<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के रोहिणी इलाके में न्यूज पेपर बांटने निकले एक युवक को कार ने कुचल दिया था जिस घटना में युवक की मौत हो गई थी. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन लर्निंग का छात्र था और परिवार की जरूरतें और अपने सपने पूरे करने के लिए अखबार बांटने का काम करता था. यह दुर्घटना 1 मार्च को हुई थी. घटना के एक सप्ताह के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>1 मार्च को हर दिन की तरह रिशाल सिंह सुबह-सुबह पेपर बांटने निकला था. वह साइकिल पर सवार था. पीछे से एक कार आई और उसे टक्कर मार दी. रिशाल के घायल होने पर कार सवार उसकी मदद के लिए भी नहीं रुके और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने रिशाल को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घायल रिशाल को सड़क पर छोड़कर भागे आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि आरोपी जब तक में सबूत मिटाते पुलिस उन तक पहुंच गई और उन्हें अपनी पकड़ में ले लिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में पंकज गुप्ता (40) और उनका भतीजा सौरभ गुप्ता (26) गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पंकज और सौरभ 1 मार्च की सुबह कश्मीरी गेट के एक मंदिर से लौट रहे थे. सौरभ कार चला रहा था और कार की स्पीड बहुत तेज थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केएन काटजू मार्ग पर रिशाल की साइकिल को सौरभ की कार ने टक्कर मार दी. रिशाल की साइकिल कार के अंदर घिसटती गई. वह कार की बोनट पर गिरा. लेकिन दोनों आरोपियों ने उसे उसी हालत में सड़क पर छोड़ दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सबूत मिटाने गैराज भेजी थी कार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे की मदद से फुटेज निकाला. घटनाक्रम को जोड़ने के बाद पुलिस ने कार को हरियाणा के पानीपत के गैराज से निकाला. जांच में पता चला कि नीले रंग की हुंडई वेन्यू कार का विंडशिल्ड और बोनट टूट गया है. आरोपी सबूत को मिटाने के लिए कार को ठीक करा रहे थे. वे ऐसा कुछ कर पाते पुलिस ने कार को जब्त कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रिशाल उत्तर -पश्चिम दिल्ली के बुध विहार में रहता था. वह पांच भाई-बहन हैं. उसकी तीन बहनों की शादी हो गई है जबकि एक छोटा भाई है जो आठवीं में पढ़ता है. उसके पिता बर्तन की फैक्ट्री में काम करते हैं. रिशाल पेपर बांटकर हर महीने 10 हजार रुपये कमा लेता था. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/hKPTLUvWj00?si=JcIVEVjgaXEr9jrw” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”सौरभ भारद्वाज का BJP पर तंज, कहा- ‘होली के दिन बनेगी एक और कमेटी या गरीबों को…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bharadwaj-taunts-cm-rekha-gupta-form-another-committee-on-holi-poor-get-cylinders-2900349″ target=”_self”>सौरभ भारद्वाज का BJP पर तंज, कहा- ‘होली के दिन बनेगी एक और कमेटी या गरीबों को…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के रोहिणी इलाके में न्यूज पेपर बांटने निकले एक युवक को कार ने कुचल दिया था जिस घटना में युवक की मौत हो गई थी. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन लर्निंग का छात्र था और परिवार की जरूरतें और अपने सपने पूरे करने के लिए अखबार बांटने का काम करता था. यह दुर्घटना 1 मार्च को हुई थी. घटना के एक सप्ताह के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>1 मार्च को हर दिन की तरह रिशाल सिंह सुबह-सुबह पेपर बांटने निकला था. वह साइकिल पर सवार था. पीछे से एक कार आई और उसे टक्कर मार दी. रिशाल के घायल होने पर कार सवार उसकी मदद के लिए भी नहीं रुके और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने रिशाल को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घायल रिशाल को सड़क पर छोड़कर भागे आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि आरोपी जब तक में सबूत मिटाते पुलिस उन तक पहुंच गई और उन्हें अपनी पकड़ में ले लिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में पंकज गुप्ता (40) और उनका भतीजा सौरभ गुप्ता (26) गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पंकज और सौरभ 1 मार्च की सुबह कश्मीरी गेट के एक मंदिर से लौट रहे थे. सौरभ कार चला रहा था और कार की स्पीड बहुत तेज थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केएन काटजू मार्ग पर रिशाल की साइकिल को सौरभ की कार ने टक्कर मार दी. रिशाल की साइकिल कार के अंदर घिसटती गई. वह कार की बोनट पर गिरा. लेकिन दोनों आरोपियों ने उसे उसी हालत में सड़क पर छोड़ दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सबूत मिटाने गैराज भेजी थी कार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे की मदद से फुटेज निकाला. घटनाक्रम को जोड़ने के बाद पुलिस ने कार को हरियाणा के पानीपत के गैराज से निकाला. जांच में पता चला कि नीले रंग की हुंडई वेन्यू कार का विंडशिल्ड और बोनट टूट गया है. आरोपी सबूत को मिटाने के लिए कार को ठीक करा रहे थे. वे ऐसा कुछ कर पाते पुलिस ने कार को जब्त कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रिशाल उत्तर -पश्चिम दिल्ली के बुध विहार में रहता था. वह पांच भाई-बहन हैं. उसकी तीन बहनों की शादी हो गई है जबकि एक छोटा भाई है जो आठवीं में पढ़ता है. उसके पिता बर्तन की फैक्ट्री में काम करते हैं. रिशाल पेपर बांटकर हर महीने 10 हजार रुपये कमा लेता था. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/hKPTLUvWj00?si=JcIVEVjgaXEr9jrw” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”सौरभ भारद्वाज का BJP पर तंज, कहा- ‘होली के दिन बनेगी एक और कमेटी या गरीबों को…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bharadwaj-taunts-cm-rekha-gupta-form-another-committee-on-holi-poor-get-cylinders-2900349″ target=”_self”>सौरभ भारद्वाज का BJP पर तंज, कहा- ‘होली के दिन बनेगी एक और कमेटी या गरीबों को…'</a></strong></p> दिल्ली NCR नशे में खोया सुध, BMW से उतरकर बीच सड़क करने लगा पेशाब, Video Viral होने पर खुद किया सरेंडर
दिल्ली: DU छात्र को टक्कर मारकर हुए थे फरार, सबूत मिटाने का लगाया जुगाड़, गिरफ्त में चाचा-भतीजा
