नवांशहर में बदमाशों से भिड़ा रिटायर फौजी:एटीएम से निकालने आया था पेंशन, हाथ में चाकू मारा, 14 हजार लूटकर फरार

नवांशहर में बदमाशों से भिड़ा रिटायर फौजी:एटीएम से निकालने आया था पेंशन, हाथ में चाकू मारा, 14 हजार लूटकर फरार

पंजाब के नवांशहर में देर शाम एटीएम से पैसे निकालने गए एक रिटायर बुजुर्ग फौजी से रुपए लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि रिटायर फौजी ने लूट का विरोध किया। रिटायर फौजी और बदमाश के बीच हाथापाई भी हुई। हाथापाई में बदमाश ने फौजी के हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एटीएम कार्ड छीनने का प्रयास किया तो एटीएम कार्ड टूट गया। कस्बा बलाचौर में भद्दी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से देर शाम पेंशन के पैसे निकालने गए रिटायर फौजी हरि कृष्ण भूंबला (78) ने बताया कि जब वह पैसे निकालकर एटीएम से बाहर निकलो लगा तो एक लुटेरा उनके पीछे आकर खड़ा हो गया और चाकू निकाल कर एटीएम से निकाले गए रुपए मांगे।लेकिन हरिकृष्ण पैसे देने से इनकार दिया। इसी बात को लेकर फौजी और बदमाश के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान बदमाश ने चाकू से फौजी की उंगलियों पर वार दिया, जिससे वह घायल हो गया और 14 हजार रुपए छीन लिए। बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश बुजुर्ग के बेटे वीरेंद्र भूंबला ने बताया कि, एटीएम पर तीन लुटेरे पहुंचे थे। एक लुटेरा एटीएम में घुसा और दो बाइक लेकर बाहर खड़े थे। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों में दो पगड़ीधारी थे और एक ने अपना चेहरा ढका हुआ था। सिटी पुलिस स्टेशन बलाचौर के एसएचओ सतनाम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। रिटायर फौजी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के नवांशहर में देर शाम एटीएम से पैसे निकालने गए एक रिटायर बुजुर्ग फौजी से रुपए लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि रिटायर फौजी ने लूट का विरोध किया। रिटायर फौजी और बदमाश के बीच हाथापाई भी हुई। हाथापाई में बदमाश ने फौजी के हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एटीएम कार्ड छीनने का प्रयास किया तो एटीएम कार्ड टूट गया। कस्बा बलाचौर में भद्दी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से देर शाम पेंशन के पैसे निकालने गए रिटायर फौजी हरि कृष्ण भूंबला (78) ने बताया कि जब वह पैसे निकालकर एटीएम से बाहर निकलो लगा तो एक लुटेरा उनके पीछे आकर खड़ा हो गया और चाकू निकाल कर एटीएम से निकाले गए रुपए मांगे।लेकिन हरिकृष्ण पैसे देने से इनकार दिया। इसी बात को लेकर फौजी और बदमाश के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान बदमाश ने चाकू से फौजी की उंगलियों पर वार दिया, जिससे वह घायल हो गया और 14 हजार रुपए छीन लिए। बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश बुजुर्ग के बेटे वीरेंद्र भूंबला ने बताया कि, एटीएम पर तीन लुटेरे पहुंचे थे। एक लुटेरा एटीएम में घुसा और दो बाइक लेकर बाहर खड़े थे। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों में दो पगड़ीधारी थे और एक ने अपना चेहरा ढका हुआ था। सिटी पुलिस स्टेशन बलाचौर के एसएचओ सतनाम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। रिटायर फौजी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर