<p style=”text-align: justify;”><strong>Nana Patole Viral Video:</strong> महाराष्ट्र में नाना पटोले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष के पैर को पानी से धो रहा है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद अजित पवार गुट की एनसीपी और बीजेपी ने पटोले पर बड़ा हमला बोला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसका वीडियो सामने आने के बाद अब एनसीपी अजित पवार गुट के नेता अमोल मिटकरी और बीजेपी नेता राम कदम का बयान सामने आया है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>काय दुर्दैव आहे, ज्या कार्यकर्त्यांच्या जीवावर निवडणूक लढवतात त्यांचाच अपमान काँग्रेस वारंवार करत आहे..<br /><br />महाराष्ट्र काँग्रेस अध्यक्ष <a href=”https://twitter.com/NANA_PATOLE?ref_src=twsrc%5Etfw”>@NANA_PATOLE</a> यांचे पाय चिखलात खराब झाले म्हणून त्यांनी कार्यकर्त्याला पाय धुवायला लावणे ही खरच लाजीरवाणी बाब आहे…!<br /><br />हेच काँग्रेसचे संस्कार आहेत… <a href=”https://t.co/FBrcRhs65r”>pic.twitter.com/FBrcRhs65r</a></p>
— BJP Mumbai (@BJP4Mumbai) <a href=”https://twitter.com/BJP4Mumbai/status/1802979698974077336?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजित पवार गुट ने क्या कुछ कहा?</strong><br />अमोल मिटकारी ने आलोचना की है कि “अगर नेता इसी तरह अपने पैर धोने के लिए कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह कृत्य निंदनीय है, यह कार्यकर्ताओं के प्रति पार्टी के रवैये को दर्शाता है. पालखी समारोह के मौके पर ऐसा पहली बार देखने को मिला है. यह बहुत ही क्रोधित करने वाली बात है और नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं के पैर धोना एक तरह से कार्यकर्ताओं का अपमान है. नाना पटोले खुद को संत और कार्यकर्ता को सेवक न समझें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद बीजेपी की तरफ से इस मामले की कड़ी आलोचना की गई है. बीजेपी नेता राम कदम ने ‘X’ पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की दो तस्वीरें शेयर की है जहां प्रधानमंत्री किसी के पैर को धोते हुए नजर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राम कदम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “एक तरफ देश के प्रधान सेवक मोदीजी दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन के नेता महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष. दुनिया के सबसे ताकतवर नेता होने के बावजूद आदरणीय पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का सामान्य से सामान्य व्यक्ति के लिए प्रेम दिखाता है। दूसरी तरफ पैर में मिट्टी लगते ही प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर साफ कराव रहे हैं. वे तुरंत माफी मांगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को अकोला जिले के दौरे पर थे. वे जिले के वाडेगांव में एक कार्यक्रम में आये थे. इस कार्यक्रम के बाद नाना पटोले ने वाडेगांव में प्रवास कर रहे संत गजानन महाराज की पालकी के दर्शन किये. वायरल वीडियो पर पटोले ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Watch: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-congress-worker-washes-nana-patole-feet-in-akola-watch-viral-video-2717596″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nana Patole Viral Video:</strong> महाराष्ट्र में नाना पटोले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष के पैर को पानी से धो रहा है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद अजित पवार गुट की एनसीपी और बीजेपी ने पटोले पर बड़ा हमला बोला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसका वीडियो सामने आने के बाद अब एनसीपी अजित पवार गुट के नेता अमोल मिटकरी और बीजेपी नेता राम कदम का बयान सामने आया है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>काय दुर्दैव आहे, ज्या कार्यकर्त्यांच्या जीवावर निवडणूक लढवतात त्यांचाच अपमान काँग्रेस वारंवार करत आहे..<br /><br />महाराष्ट्र काँग्रेस अध्यक्ष <a href=”https://twitter.com/NANA_PATOLE?ref_src=twsrc%5Etfw”>@NANA_PATOLE</a> यांचे पाय चिखलात खराब झाले म्हणून त्यांनी कार्यकर्त्याला पाय धुवायला लावणे ही खरच लाजीरवाणी बाब आहे…!<br /><br />हेच काँग्रेसचे संस्कार आहेत… <a href=”https://t.co/FBrcRhs65r”>pic.twitter.com/FBrcRhs65r</a></p>
— BJP Mumbai (@BJP4Mumbai) <a href=”https://twitter.com/BJP4Mumbai/status/1802979698974077336?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजित पवार गुट ने क्या कुछ कहा?</strong><br />अमोल मिटकारी ने आलोचना की है कि “अगर नेता इसी तरह अपने पैर धोने के लिए कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह कृत्य निंदनीय है, यह कार्यकर्ताओं के प्रति पार्टी के रवैये को दर्शाता है. पालखी समारोह के मौके पर ऐसा पहली बार देखने को मिला है. यह बहुत ही क्रोधित करने वाली बात है और नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं के पैर धोना एक तरह से कार्यकर्ताओं का अपमान है. नाना पटोले खुद को संत और कार्यकर्ता को सेवक न समझें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद बीजेपी की तरफ से इस मामले की कड़ी आलोचना की गई है. बीजेपी नेता राम कदम ने ‘X’ पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की दो तस्वीरें शेयर की है जहां प्रधानमंत्री किसी के पैर को धोते हुए नजर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राम कदम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “एक तरफ देश के प्रधान सेवक मोदीजी दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन के नेता महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष. दुनिया के सबसे ताकतवर नेता होने के बावजूद आदरणीय पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का सामान्य से सामान्य व्यक्ति के लिए प्रेम दिखाता है। दूसरी तरफ पैर में मिट्टी लगते ही प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर साफ कराव रहे हैं. वे तुरंत माफी मांगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को अकोला जिले के दौरे पर थे. वे जिले के वाडेगांव में एक कार्यक्रम में आये थे. इस कार्यक्रम के बाद नाना पटोले ने वाडेगांव में प्रवास कर रहे संत गजानन महाराज की पालकी के दर्शन किये. वायरल वीडियो पर पटोले ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Watch: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-congress-worker-washes-nana-patole-feet-in-akola-watch-viral-video-2717596″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल</a></strong></p> महाराष्ट्र चुनाव हारने वाले उज्जवल निकम की इस पद पर फिर हुई नियुक्ति, महाराष्ट्र सरकार का फैसला