देश में सामाजिक समरसता से बदलाव लाएगा संघ:RSS की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बोले- समाज को संगठित होने की जरूरत

देश में सामाजिक समरसता से बदलाव लाएगा संघ:RSS की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बोले- समाज को संगठित होने की जरूरत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस बार मथुरा में होगी। यह गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र पर 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित होगी। बुधवार को संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील जी आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- हर साल दिवाली से पहले इन्हीं दिनों में इस बैठक का आयोजन होता आया है। उन्होंने कहा- संघ समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। आज समाज को संगठित और सशक्त होने की जरूरत है। उन्होंने नागरिक कर्तव्य के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग और कुटुंब प्रबोधन जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इसमें विजयादशमी पर सर संघ चालक द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण विचारों और उद्बोधन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मार्च 2024 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तय की गई वार्षिक योजनाओं की समीक्षा होगी। संघ कार्य के विस्तार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में खासतौर पर संघ शताब्दी वर्ष से संबंधित लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूरा करने पर विमर्श होगा। अगले वर्ष संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अब तक किए गए कामों की समीक्षा होगी। शताब्दी वर्ष में व्यापक संपर्क, साहित्य वितरण और कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी। बच्चों पर इंटरनेट के असर पर चर्चा होगी
इस बार विजयादशमी पर सरसंघचालक मोहन भागवत जी ने इंटरनेट के समाज और बालक वर्ग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की ओर ध्यान दिलाया था। इस पर भी बैठक में व्यापक चर्चा होगी। साथ ही, पंच परिवर्तन को समाज में लेकर जाने पर विचार किया जाएगा। ये पंच परिवर्तन हैं… 46 प्रांत के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे बैठक में संघ के 46 प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक हिस्सा लेंगे। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस बार मथुरा में होगी। यह गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र पर 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित होगी। बुधवार को संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील जी आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- हर साल दिवाली से पहले इन्हीं दिनों में इस बैठक का आयोजन होता आया है। उन्होंने कहा- संघ समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। आज समाज को संगठित और सशक्त होने की जरूरत है। उन्होंने नागरिक कर्तव्य के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग और कुटुंब प्रबोधन जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इसमें विजयादशमी पर सर संघ चालक द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण विचारों और उद्बोधन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मार्च 2024 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तय की गई वार्षिक योजनाओं की समीक्षा होगी। संघ कार्य के विस्तार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में खासतौर पर संघ शताब्दी वर्ष से संबंधित लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूरा करने पर विमर्श होगा। अगले वर्ष संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अब तक किए गए कामों की समीक्षा होगी। शताब्दी वर्ष में व्यापक संपर्क, साहित्य वितरण और कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी। बच्चों पर इंटरनेट के असर पर चर्चा होगी
इस बार विजयादशमी पर सरसंघचालक मोहन भागवत जी ने इंटरनेट के समाज और बालक वर्ग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की ओर ध्यान दिलाया था। इस पर भी बैठक में व्यापक चर्चा होगी। साथ ही, पंच परिवर्तन को समाज में लेकर जाने पर विचार किया जाएगा। ये पंच परिवर्तन हैं… 46 प्रांत के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे बैठक में संघ के 46 प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक हिस्सा लेंगे। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहेंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर