देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण बढ़ने के बाद पर्यटकों को पहाड़ों की रानी शिमला की ताजी हवा खूब रास आ रही है। दीवाली के बाद दिल्ली सहित उसके आस पास के शहरों में हवा बहुत जहरीली हो गई है। जिसके कारण लोग शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है, यहां मौसम सुहावना बना हुआ है। ऐसे में यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। अमेरिका के मेलबर्न में सेटल दिल्ली के रजत का कहना है कि दिल्ली व शिमला की हवा में बहुत फर्क है। वह खुद अस्थमा के पैशेंट हैं, दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लेकिन शिमला में हवा पूरी तरह साफ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दीवाली के बाद जिस तरह प्रदूषण बढ़ा है, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमें निर्णय होंगे। गुरुग्राम में कोहरा ही कोहरा वहीं, गुरुग्राम के रहने वाले संदीप कौशिक का कहना है कि, गुरुग्राम व शिमला के पॉल्यूशन में जमीन आसमान का फर्क है। गुरुग्राम में हाल यह है कि 10 मीटर के बाद कुछ दिखाई नहीं देता, कोहरा ही कोहरा नजर आता है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। लेकिन शिमला में एंट्री करते ही इंसान को फर्क महसूस होता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में तापमान अभी भी 30 के पार है जबकि शिमला में में 15 के आस पास है। जिसके कारण काफी राहत है। शिमला के होटल कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दीवाली व उसके बाद वीकेंड के सीजन में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं। कुकरेजा ने बताया कि इस सप्ताह 60% से ज्यादा होटलों में ऑक्यूपेंसी रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन दीवाली के बाद बढ़ा है, ऐसे में आगामी दिनों में पर्यटक हिमाचल का रुख करेंगे और कारोबार बढ़ेगा। देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण बढ़ने के बाद पर्यटकों को पहाड़ों की रानी शिमला की ताजी हवा खूब रास आ रही है। दीवाली के बाद दिल्ली सहित उसके आस पास के शहरों में हवा बहुत जहरीली हो गई है। जिसके कारण लोग शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है, यहां मौसम सुहावना बना हुआ है। ऐसे में यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। अमेरिका के मेलबर्न में सेटल दिल्ली के रजत का कहना है कि दिल्ली व शिमला की हवा में बहुत फर्क है। वह खुद अस्थमा के पैशेंट हैं, दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लेकिन शिमला में हवा पूरी तरह साफ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दीवाली के बाद जिस तरह प्रदूषण बढ़ा है, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमें निर्णय होंगे। गुरुग्राम में कोहरा ही कोहरा वहीं, गुरुग्राम के रहने वाले संदीप कौशिक का कहना है कि, गुरुग्राम व शिमला के पॉल्यूशन में जमीन आसमान का फर्क है। गुरुग्राम में हाल यह है कि 10 मीटर के बाद कुछ दिखाई नहीं देता, कोहरा ही कोहरा नजर आता है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। लेकिन शिमला में एंट्री करते ही इंसान को फर्क महसूस होता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में तापमान अभी भी 30 के पार है जबकि शिमला में में 15 के आस पास है। जिसके कारण काफी राहत है। शिमला के होटल कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दीवाली व उसके बाद वीकेंड के सीजन में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं। कुकरेजा ने बताया कि इस सप्ताह 60% से ज्यादा होटलों में ऑक्यूपेंसी रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन दीवाली के बाद बढ़ा है, ऐसे में आगामी दिनों में पर्यटक हिमाचल का रुख करेंगे और कारोबार बढ़ेगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल हाईकोर्ट से सरकार को राहत:घाटे में चल रहे 9 होटलों को 31 मार्च तक खुले रहने का आदेश; सरकार ने दायर की थी याचिका
