नाबालिग बेटी के निकाह से पहले पिता ने जान दी:फिरोजाबाद में मां जबरन 35 साल के दूल्हे से करवा रही थी निकाह

नाबालिग बेटी के निकाह से पहले पिता ने जान दी:फिरोजाबाद में मां जबरन 35 साल के दूल्हे से करवा रही थी निकाह

फिरोजाबाद में एक पिता ने जहर खाकर जान दे दी। वह अपनी 16 साल की बेटी का 35 साल के व्यक्ति से निकाह तय होने से आहत था। निकाह उसकी पत्नी ने तय किया था। बुधवार को मां जल्दबाजी में घर में हल्दी के साथ निकाह करना चाहती थी। लड़का पक्ष के लोग फिरोजाबाद आ गए थे। पिता ने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला 60 फुटा रोड का है। अब जानिए पूरा मामला… बालिग होने पर करना चाहते थे बेटी की शादी
गांव में रियाजुद्दीन उर्फ राजा अपने परिवार के साथ रहते थे। वह प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी 16 साल की एक बेटी अल्शफा है। जिसका निकाह उसकी मां अफसाना करना चाह रही थी, लेकिन रियाजुद्दीन इसके लिए राजी नहीं थे। वह बेटी की उम्र का हवाला देते थे। कहते थे, बेटी बालिग हो जाए तो उसकी शादी करेंगे, लेकिन मां नहीं मानी। उसने अपने पति रियाजुद्दीन को बिना बताए अपनी बेटी का रिश्ता राजस्थान के बूंदी निवासी 35 साल के युवक से तय कर दिया। मां आज कर रही थी निकाह
निकाह के लिए 11 जनवरी की डेट भी फिक्स थी। जब इस बात का पता रियाजुद्दीन को चला तो वह चिल्ला उठे। कहा, लड़के की उम्र बहुत ज्यादा है और बेटी भी नाबालिग है। वह भी निकाह नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसकी मां मानने को तैयार नहीं थी। मां को निकाह की इतनी जल्दी थी और डर था कि कहीं यह रिश्ता टूट न जाए, इसलिए उसने बुधवार को हल्दी के साथ निकाह की भी तैयारी कर ली। राजस्थान से लड़के वाले भी आ गए। अब कभी लौटकर नहीं आएंगे…कहकर चले गए बाहर
रियाजुद्दनी इस रिश्ते को तोड़ने के लिए अपनी पत्नी अफ़साना को मना रहे थे। उन्होंने निकाह तुड़वाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने उसकी एक नहीं सुनीं। तभी रियाजुद्दीन अपनी पत्नी को यह कहकर कमरे से चले गए कि वह अब लौटकर नहीं आएंगे। घर के बाहर जाते ही खा लिया जहर
उन्होंने घर के गेट के पास जाकर जहर खा लिया। कुछ देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, वह गिर पड़े। लोग उनके पास पहुंचे तो रियाजुद्दीन ने खुद बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। इसके बाद लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां रियाजुद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।
मेरे भाई बेटी की शादी को लेकर परेशान थे रियाजुद्दीन के भाई फिरोज का कहना है कि वह अपनी बेटी के बालिग होने के बाद किसी अच्छे घर में शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी अभी शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसलिए 11 जनवरी को होने वाली शादी भी पत्नी ने आज ही करने का निर्णय कर लिया था। मेरे भाई को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने जान दे दी। थाना रामगढ़ इंस्पेक्टर संजीव दुबे का कहना है कि ग्रामीण ने सुसाइड किया है। शव को पीएम कराया जा रहा है। जांच और तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। —————————————- यह खबर भी पढ़िए… 16 साल बाद झांसी में जिंदा मिला शख्स:मर्डर में चाचा समेत 5 लोगों ने सजा काटी, अब नए सिरे से जांच शुरू बिहार में 16 साल पहले एक युवक अचानक लापता हो गया। चाचा समेत 5 लोगों पर किडनैप के बाद मर्डर का आरोप लगा। सभी जेल गए…अब कुछ दिन बाद उनको कोर्ट से सजा मिल सकती थी। मगर, 16 साल बाद इस केस में अचानक ऐसा मोड़ आया कि बिहार से लेकर यूपी तक हलचल मच गई। पढ़ें पूरी खबर… फिरोजाबाद में एक पिता ने जहर खाकर जान दे दी। वह अपनी 16 साल की बेटी का 35 साल के व्यक्ति से निकाह तय होने से आहत था। निकाह उसकी पत्नी ने तय किया था। बुधवार को मां जल्दबाजी में घर में हल्दी के साथ निकाह करना चाहती थी। लड़का पक्ष के लोग फिरोजाबाद आ गए थे। पिता ने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला 60 फुटा रोड का है। अब जानिए पूरा मामला… बालिग होने पर करना चाहते थे बेटी की शादी
गांव में रियाजुद्दीन उर्फ राजा अपने परिवार के साथ रहते थे। वह प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी 16 साल की एक बेटी अल्शफा है। जिसका निकाह उसकी मां अफसाना करना चाह रही थी, लेकिन रियाजुद्दीन इसके लिए राजी नहीं थे। वह बेटी की उम्र का हवाला देते थे। कहते थे, बेटी बालिग हो जाए तो उसकी शादी करेंगे, लेकिन मां नहीं मानी। उसने अपने पति रियाजुद्दीन को बिना बताए अपनी बेटी का रिश्ता राजस्थान के बूंदी निवासी 35 साल के युवक से तय कर दिया। मां आज कर रही थी निकाह
निकाह के लिए 11 जनवरी की डेट भी फिक्स थी। जब इस बात का पता रियाजुद्दीन को चला तो वह चिल्ला उठे। कहा, लड़के की उम्र बहुत ज्यादा है और बेटी भी नाबालिग है। वह भी निकाह नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसकी मां मानने को तैयार नहीं थी। मां को निकाह की इतनी जल्दी थी और डर था कि कहीं यह रिश्ता टूट न जाए, इसलिए उसने बुधवार को हल्दी के साथ निकाह की भी तैयारी कर ली। राजस्थान से लड़के वाले भी आ गए। अब कभी लौटकर नहीं आएंगे…कहकर चले गए बाहर
रियाजुद्दनी इस रिश्ते को तोड़ने के लिए अपनी पत्नी अफ़साना को मना रहे थे। उन्होंने निकाह तुड़वाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने उसकी एक नहीं सुनीं। तभी रियाजुद्दीन अपनी पत्नी को यह कहकर कमरे से चले गए कि वह अब लौटकर नहीं आएंगे। घर के बाहर जाते ही खा लिया जहर
उन्होंने घर के गेट के पास जाकर जहर खा लिया। कुछ देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, वह गिर पड़े। लोग उनके पास पहुंचे तो रियाजुद्दीन ने खुद बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। इसके बाद लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां रियाजुद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।
मेरे भाई बेटी की शादी को लेकर परेशान थे रियाजुद्दीन के भाई फिरोज का कहना है कि वह अपनी बेटी के बालिग होने के बाद किसी अच्छे घर में शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी अभी शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसलिए 11 जनवरी को होने वाली शादी भी पत्नी ने आज ही करने का निर्णय कर लिया था। मेरे भाई को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने जान दे दी। थाना रामगढ़ इंस्पेक्टर संजीव दुबे का कहना है कि ग्रामीण ने सुसाइड किया है। शव को पीएम कराया जा रहा है। जांच और तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। —————————————- यह खबर भी पढ़िए… 16 साल बाद झांसी में जिंदा मिला शख्स:मर्डर में चाचा समेत 5 लोगों ने सजा काटी, अब नए सिरे से जांच शुरू बिहार में 16 साल पहले एक युवक अचानक लापता हो गया। चाचा समेत 5 लोगों पर किडनैप के बाद मर्डर का आरोप लगा। सभी जेल गए…अब कुछ दिन बाद उनको कोर्ट से सजा मिल सकती थी। मगर, 16 साल बाद इस केस में अचानक ऐसा मोड़ आया कि बिहार से लेकर यूपी तक हलचल मच गई। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर