नारनौल में युवक पर चाकू व लाठी डंडों से हमला:बेहोश हालत में छोड़कर मौके से भागे युवक, तीन पर मामला दर्ज

नारनौल में युवक पर चाकू व लाठी डंडों से हमला:बेहोश हालत में छोड़कर मौके से भागे युवक, तीन पर मामला दर्ज

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी थाना के गांव ढाणी सैनियां के पुल के पास एक युवक को तीन युवाओं द्वारा चाकू व लाठी डंडों से मारने का मामला सामने आया है। इस बारे में युवक के भाई ने थनवास गांव के तीन युवाओं पर आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव ढाणी सैनियां वाली निवासी लालाराम सैनी ने बताया कि उसका भाई राम स्वरूप रात को साढ़े दस बजे खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। इस दौरान थनवास बस स्टैंड पुल के पास गांव थनवास के सिचन, मोनू व अरविंद ने उसके भाई रामस्वरूप पर चाकू व लाठी डंडों से हमला कर दिया। इससे उसके भाई को काफी चोटें लगी। मारपीट कर वे उसके भाई को वहीं पर बेहोश छाेड़ भाग गए। उसका भाई कई देर तक घर नहीं आया तो वह उसको देखने के लिए बाहर निकला। इस दौरान उसका भाई लहूलुहान हालत में पुल के पास पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसने 112 पर कॉल करके पुलिस व एम्बुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसके भाई को उपचार के लिए सीएचसी नांगल चौधरी पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी थाना के गांव ढाणी सैनियां के पुल के पास एक युवक को तीन युवाओं द्वारा चाकू व लाठी डंडों से मारने का मामला सामने आया है। इस बारे में युवक के भाई ने थनवास गांव के तीन युवाओं पर आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव ढाणी सैनियां वाली निवासी लालाराम सैनी ने बताया कि उसका भाई राम स्वरूप रात को साढ़े दस बजे खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। इस दौरान थनवास बस स्टैंड पुल के पास गांव थनवास के सिचन, मोनू व अरविंद ने उसके भाई रामस्वरूप पर चाकू व लाठी डंडों से हमला कर दिया। इससे उसके भाई को काफी चोटें लगी। मारपीट कर वे उसके भाई को वहीं पर बेहोश छाेड़ भाग गए। उसका भाई कई देर तक घर नहीं आया तो वह उसको देखने के लिए बाहर निकला। इस दौरान उसका भाई लहूलुहान हालत में पुल के पास पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसने 112 पर कॉल करके पुलिस व एम्बुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसके भाई को उपचार के लिए सीएचसी नांगल चौधरी पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर