वेलकम 2025… नए साल की पहली सुबह यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। काशी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद कपाट खोले गए। बाबा विश्वनाथ की पहली झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची है। गोदौलिया चौराहे से लेकर चौक थाने तक दोनों ओर से करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन लगी हैं। मंदिर के सभी गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। लाइन में भक्त बढ़ते ही जा रहे हैं। सड़कें भीड़ से खचाखच भरी हैं तो गलियों में भी हजारों श्रद्धालु हैं। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी है। नए साल के पहले दिन बिहारीजी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। चलिए, नए साल की पहली सुबह दर्शन कराते हैं… वेलकम 2025… नए साल की पहली सुबह यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। काशी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद कपाट खोले गए। बाबा विश्वनाथ की पहली झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची है। गोदौलिया चौराहे से लेकर चौक थाने तक दोनों ओर से करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन लगी हैं। मंदिर के सभी गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। लाइन में भक्त बढ़ते ही जा रहे हैं। सड़कें भीड़ से खचाखच भरी हैं तो गलियों में भी हजारों श्रद्धालु हैं। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी है। नए साल के पहले दिन बिहारीजी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। चलिए, नए साल की पहली सुबह दर्शन कराते हैं… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब गवर्नर करेंगे सरहदी क्षेत्रों का दौरा:गुलाब चंद कटारिया का 25 से 29 सितंबर तक मिलेंगे लोगों से; फिरोजपुर से होगी शुरुआत
पंजाब गवर्नर करेंगे सरहदी क्षेत्रों का दौरा:गुलाब चंद कटारिया का 25 से 29 सितंबर तक मिलेंगे लोगों से; फिरोजपुर से होगी शुरुआत पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया सरहदी क्षेत्रों के दौरे पर आने वाले हैं। पंजाब के गवर्नर बनने के बाद उनका ये पहला सरहदी दौरा है। वहीं, पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अपने कार्यकाल में 6 सरहदी दौरे किए थे। इस दौरान उनकी कई बार मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनबन भी हुई। लेकिन सरहदी दौरे के दौरान उन्होंने ऐसी रणनीतियां तैयार की थी, जिनसे क्रॉस बॉर्डर तस्करी को रोकने में सहायता मिली। पंजाब गवर्नर हाऊस से जारी जानकारी के अनुसार, गुलाब चंद कटारिया 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक बॉर्डर एरिया का दौरा करेंगे। इस बाद दौरे की शुरुआत फिरोजपुर से होगी और समापन पठानकोट में होगा। जिसके बाद सरहदी इलाकों तक पहुंचने के बाद सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सरहदी क्षेत्रों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी किया गया है कि दौरे को लेकर इंतजाम पूरे कर लिए जाएं। सरहद पर बनाई गई समितियों के साथ बातचीत कर मुलाकात के लिए तैयार किया जाए। गवर्नर कटारिया का ये पहला दौरा है और वे सरहदी गांवों की समस्याओं को सुनना व जानना चाहते हैं। पूर्व गवर्नर ने बनाई थी सुरक्षा समितियां पंजाब के सरहदी क्षेत्रों में नशे व हथियारों की क्रॉस बॉर्डर स्मगलिंग सबसे बड़ी दिक्कत हैं। पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा करने के बाद गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का गठन किया था। ये समितियां गांवों में बिकने वाले नशे, सरहद पार से आने वाले नशे और नशा तस्करों की जानकारियां पुलिस को देते थे। वहीं, गवर्नर पुरोहित ने पंजाब पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के बीच तालमेल बैठाने में भी अहम योगदान निभाया था। पूर्व गवर्नर व सीएम मान के बीच बढ़ी थी दूरियां पंजाब के पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान के बीच सरहदी दौरों के बाद तना-तनी बढ़ गई थी। दरअसल, पुरोहित ने अपने दूसरे दौरे में ही आरोप लगा दिए थे कि सरहदी गांवों में नशा धडल्ले से बिक रहा है। उनके बोल थे- नशा ऐसे बिकता है, जैसे टूथपेस्ट। इसके अलावा अवैध खन्ना का मुद्दा भी गवर्नर पुरोहित ने उठाया था। जिसके बाद राज्य सरकार व राज्यपाल के बीच खींचतान बढ़ गई थी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच इन टिप्पणियों के चलते हालात ऐसे हो गए थे कि मुख्यमंत्री ने भी उनके दौरे को लेकर कहा था कि वे हमारा हेलीकाप्टर लेकर जाते हैं और फिर हमें ही निशाना बनाते हैं। इसके बाद राज्यपाल ने घोषणा की थी कि वे अब कभी प्रदेश सरकार का हेलीकाप्टर प्रयोग नहीं करेंगे।
पलवल में प्रेम विवाह के बाद विवाहिता की हत्या:बच्चा होने पर किया प्रताड़ित, पति समेत तीन के खिलाफ केस
पलवल में प्रेम विवाह के बाद विवाहिता की हत्या:बच्चा होने पर किया प्रताड़ित, पति समेत तीन के खिलाफ केस हरियाणा के पलवल जिले में प्रेम विवाह करने के बाद दहेज में गाड़ी व पांच लाख नहीं दिए तो प्रताड़ित करने लगे। बच्चे को जन्म दिया, तो ननद ले गई, कहा दहेज नहीं लाएगी, तो बच्चा भी नहीं मिलेगा। मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे, तो विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। शहर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित तीन के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया। परिवार की सहमति के बिना किया विवाह शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार मच्छगर गांव निवासी गौतम ने दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन श्वेता ने एक जुलाई 2022 को बिना परिवार की सहमति के किशोरपुर गांव निवासी नवीन के साथ प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद उन्होंने अपनी बहन को एक लाख 51 हजार रुपए नकद, दस तोला सोना व घरेलू सामान दहेज के तौर पर दे दिया था। जब तक दहेज नहीं, तब तक बसने नहीं दूंगा इसके बाद नवीन दहेज में कार, ससुर पांच लाख 51 हजार रुपए नकद व सास और ननद सोने के आभूषणों की मांग करने लगे। तईया ससुर करण कहता था कि श्वेता जब तक दहेज नहीं लाएगी, तब तक घर नहीं बसने दूंगा। 15 सितंबर 2022 को वह गांव से पंचायत लेकर अपनी बहन के घर किशोरपुर गया और ससुराल वालों को समझाया कि हम इतने अमीर नहीं है, जो आपकी दहेज की मांग पूरी कर सकें। श्वेता के बच्चे को ससुराल ले गई ननद वे अपनी आदतों से बाज नहीं आए और मारपीट करने लगे। जिसके चलते वर्ष 2023 में दिवाली के आसपास उसकी बहन ने 112 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी थी। इसके बाद जनवरी, मई व अक्टूबर 2023 को लोगों ने उनके गांव जाकर समझाया था, लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आए और उसकी बहन के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे। 30 नवंबर ननद बच्चे को अपनी ससुराल ले गई। कहा कि जब दहेज की मांग पूरी कर देगी, तो बच्चा मिलेगा। दिवाली पर लेने जाने वाला था भाई जिससे उसकी बहन परेशान रहने लगी और उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। 10 अक्टूबर 2024 को उसकी बहन श्वेता ने अपनी मां को फोन कर आपबीती सुनाई और रोने लगी, तो उसकी मां ने कहा कि दिवाली पर तुझे लेने तेरे भाई को भेज दूंगी, लेकिन 17 अक्टूबर को उसकी मां के मोबाइल पर पुलिस का फोन आया कि आपकी लड़की ने ससुराल में फांसी लगा ली है। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव परिजन जब लोगों के साथ किशोरपुर गांव पहुंचे, तो उसकी बहन श्वेता पंखे से लटक कर फांसी पर झुलती मिली। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति नवीन, ससुर सुंदर व तईया ससुर करण सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने 18 अक्टूबर को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
कौन जीतेगा दिल्ली विधासनभा का चुनाव? विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने की ये भविष्यवाणी
कौन जीतेगा दिल्ली विधासनभा का चुनाव? विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने की ये भविष्यवाणी <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahavir Phogat on Delhi Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी बीच बीजेपी नेता बबीता फोगाट और पहलवान के पिता महादेव फोगाट का बड़ा बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महावीर फोगाट का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहीं, उन्होंने पहलवानों को दिए जाने वाले अवॉर्ड को लेकर कांग्रेस की तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साल 2012 में कांग्रेस सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया था. मोदी सरकार बिना भेदभाव के अवॉर्ड दे रही है. अब ईमानदारी के साथ खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक विनेश फोगाट के चाचा हैं महावीर फोगाट</strong><br />बता दें, महावीर फोगाट कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा हैं और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के पिता. विनेश फोगाट ने इसी साल पहलवानी से संन्यास लेकर राजनीति जॉइन कर ली थी और कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. महावीर फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत की बात कही थी. वहां बीजेपी जीत गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-questions-delhi-police-on-umar-khalid-sharjeel-imam-delhi-riots-2020-case-ann-2858898″>धरना देना UAPA लगाने के लिए काफी? उमर खालिद और शरजील इमाम मामले में HC का दिल्ली पुलिस से सवाल</a><br /></strong></p>