<p>दिल्ली-NCR से GRAP-3 हटा, एयर क्वालिटी में सुधार के बाद लिया गया फैसला</p> <p>दिल्ली-NCR से GRAP-3 हटा, एयर क्वालिटी में सुधार के बाद लिया गया फैसला</p> दिल्ली NCR Mahakumbha 2025: महाकुंभ में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था, आगजनी से निपटने के लिए होंगे ये इंतजाम
Related Posts
गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स?
गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स? <p style=”text-align: justify;”><strong>Gurugram Toll Tax Rates Increase:</strong> एक अप्रैल से लागू होने वाली टोल टैक्स दरों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब चुनाव हो गए हैं और नई दरें लागू होने जा रही हैं. हालांकि लोकसभा के चुनावों की मतगणना तक नहीं हुई है और सरकार ने टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी करके लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है. सोमवार से नई दरें लागू होंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल टैक्स की बढ़ी दरों की बात करें तो मुंबई एक्सप्रेस-वे से सोहना की तरफ सबसे महंगा सफर होगा. अभी तक कार से एक तरफ के 125 रुपये लिए जाते हैं. इसी तरह मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करना करने के लिए 125 रुपये में इस एक्सप्रेस-वे का टोल भी जोड़ा जाएगा. अलग-अलग दूरी के हिसाब से टोल रेट निर्धारित किया गया. गुरुग्राम-जयपुर हाइवे संख्या-48 पर खेडक़ी दौला टोल पर कार सवार को पहले से पांच रुपये अधिक देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घामड़ोज टोल प्लाजा की स्थिति</strong><br /><strong>वाहन </strong> <strong>पुरानी दर </strong> <strong>नई दर</strong><br />कार, जीप-वैन (एकतरफा) पुरानी दर – 115 रुपये , नई दर- 125</p>
<p style=”text-align: justify;”>दो तरफ की पुरानी दर- 175 नई दर-190</p>
<p style=”text-align: justify;”>हल्के वाणिज्यिक वाहन पुरानी दर- 190 नई दर- 205</p>
<p style=”text-align: justify;”>मासिक पास (50 यात्रा) पुरानी दर- 3915 नई दर- 4220</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>खेडक़ी दौला टोल प्लाजा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वाहन मौजूदा टोल रेट नई द</strong>र<br />कार, जीप 80 85</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हल्के वाणिज्यिक वाहन 120 </strong><br />बस, ट्रक 245 250</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईजीआई एयरपोर्ट टोल दरें</strong><br /><strong>(वाहन ) </strong> <strong>(पहले)</strong> <strong> (अब)</strong><br />कार, जीप पहले- 20 अब-25<br />हल्के वाणिज्यिक वाहन पहले- 30 अब-35<br />बस, ट्रक पहले- 70 अब- 75</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें</strong><br />वाहन कहां से कहां तक पुराना टोल अब<br />कार, जीप अलीपुर-हिलालपुर खलीलपुर पुराना टोल-90 रुपये अब- 95</p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल टैक्स की बढ़ाई गई दरों पर NHAI के अधिकारी आकाश पाढ़ी ने बताया कि हर वर्ष 1 अप्रैल से टोल की नई दरें लागू कर दी जाती है, लेकिन इस बार <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के चलते कुछ दिन के लिए रेट की दरों को स्थगित कर दिया गया था लेकिन आप चुनाव हो चुके हैं तो कल से टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”<p style=” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-exit-poll-2024-lok-sabha-election-exit-poll-result-bjp-shiromani-akali-dal-sukhbir-singh-badal-sunil-jakhar-2705441″>BJP के लिए अभी भी पंजाब को पार पाना मुश्किल, 27 साल बाद SAD का साथ छोड़कर लड़ा चुनाव, नहीं मिला फायदा</a></strong></p>
Bihar News: गोपालगंज में टोल प्लाजा पर विवाद में मारपीट, आरजेडी नेता समेत 20 पर FIR
Bihar News: गोपालगंज में टोल प्लाजा पर विवाद में मारपीट, आरजेडी नेता समेत 20 पर FIR <p style=”text-align: justify;”><strong>Fight Over Passing Vehicle At Toll Plaza:</strong> गोपालगंज-सीवान एनएच-531 पर वृंदावन गांव के पास बने टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात में वाहन का टोल वसूलने के विवाद में झड़प हो गई. झड़प के बीच आरजेडी नेता रंजीत यादव समेत उनके गुर्गें मौके पर पहुंचे और संवेदक समेत कर्मियों के साथ मारपीट की. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टोल प्लाजा के पास मची अफरा-तफरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इस मामले में संवेदक दीपक कुमार सिंह के बयान पर पूर्व प्रखंड प्रमुख के बेटे और आरजेडी नेता रंजीत यादव समेत 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, घटना के दौरान काफी देर तक टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी मची रही. हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एनएच-531 पर बने टोल प्लाजा पर संवेदक के रूप में कार्यरत हैं. शुक्रवार की देर शाम वे अपने टोल प्लाजा पर बैठे हुए थे. इसी दौरान टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति पिकअप लेकर आया. जिससे टोल टैक्स की मांग की गई. जिस पर चालक ने पिकअप वाहन को गोपालगंज डीएसपी का बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जांच में किसी दूसरे व्यक्ति का नाम आने पर उसने बताया कि यह गाड़ी आरजेडी नेता रंजीत यादव की है. अभी बात चल ही रही थी. इसी दौरान दो और चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ पहुंचे आरजेडी नेता ने संवेदक की थप्पड़ जड़ते हुए उसकी पिटाई कर दी. संवेदक ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने धमकी दी कि थावे में सरकार किसी की भी हो चलती हमारी चलेगी. मेरे नाम से गुजरने वाले किसी भी वाहन का टोल टैक्स नहीं लगेगा. यदि किसी ने टोल टैक्स मांगा तो उसका हाथ-पैर तोड़कर उसे घर भेज दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरी घटना सीसीटीवी में कैद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में पीड़ित संवेदक दीपक कुमार सिंह के आवेदन पर थावे प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख के बेटे सह आरजेडी नेता रंजीत यादव, राजू यादव और 20 अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपित नेता रंजीत यादव ने एक माह में कई वाहन का बिना टोल टैक्स जमा किए ही वाहन पार कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-young-man-attacked-on-union-minister-giriraj-singh-during-public-hearing-in-balia-begusarai-ann-2773361″>Bihar News: बेगूसराय में जनता दरबार के दौरान युवक ने किया गिरिराज सिंह पर हमला, पुलिस ने लिया ये एक्शन</a></strong></p>
उद्धव ठाकरे ने जीशान सिद्दीकी की सीट पर भी उतारा उम्मीदवार, पढ़ें लिस्ट की 10 बड़ी बातें
उद्धव ठाकरे ने जीशान सिद्दीकी की सीट पर भी उतारा उम्मीदवार, पढ़ें लिस्ट की 10 बड़ी बातें <p style=”text-align: justify;”><strong>Shiv Sena UBT List:</strong> महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य की 65 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बुधवार (23 अक्टूबर) को पहली लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है. वो वर्ली सीट से फिर से मैदान में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना (यूबीटी) की लिस्ट की 10 बड़ी बातें</strong></p>
<ol>
<li style=”text-align: justify;”>आदित्य ठाकरे को फिर से वर्ली से टिकट दिया गया है. वो ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जिन्होंने चुनावी राजनीति में कदम रखा था.</li>
<li style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे ने वांद्रे पूर्व से बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान सिद्दीकी के खिलाफ वरुण देसाई को टिकट दिया है. वरुण देसाई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जीशान सिद्दीकी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन अब वो अजित पवार गुट में शामिल हो चुके हैं. 12 अक्टूबर को उनके पिता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.</li>
<li style=”text-align: justify;”>सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से केदार दिघे को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. केदार दिघे शिवसेना के दिवंगत कद्दावर नेता आनंद दिघे के भतीजे हैं.</li>
<li style=”text-align: justify;”>मुंबई की 13 सीटों पर उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार दिए हैं. यहां विधानसभा की कुल 36 सीटे हैं.</li>
<li style=”text-align: justify;”>परंडा सीट से तानाजी सावंत के खिलाफ राहुल ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. जब शिवसेना में बगावत हुई थी तो तानाजी एकनाथ शिंदे के गुट में चले गए थे.</li>
<li style=”text-align: justify;”>मराठवाला की सात सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. शिंदे के करीबी संजय शिरसाट के खिलाफ संभाजीनगर पश्चिम सीट से राजू शिंदे को मैदान में उतारा गया है. </li>
<li style=”text-align: justify;”>इस लिस्ट में माहिम सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. माहिम सीट से एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. माहिम से उद्धव ठाकरे ने महेश सावंत को टिकट दिया है.</li>
<li style=”text-align: justify;”>पहली लिस्ट में 14 मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने भरोसा जताया है.</li>
<li style=”text-align: justify;”>ठाणे से राजन विचारे को मैदान में उतारा गया है. ये इलाका सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> का गढ़ माना जाता है.</li>
<li style=”text-align: justify;”>पहली लिस्ट में कुछ बदलाव होगा. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कुछ पहली लिस्ट में कुछ गड़बड़ी है, जिसमें सुधार किया जाएगा.</li>
</ol>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि एमवीए में सीट शेयरिंग के समझौते के तहत उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार के बीच 270 सीटों पर सहमति बन गई है. 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के बीच बांटी जाएंगी, जिसमें सपा, आप और लेफ्ट जैसे दल शामिल होंगे. 270 में से 85-85 सीटें (255) तीनों दलों के बीच बांटी गई हैं. बची हुई 15 सीटों पर आगे चर्चा होगी.</p>