<p>महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.</p> <p>महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.</p> महाराष्ट्र ‘अगर देवेंद्र फडणवीस को CM…’, विधायक दल की बैठक से पहले BJP MLA का बड़ा बयान
Related Posts
Tamil Nadu: AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar ‘absconding’ in Rs 100 crore land grab case
Tamil Nadu: AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar ‘absconding’ in Rs 100 crore land grab case Prakash, a businessman from Karur, had filed a complaint that AIADMK former minister MR Vijayabaskar had seized 22 acres of land worth Rs 100 crore through fake documents.
कुल्लू में पांच कारों में लगी आग:पार्किंग ग्राउंड में खड़ी थी, आधी रात के बाद भड़की आग, एक वाहन भी चपेट में
कुल्लू में पांच कारों में लगी आग:पार्किंग ग्राउंड में खड़ी थी, आधी रात के बाद भड़की आग, एक वाहन भी चपेट में हिमाचल के कुल्लू से करीब 1 किलोमीटर दूर गांधीनगर नाला में आज तड़के करीब तीन बजे पांच कारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से पांचों कार जलकर राख हो गई, जबकि एक कार को आंशिक नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे गांधीनगर नाला के नजदीक एक पार्क में खड़ी कारों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे। घटना में पांच वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ये वाहन जले घटना में एचपी 34 ई-7281 क्रेटा, एचपी 58-6923 योन, एचपी 56-1913 आल्टो, एचपी 34 डी 5336 वैनों, एचपी -56-4259आई-20, एचपी-66ए 1111 जले हैं। जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। 20 लाख से अधिक का नुकसान उधर, इस घटना में जले वाहनों के नुकसान का आंकलन दमकल विभाग ने किया है। दमकल विभाग ने 20 लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। दमकल विभाग के अनुसार एक क्रेटा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जबकि पांच वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है।
अब ‘प्रगति यात्रा’ पर बवाल! कांग्रेस बोली- ‘नीतीश कुमार डर गए’, रोहिणी आचार्य ने भी लपेटा
अब ‘प्रगति यात्रा’ पर बवाल! कांग्रेस बोली- ‘नीतीश कुमार डर गए’, रोहिणी आचार्य ने भी लपेटा <p style=”text-align: justify;”><strong>Nitish Kumar Pragati Yatra:</strong> बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे. यह उनका पहला चरण होगा. उनकी इस यात्रा को लेकर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के नेता हमलावर हैं. अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बुधवार (18 दिसंबर) को हमला बोला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’यात्रा का अगला नाम विपत्ति यात्रा ना हो जाए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, “पहले महिला संवाद यात्रा , फिर समाज सुधार यात्रा और अब प्रगति यात्रा. यात्रा एक मगर नाम में फेरबदल अनेक. नाम तय करने में अनिश्चितता से ही मानसिक अस्थिरता जाहिर होती है. कहीं ऐसा न हो कि यात्रा का अगला नाम “विपत्ति यात्रा” हो जाए!!”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि ‘महिला संवाद यात्रा’ के नाम पर नीतीश कुमार डर गए हैं. अब बिहार की दुर्गति कर वे प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. 20 सालों में नीतीश कुमार ने दुर्गति तो इतनी की है कि अब महिला संवाद के नाम पर भी डर लग गया है. आपने ही महिला संवाद नाम दिया था. 225 करोड़ रुपये खर्च होने वाले थे. अब प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. इसका मतलब है कि सचमुच आपकी मति भ्रष्ट हो गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार के दुर्गति की प्रगति देखने निकलेंगे नीतीश कुमार जी l <a href=”https://t.co/MEPZBQolAV”>pic.twitter.com/MEPZBQolAV</a></p>
— Rajesh Rathorre (@RajeshRathorre1) <a href=”https://twitter.com/RajeshRathorre1/status/1869219028767793497?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दुर्गति की प्रगति देखने जा रहे नीतीश कुमार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश राठौर ने कहा कि बार-बार अपने ही कार्यक्रम का नाम बदलते हैं तब जब सबको पता है कि आपने बिहार की दुर्गति कर रखी है. छात्रों की दुर्गति, नौजवानों की दुर्गति, पिछड़ों की दुर्गति, किसानों की दुर्गति और निर्माण कार्य का तो आपने ऐसा बंटाधार किया है कि पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो जाता है. पुल बनने से पहले ही ध्वस्त हो जाता है. यानी कि दुर्गति की आप प्रगति देखने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कांग्रेस और आरजेडी का कहना है कि ‘महिला संवाद यात्रा’ का नाम बदला गया है जबकि जेडीयू की ओर से इसे खारिज कर दिया गया है. कहा गया है कि नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद कार्यक्रम में जाने वाले थे, लेकिन यह यात्रा अब जनवरी में होगी. महिला संवाद कार्यक्रम पूरी तरह से अलग है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ambedkar-ambedkar-ambedkar-it-has-become-fashion-tejashwi-yadav-attacks-on-amit-shah-2844532″>’आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… एक फैशन हो गया है’, अमित शाह के इस बयान पर भड़के तेजस्वी यादव</a></strong></p>