दुष्यंत को नौटंकीबाज बताए जाने पर भड़की नैना चौटाला ​​​​​​​:बीरेंद्र सिंह को बताया ड्रामेबाज, बोलीं- उन्हें टहनियां बदलने का शौक है

दुष्यंत को नौटंकीबाज बताए जाने पर भड़की नैना चौटाला ​​​​​​​:बीरेंद्र सिंह को बताया ड्रामेबाज, बोलीं- उन्हें टहनियां बदलने का शौक है

बीरेंद्र सिंह एवं दुष्यंत चौटाला परिवार में आपस में जुबानी जंग जारी है। मंगलवार सुबह बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को नौटंकी बाज बताया गया, तो शाम को उचाना हलके के गांव में नैना चौटाला इस बयान पर भड़क गई। उन्होंने बीरेंद्र सिंह को ड्रामेबाज कहते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह को टहनियां बदलने का शौक है। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला तो शायद नौटंकीबाज नहीं है पर चौधरी बिरेन्द्र सिंह बहुत बड़े ड्रामेबाज हैं। उनको टहनियां बदलने का बहुत ज्यादा शौक है। पहले कांग्रेस में माल खाया फिर वहां से थोड़ी दुकान बंद हुई, तो बीजेपी के साथ जा मिले फिर वहीं माल खाया। बेटा एमपी बन गए। वहां से लगा कि अब थोड़ी दुकान बंद होने वाली है। अब दोबारा कांग्रेस की झोली में जाकर बैठ गए। बीरेन्द्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए नैना ने कहा उन्होंने जो महिलाओं के लिए अपशब्द बोले हैं। 5 तारीख को जब महिलाएं वोट डालेंगी, तब हर महिला शक्ति से कहूंगी कि जिस व्यक्ति ने हमें बांझ कहा है, उस व्यक्ति को वोट की चोट से मारना। तब उनको पता चलेगा कि बांझ क्या होता है और जननी क्या होता है। भाजपा के इशारे पर चल रहे भूपेंद्र हुड्डा भूपेंद्र हुड्डा के वोट काटू पार्टी के बयान पर नैना चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा खुद भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं। वह अपनी सफाई दे रहे हैं कि ताकि मैं बोलता रहूं । वह तो खुद बीजेपी से पूछ पूछ कर काम रहे हैं कि मुझे कहां उम्मीदवार खड़े करने चाहिए और कहां क्या करना चाहिए। पूरे तरीके से भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के लिए चल रही दौड़ के बयान पर बोलते हुए कहा कि इन्होंने कुमारी शैलजा को तो घर बैठा दिया। बहुत टाइम से वह बाहर नहीं निकल रहीं। सबसे ज्यादा तकलीफ इस चीज की है कि एक महिला के लिए मैं तो कहना चाहूंगी कि पूरे समाज को एक साथ हो जाना चाहिए, इसके लिए जो अपशब्द कांग्रेस के व्यक्ति ने कुमारी शैलजा के लिए बोले हैं। बीरेंद्र सिंह एवं दुष्यंत चौटाला परिवार में आपस में जुबानी जंग जारी है। मंगलवार सुबह बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को नौटंकी बाज बताया गया, तो शाम को उचाना हलके के गांव में नैना चौटाला इस बयान पर भड़क गई। उन्होंने बीरेंद्र सिंह को ड्रामेबाज कहते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह को टहनियां बदलने का शौक है। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला तो शायद नौटंकीबाज नहीं है पर चौधरी बिरेन्द्र सिंह बहुत बड़े ड्रामेबाज हैं। उनको टहनियां बदलने का बहुत ज्यादा शौक है। पहले कांग्रेस में माल खाया फिर वहां से थोड़ी दुकान बंद हुई, तो बीजेपी के साथ जा मिले फिर वहीं माल खाया। बेटा एमपी बन गए। वहां से लगा कि अब थोड़ी दुकान बंद होने वाली है। अब दोबारा कांग्रेस की झोली में जाकर बैठ गए। बीरेन्द्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए नैना ने कहा उन्होंने जो महिलाओं के लिए अपशब्द बोले हैं। 5 तारीख को जब महिलाएं वोट डालेंगी, तब हर महिला शक्ति से कहूंगी कि जिस व्यक्ति ने हमें बांझ कहा है, उस व्यक्ति को वोट की चोट से मारना। तब उनको पता चलेगा कि बांझ क्या होता है और जननी क्या होता है। भाजपा के इशारे पर चल रहे भूपेंद्र हुड्डा भूपेंद्र हुड्डा के वोट काटू पार्टी के बयान पर नैना चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा खुद भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं। वह अपनी सफाई दे रहे हैं कि ताकि मैं बोलता रहूं । वह तो खुद बीजेपी से पूछ पूछ कर काम रहे हैं कि मुझे कहां उम्मीदवार खड़े करने चाहिए और कहां क्या करना चाहिए। पूरे तरीके से भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के लिए चल रही दौड़ के बयान पर बोलते हुए कहा कि इन्होंने कुमारी शैलजा को तो घर बैठा दिया। बहुत टाइम से वह बाहर नहीं निकल रहीं। सबसे ज्यादा तकलीफ इस चीज की है कि एक महिला के लिए मैं तो कहना चाहूंगी कि पूरे समाज को एक साथ हो जाना चाहिए, इसके लिए जो अपशब्द कांग्रेस के व्यक्ति ने कुमारी शैलजा के लिए बोले हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर