नागपुर हिंसा पर उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, ‘…तो BJP को अपने झंडे से हरा रंग हटा देना चाहिए’

नागपुर हिंसा पर उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, ‘…तो BJP को अपने झंडे से हरा रंग हटा देना चाहिए’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray on Nagpur Violence:</strong> महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को ढहाए जाने की मांग और इसको लेकर हो रहे विवाद के बीच नागपुर के महाल इलाके में सोमवार (17 मार्च) को हिंसा भड़क गई. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “यह किसकी साजिश है? औरंगजेब, जिसका जन्म गुजरात में हुआ था. उसने हमारे महाराष्ट्र आकर संभाजी महाराज पर आक्रमण किया और उसकी कब्र यहां बनी है. वह आगरा वापस नहीं जा सका. अगर आप 400 साल पुरानी बात निकालना चाहते हैं तो निकालिए.””</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray on Nagpur Violence:</strong> महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को ढहाए जाने की मांग और इसको लेकर हो रहे विवाद के बीच नागपुर के महाल इलाके में सोमवार (17 मार्च) को हिंसा भड़क गई. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “यह किसकी साजिश है? औरंगजेब, जिसका जन्म गुजरात में हुआ था. उसने हमारे महाराष्ट्र आकर संभाजी महाराज पर आक्रमण किया और उसकी कब्र यहां बनी है. वह आगरा वापस नहीं जा सका. अगर आप 400 साल पुरानी बात निकालना चाहते हैं तो निकालिए.””</p>  महाराष्ट्र Nagpur Violence: उपद्रवियों पर भड़के नितेश राणे, ‘देवा भाऊ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि इनको पाकिस्तान के अब्बा…’