हिमाचल हाईकोर्ट से सरकार को राहत:घाटे में चल रहे 9 होटलों को 31 मार्च तक खुले रहने का आदेश; सरकार ने दायर की थी याचिका हिमाचल हाईकोर्ट से प्रदेश सरकार और हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) को मिली बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार के आग्रह पर हाईकोर्ट ने पर्यटन निगम के 9 होटलों को 31 मार्च 2025 तक खुला रखने के दिए आदेश पारित किए है। कोर्ट ने बीते शुक्रवार को 18 होटलों को 25 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए थे। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की बैंच ने शुक्रवार को होटल चायल, चंद्रभागा केलांग, खज्जियार, मेघदूत, लॉग होटल मनाली, कुंजम, भागसू, कैसल नागर और धौलाधार की खुले रखने की इजाजत दे दी है। इस दाैरान कोर्ट ने 18 में से 9 होटलों को 31 मार्च तक खुला रखने की इजाजत दे दी है। बता दें कि हाईकोर्ट ने HPTDC के पेंशनर की याचिका पर सुनवाई करते हुए घाटे में चल रहे 18 होटलों को 25 नवंबर तक बंद करने को कहा था। HPTDC के MD को इन होटलों को बंद करने संबंधी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेशों में संशोधन का आग्रह किया था, इस पर आज फिर से सुनवाई हुई। कोर्ट ने बताया था सफेद हाथी कोर्ट ने घाटे में चल रहे इन होटलों को सफेद हाथी बताते हुए कहा, ऐसा करना इसलिए जरूरी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन निगम इनके रखरखाव में सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी न करें। ये होटल राज्य पर बोझ हैं। कोर्ट ने कहा, निगम अपनी संपत्तियों का उपयोग लाभ कमाने के लिए नहीं कर पाया है। इन संपत्तियों का संचालन जारी रखना राज्य के खजाने पर बोझ के अलावा और कुछ नहीं है और न्यायालय इस तथ्य का न्यायिक संज्ञान ले सकता है कि राज्य सरकार अदालत के समक्ष आए वित्त से जुड़े मामलों में दिन प्रतिदिन वित्तीय संकट की बात कहती रहती है। प्रदेश में HPTDC के 56 होटल प्रदेश में HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे है। मगर ज्यादातर होटल कई सालों से घाटे में है। इससे निगम अपने कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर को पेंशन नहीं दे पा रहा। पेंशनर के सेवा लाभ का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है।
हरियाणा में कल तेज बारिश की चेतावनी:हिमाचल-पंजाब में मानसून की एंट्री; लुधियाना में बारिश में करंट लगने से 3 की मौत
हरियाणा में कल तेज बारिश की चेतावनी:हिमाचल-पंजाब में मानसून की एंट्री; लुधियाना में बारिश में करंट लगने से 3 की मौत हरियाणा और पंजाब में गुरुवार को मानसून की एंट्री हो गई है। मानसून उत्तराखंड से होता हुए सिरमौर जिले से हिमाचल में दाखिल हुआ। इसके बाद हिमाचल को कवर करते हुए पठानकोट के रास्ते पंजाब में एंट्री कर गया। मौसम विभाग के अनुसार, कल तक मानसून हरियाणा और चंडीगढ़ में भी एंट्री कर सकता है। 3 जुलाई तक यह पूरे इलाके को कवर कर लेगा। कल दोनों जगह तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश सिर्फ सिरसा जिले में देखने को मिली। विभाग ने 28 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है। बीते 24 घंटे में अंबाला में 0.4, हिसार में 0.8, करनाल में 1, भिवानी में 11.5, गुरुग्राम में 7.5, जींद में 16, पानीपत में 0.5, रेवाड़ी में 34.5 और सोनीपत में 5.5 MM बारिश दर्ज की गई है। उधर, गुरुवार को लुधियाना में बारिश में करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरि करतार कॉलोनी निवासी मीनू मल्होत्रा (45), विजय नगर निवासी सुनील कुमार (45) और चौड़ा बाजार निवासी दिव्यांश (8) के रूप में हुई है। मीनू घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान घर में पानी भर गया और फ्रिज से करंट लगाकर उसकी मौत हो गई। सुनील अपनी दुकान का शटर उठा रहा था। तभी बारिश में बिजली की तार टूट कर शटर पर गिर गई और उसे करंट लग गया। दिव्यांश सुबह दुकान से पनीर खरीदने के लिए गया था। रास्ते में बिजली के खंभे की चपेट में आकर उसे करंट लग गया। पंजाब के सभी जिलों में मौसम खराब पंजाब के सभी जिलों में भी मौसम खराब है। यहां मुक्तसर, लुधियाना और नवांशहर में आज सुबह तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर जलभराव भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार सुबह से शाम साढ़े 5 बजे तक लुधियाना में 11, पटियाला में 6, फरीदकोट में 6, फतेहगढ़ साहिब में 0.5, संगरूर में 7.5, एसबीएस नगर में 7 MM बारिश हुई है। हिमाचल के 7 जिलों में बारिश उधर, हिमाचल में पहाड़ों पर बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें अधिक ऊंचाई वाले, लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। गुरुवार को ऊना, शिमला, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर जिले में बारिश हुई। पंजाब में बारिश और जलभराव के PHOTOS… जानें, क्या है मानसून की स्थिति
अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। इससे राजस्थान के कुछ और जिलों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष भाग, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब के उत्तरी हिस्से और हरियाणा के उत्तरी हिस्से में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल है।
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला के पति को किया अगवा:भोपाल में बेसबॉल बैट से पीटा, बात बंद करने पर की वारदात, 6 गिरफ्तार
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला के पति को किया अगवा:भोपाल में बेसबॉल बैट से पीटा, बात बंद करने पर की वारदात, 6 गिरफ्तार भोपाल में 6 दिसंबर को युवक का अपहरण उसकी पत्नी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी और उसके 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोलार के सर्वधर्म इलाके की है। दोपहर के समय हेमराज परते सैलून से शेव कराकर बाहर निकला था, तभी आरोपी उसे अर्टिगा कार (एमपी07-जेडएम-5735) में डालकर ले गए थे। डीसीपी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, ‘हेमराज की पत्नी पिंकी की ब्यावरा (राजगढ़) के रहने वाले गोलू पूर्विया से इंस्टा पर दोस्ती थी। दोनों बात करते थे। पिंकी ने जब बात करना बंद कर दिया, तो गोलू ने उसे पति को अगवा कर लेने धमकी दी थी।’ अर्टिगा से अपहरण, ब्यावरा में बदली कार
डीसीपी ने बताया, ‘6 दिसंबर को हेमराज के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो अर्टिगा कार ब्यावरा की ओर जाती दिखी। इसकी जानकारी ब्यावरा पुलिस को दी गई। वहां की पुलिस ने राजगढ़ चौराहे पर इस कार को रोक लिया। कार में ड्राइवर बृजमोहन लोधा और सतीश सोंधिया मिले। इन्होंने बताया कि हेमराज को गोलू, उसके साथी सत्या गुर्जर, रवि सोंधिया, अरुण सेन, घनश्याम लोधी, राहुल गुर्जर ले गए हैं। ब्यावरा से वे दूसरी कार (स्विफ्ट डिजायर) से निकल चुके हैं। इन सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल दोनों कारें भी जब्त की गई हैं।’ महिला पर साथ रहने का दबाव डालने का प्लान था
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सब कुछ गोलू के कहने पर किया था। प्लानिंग थी कि हेमराज को बंधक बनाकर वीडियो कॉल पर पिंकी को दिखाया जाता। इसके बाद पति को छोड़ने के बदले उस पर गोली के साथ रहने के लिए दबाव बनाया जाता। इससे पहले ही पुलिस एक्टिव हो गई। लगातार दबिश से घबराकर उन्होंने 6 दिसंबर की की शाम को ही हेमराज को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। हत्याकांड में फरार चल रहा था हेमराज
दो साल पहले बागसेवनिया में होलिका दहन के दौरान हुए विवाद में युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में हेमराज आरोपी था, तब से ही फरार चल रहा था।