<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब करीब एक महीने का समय ही रह गया है, इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने 43 समितियों का गठन किया. इनमें से नैरेटिव समिति सबसे जरूरी है जिसके तहत चुनाव जीतने के लिए कई रणनीति बनाई जा रही हैं. पहली बार दिल्ली बीजेपी द्वारा नैरेटिव सेल का गठन किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा अब तक हुए किसी भी चुनाव में पहली बार होने जा रहा है. नैरेटिव समिति की संयोजक बांसुरी स्वराज को बनाया गया है तो वहीं सदस्य के रूप में प्रदीप भंडारी, कपिल मिश्रा, राजीव बब्बर शामिल किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>BJP की ओर से किसी भी चुनाव से पहले नैरेटिव की टीम पहली बार बनाई गई है. इस टीम को तीन फेज में चलाया जा रहा है- </p>
<p style=”text-align: justify;”>Derogatory <br />Inclusive politics <br />Positive </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने चुनाव से पहले क्यों बनाई नैरेटिव समिति?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के दौरान नैरेटिव दैनिक आधार को बदलता है, जो चीज़ आज रेलेवेंट है ज़रूरी नहीं उसका कल भी महत्व रहेगा. यह टीम अपने नैरेटिव बनाने के साथ साथ दूसरी पार्टियों द्वारा बनाई जा रही धारणा का खंडन करने के लिए बनाई गई है. चुनाव को तीन खानों में बांटा गया है-</p>
<p style=”text-align: justify;”>1. पहले राउंड में ऐसी बातें बोली जा रही हैं, जिससे Larger Audience को मैसेज जाएगा. जैसे ‘जहां यमुना गंदी है वो मेरी दिल्ली नहीं’. इस फेज में यह संदेश दिया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार काम नहीं कर रही. इस फेज को निगेटिव या Derogatory बनाया गया है. <br /> <br />2. पार्टी का मेनिफेस्टो </p>
<p style=”text-align: justify;”>अक्सर घोषणापत्र बनाने से पहले इतनी मीटिंग, वैन भेजना और अभियान नहीं चलाया जाता है लेकिन नैरेटिव टीम Inclusive Politics की सोच से लोगों को जोड़ रही है. लोगों को जोड़ने के प्रयास को दिखाना भी अहम है और यही दिखाने का प्रयास इस फेज में किया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>3. नैरेटिव समिति का तीसरा फेज दिसंबर के अंत से शुरू होगा. “भाजपा आएगी तो क्या लाएगी”- यह पॉजीटिव नैरेटिव बिल्डिंग होगा. इसका उद्देश्य बीजेपी के लिए सकारात्मक नैरेटिव बनाना होगा. इस तरह से नैरेटिव बनाने को लेकर एक बड़ी एक्सरसाइज बनाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर विधानसभा में की पदयात्रा, BJP पर लगाया ये आरोप” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-delhi-assembly-election-2025-arvind-kejriwal-padyatra-badarpur-assembly-constituency-target-bjp-ann-2844207″ target=”_self”>अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर विधानसभा में की पदयात्रा, BJP पर लगाया ये आरोप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब करीब एक महीने का समय ही रह गया है, इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने 43 समितियों का गठन किया. इनमें से नैरेटिव समिति सबसे जरूरी है जिसके तहत चुनाव जीतने के लिए कई रणनीति बनाई जा रही हैं. पहली बार दिल्ली बीजेपी द्वारा नैरेटिव सेल का गठन किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा अब तक हुए किसी भी चुनाव में पहली बार होने जा रहा है. नैरेटिव समिति की संयोजक बांसुरी स्वराज को बनाया गया है तो वहीं सदस्य के रूप में प्रदीप भंडारी, कपिल मिश्रा, राजीव बब्बर शामिल किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>BJP की ओर से किसी भी चुनाव से पहले नैरेटिव की टीम पहली बार बनाई गई है. इस टीम को तीन फेज में चलाया जा रहा है- </p>
<p style=”text-align: justify;”>Derogatory <br />Inclusive politics <br />Positive </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने चुनाव से पहले क्यों बनाई नैरेटिव समिति?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के दौरान नैरेटिव दैनिक आधार को बदलता है, जो चीज़ आज रेलेवेंट है ज़रूरी नहीं उसका कल भी महत्व रहेगा. यह टीम अपने नैरेटिव बनाने के साथ साथ दूसरी पार्टियों द्वारा बनाई जा रही धारणा का खंडन करने के लिए बनाई गई है. चुनाव को तीन खानों में बांटा गया है-</p>
<p style=”text-align: justify;”>1. पहले राउंड में ऐसी बातें बोली जा रही हैं, जिससे Larger Audience को मैसेज जाएगा. जैसे ‘जहां यमुना गंदी है वो मेरी दिल्ली नहीं’. इस फेज में यह संदेश दिया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार काम नहीं कर रही. इस फेज को निगेटिव या Derogatory बनाया गया है. <br /> <br />2. पार्टी का मेनिफेस्टो </p>
<p style=”text-align: justify;”>अक्सर घोषणापत्र बनाने से पहले इतनी मीटिंग, वैन भेजना और अभियान नहीं चलाया जाता है लेकिन नैरेटिव टीम Inclusive Politics की सोच से लोगों को जोड़ रही है. लोगों को जोड़ने के प्रयास को दिखाना भी अहम है और यही दिखाने का प्रयास इस फेज में किया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>3. नैरेटिव समिति का तीसरा फेज दिसंबर के अंत से शुरू होगा. “भाजपा आएगी तो क्या लाएगी”- यह पॉजीटिव नैरेटिव बिल्डिंग होगा. इसका उद्देश्य बीजेपी के लिए सकारात्मक नैरेटिव बनाना होगा. इस तरह से नैरेटिव बनाने को लेकर एक बड़ी एक्सरसाइज बनाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर विधानसभा में की पदयात्रा, BJP पर लगाया ये आरोप” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-delhi-assembly-election-2025-arvind-kejriwal-padyatra-badarpur-assembly-constituency-target-bjp-ann-2844207″ target=”_self”>अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर विधानसभा में की पदयात्रा, BJP पर लगाया ये आरोप</a></strong></p> दिल्ली NCR पीएम मोदी ने रखी राजस्थान के ERCP प्रोजेक्ट की आधारशीला, दूर होगा 21 जिलों का जल संकट