Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर

Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
पानीपत में आधी रात बहू-बेटियों के नाम के पर्चे फेंके:अश्लील टिप्पणियां लिखीं, महिलाओं से संबंध होने का दावा किया, सरपंच ने की शिकायत हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में घर-घर में पर्चे फेंके गए। इन पर्चों में गांव की महिलाओं, बेटियों, बहुओं के बारे में बहुत ही अभद्र टिप्पणियां लिखी हुई थी। इसमें गांव के ही एक युवक का नाम लिखा हुआ था, जिससे कई नामजद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों का दावा किया गया। इसी युवक से सावधान रहने के लिए कहा गया है। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 79 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। ये दी गई शिकायत
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पूठर के सरपंच सुमेर ने बताया कि बीती रात उनके गांव में सफेद कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने गांव की महिलाओं, बहू-बेटियों के नाम से अभद्र टिप्पणियां कर पर्चे डाल डाले हैं। जिससे पूरे गांव के लोगों में काफी रोष है। इस अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल भी की और लोगों को परेशान करता है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता लगा कि रात करीब 9:50 बजे से 10 बजे तक गांव में पर्चे डाले गए। सरपंच ने पुलिस से निवदेन भी किया है कि उक्त समय का गांव का डंप उठावाया जाए, जिससे की आरोपी की मोबाइल लोकेशन, नंबर व अन्य जानकारी का पता लग सके।
रेवाड़ी में ग्रामीणों ने SP से की मुलाकात:अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, बोले- रामपुरा पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ हरियाणा के रेवाड़ी जिले में युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीटने के मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को एसपी गौरव राजपुरोहित से मुलाकात की और आरोप लगाया कि रामपुरा थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। एसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। गांव मुंडी निवासी पीड़ित अमित ने बताया- मेरे साथ यह घटना 28 मई को हुई थी। बस से उतारकर मेरा अपहरण कर लिया गया। इसमें सरपंच के पति व अन्य लोग शामिल थे। मैं पिछले एसपी से 3 बार मिला, एसएचओ से कई बार मिला। लेकिन उसके बाद भी आरोपी नहीं पकड़े गए। पुलिस ने अभी तक घटना में शामिल केवल नवीन नामक एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया है। बिना किसी रंजिश के मेरा अपहरण कर मारपीट की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज नए एसपी से मिला हूं। ये था पूरा मामला रेवाड़ी के गांव मूंदी का रहने वाला अमित (25) शहर के अरोड़ा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह 28 मई की शाम वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपने गांव के बस स्टैंड से प्राइवेट बस में सवार हुआ था। बस जब हरीनगर फ्लाइओवर के पास पहुंची तो पीछे से आई गुरुग्राम नंबर की एक वैगनार कार में सवार 3-4 लड़कों ने बस के आगे गाड़ी लगाकर उसे रूकवा लिया और बस की पिछली सीट पर बैठे अमित को घसीटते हुए नीचे उतार अपनी गाड़ी में डाल लिया। आरोपियों में गांव मूंदी निवासी नवीन और उसके साथी शामिल थे। नवीन गांव की सरपंच का देवर है। अमित ने सरपंच पति अनिल पर भी आरोप लगाए थे। रामपुरा थाना पुलिस ने अमित के पिता राजेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद दबिश दी तो वारदात वाली रात ही आरोपियों ने अमित को रेवाड़ी शहर के आश्रम रोड पर छोड़ दिया था। आरोपियों ने इससे पहले उसके साथ काफी मारपीट की थी। अमित का आरोप है कि केस दर्ज होने के एक बाद से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है।
नारनौल कोर्ट परिसर में युवाओं के दो गुटों में मारपीट:जज के रूम के बाहर चले लात-घुंसे; CCTV में झुंड में लड़ते दिखे युवक हरियाणा के नारनौल में कोर्ट में शुक्रवार को तारीख पर आए युवाओं के दो गुटों में जजों के रूम के बाहर झड़प हो गई। गैलरी से गुजरते हुए एक युवक ने पास से गुजरते हुए दूसरे गुट के युवक को कंधा मारा। इसके बाद दोनों तरफ के युवाओं में घमासान हो गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर ज0मकर लात घुंसे बरसाए गए। पुलिस कर्मी की मौजूदगी में मारपीट चलती रही। बाद में वकीलों ने बीच बचाव कर युवकों को अलग-थलग किया। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। नारनौल के लघु सचिवालय में जजों के रूम के बाहर गैलरी में शुक्रवार को दो गुटों के युवाओं में लड़ाई झगड़ा हो गया। लड़ाई झगड़े में दोनों पक्ष के युवाओं में लात घुंसे चले। बताया जा रहा है कि गांव सेका व मांदी के युवाओं के साथ दोनों गुटों के अन्य युवा भी थे। यह दोनों आज कोर्ट में किसी तारीख पर आए थे। वहीं यह पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। देखें कोर्ट में हुई मारपीट के कुछ PHOTOS… सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि एक गुट के युवा जज के रूम के बाहर खड़े हुए हैं। इसी दौरान दूसरे गुट के 5 से 6 युवा आते हैं। उनमें से एक युवा ने दूसरे गुट के युवा के कंधे से टक्कर मारी। इसके बाद वह वहीं पर रहकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों युवाओं में जमकर लड़ाई हुई। लड़ाई होते ही कोर्ट परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी उनको छुड़वाने के लिए भी आया, लेकिन उन्होंने लड़ाई झगड़ा बंद नहीं किया। इसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने दोनों गुटों को छुड़ाया। इस बारे में महावीर चौक पुलिस चौकी बराबरी जोरा सिंह ने बताया कि उनके पास इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।