Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
![नूंह में स्मैक बेचने वाला युवक अरेस्ट:गांव के कब्रिस्तान के पास खड़ा था, 100 ग्राम स्मैक बरामद, NDPS में केस दर्ज](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/31/whatsapp-image-2025-01-31-at-61735-pm_1738341720.jpeg)
Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
करनाल के पूर्व विधायक ने पार्टी को लिया रडार पर:गोगी बोले-कांग्रेस की स्थिति ऐसी कि चर्चा से भी बाहर हो गई, BJP पर लगाए तंत्र के मिसयूज करने के आरोप हरियाणा में करनाल के असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी अपनी ही पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रहे है। विधानसभा का इलेक्शन कांग्रेस हार चुकी है और कांग्रेस के नेता हार का ठिकरा सिस्टम पर फोड़ते नजर आ रहे है। इस पर गोगी ने कहा कि अब वे (भूपेंद्र हुड्डा) कुछ भी कहे, फैसला तो जनता का ही कहा जाएगा और जनता ने अपना फैसला दे दिया। बीजेपी वाले तंत्र का मिस यूज करते है गोगी ने बीजेपी पर तंत्र का मिसयूज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि तंत्र बीजेपी वालों के हाथ में है और बीजेपी वाले उसका मिस यूज करते है। तंत्र तो जहां तक जिम्मेदार है वह तो है ही, लेकिन यंत्र को भी तो काम करना चाहिए था। क्या यंत्र ने अपने आसपास के सभी लीडरो को भरोसे में लिया। क्या उनको साथ लेकर चलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार थे। अब बहुत सारी बाते है, लेकिन अब इन बातों की कोई वैल्यु नहीं रही है, क्योंकि कांग्रेस हरियाणा हार चुकी है। ऐसे में अब अगले इलेक्शन की तैयारी करे और जिन लोगों की वजह से पिछले चार इलेक्शन हारे है, अगर वे अब भी सोच रहे है कि कांग्रेस पांचवीं बार भी सुसाइड करने के लिए उन्हीं पर दांव लगाएगी। खुद ही सोचिए क्या कोई लंगड़े घोड़े पर दांव लगाता है। अकेले ही बिना MLA के सीएम की शपथ की तैयारी उन्होंने बिना हुड्डा का नाम लिए उन पर निशाना साधा और कहा कि आप ने तो अपने साथियों को ही छोड़ दिया, किसी पर भरोसा नहीं किया और न ही किसी को साथ लेकर चले, अकेले ही बिना विधायकों के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर ली। कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि चर्चा से भी बाहर हो गई गोगी ने कहा कि मेरी पहले दिन से एक ही राय है किसी प्रदेश अध्यक्ष किसी को भी बनाए। उसको नई टीम दे, नए तरीके से काम करो। जो हो गया सो हो गया। 20 साल तक एक आदमी पर भरोसा किया है और कांग्रेस ऐसी स्थिति में आ गई कि आज कांग्रेस चर्चा से ही बाहर हो गई। कांग्रेस का वर्कर आज भी मजबूत है। अगर इन्हीं वर्करों में से किसी को कमांड दे दी जाए तो भी कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का संगठन एक से डेढ़ महीने में बन जाएगा, क्योंकि अभी तक हरियाणा का प्रभारी बदल चुका है, उन्होंने इस्तीफा दिया हुआ है, नया प्रभारी लगेगा और उसके तुरंत बाद ही पीसीसी अध्यक्ष भी बनेगा और सीएलपी लीडर भी। संगठन में किसी तरह का कोई कॉम्प्रमाइज नहीं कांग्रेस में मेरा-तेरा करने वालो के सवाल पर गोगी ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दे, वह पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगा। जिन लोगों ने लोकसभा व विधानसभा के इलेक्शन में गद्दारी की है, उनकी तहकीकात करे और उनको संगठन में कोई एंट्री न दे। इलेक्शन में इलेक्शन जीतने के लिए कॉम्प्रोमाइज हो सकता है, लेकिन संगठन के लेवल पर हम किसी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे
सोनीपत में जलती चिता से निकाला लड़की का शव:रात को संदिग्ध हालात में हुई थी मौत; पुलिस को मिली हत्या की सूचना हरियाणा के सोनीपत में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मोत हो गई। परिजनों ने सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि लड़की की हत्या हुई है। पुलिस गांव में पहुंची तो लड़की की चिता जल रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से चिता की आग को बुझाया गया। लड़की के शव को अधजली हालत में पल्ली में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया है। पुलिस छानबीन में लगी है। 11वीं कक्षा में पढ़ती थी लड़की जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव जुआं में बीती रात को एक 16 साल की लड़की साक्षी की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी। उसे उल्टियां आ रही थी। परिजन उसे अस्पताल ला रहे थे तो उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को रात को घर पर ही रख दिया गया। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। अंतिम संस्कार के बाद पहुंची पुलिस जुआं गांव में लड़की का अंतिम संस्कार किया ही जा रहा था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि उनको सूचना मिली है कि लड़की की हत्या की गई है। ग्रामीणों ने हत्या की बात को नकारा। पुलिस को कहा गया कि वह शव का पोस्टमॉर्टम करा लें। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को श्मशान घाट बुलाया और चिता की आग को पानी से बुझा कर लड़की का शव निकाला गया। पूर्व सरपंच ने ये दी जानकारी… जुआं गांव के पूर्व सरपंच विनोद कुमार ने बताया कि लड़की की मौत सामान्य तौर पर हुई है। शाम की 5-6 बजे की बात है। शायद लड़की ने कुछ उल्टा सुल्टा खा लिया। उसे उल्टी आ रही थी। लड़की के घरवालों का फोन आया कि प्रधान जी गाड़ी लेकर आ जाओ, लड़की की तबीयत खराब है, उसे उल्टी लग रही हैं, कुछ खा पी न लिया हो। वह मौके पर पहुंचा तो घर पर कोई बड़ा नहीं था। बच्चे ही थे। वहां लड़की की उल्टी पड़ी हुई थी। लड़की को अस्पताल के लिए लेकर चले ही थे कि उसकी मौत हो गई। फिर यही हुआ कि अब कहां लेकर जाएंगे, इसकी तो मौत ही हो गई। रात को संस्कार नहीं करने का फैसला हुआ। उसने बताया कि सोमवार सुबह रिश्तेदार भी आ गए थे, ग्रामीण भी एकत्रित थे तो साढ़े 7 बजे लड़की का अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा भेद उसने बताया कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि लड़की की हत्या की गई है। पुलिस गांव जुआं में श्मशान घाट पर पहुंच गई। हमने पुलिस को घटना बताई। कहा कि कोई शक है तो चिता को निकाल लो। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला कर चिता की आग कोबुझाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। पुलिस लड़की साक्षी की मौत को लेकर उसके परिजनों पूछताछ कर रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी चिता व घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए हैं। लड़की की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही होगा।
जींद BJP विधायक की दीपेंद्र हुड्डा को डिबेट की चुनौती:डा. मिड्ढा बोले- हम देंगे सवालों के जवाब; कांग्रेस सांसद भी तैयार होकर आएं हरियाणा के जींद में भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को खुले मंच से डिबेट करने की चुनौती दी है। दीपेंद्र ने शनिवार शाम को जींद में हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा निकाली थी। भाजपा विधायक ने रविवार को उनकी यात्रा पर पलटवार किया। भाजपा विधायक ने कहा कि अगर कांग्रेस हिसाब मांग रही है, तो वे हिसाब देने को तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस को भी उनकी सरकार में हुए कुछ कांडों का जवाब देना होगा। विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बात हो तो जींद में मेडिकल कालेज बन रहा है। नहरी पानी के लिए 165 करोड़ का भाखड़ा से पानी लाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। आठ से ज्यादा नेशनल हाईवे जींद से होकर गुजर रहे हैं। शहर में सड़कें पक्की हैं। रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है, नया बस अड्डा चल रहा है। हाइड्रोजन प्लांट लग रहा है। विधानसभा क्षेत्र की 90 प्रतिशत सड़कें पक्की हैं। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों का बजट आ रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि दस साल जींद के बाइपास पर धूल क्यों उड़ती रही। कांग्रेस ने दस साल तक जींद के लिए डी प्लान की पांच करोड़ रुपए की राशि को क्यों प्रयोग नहीं होने दिया। कांग्रेस शासनकाल में जींद का प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र कालका क्यों शिफ्ट किया गया। शहर को नहरी जल आधारित पेयजल सप्लाई क्यों नही उपलब्ध करवाई गई। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को क्यों पूरा नही किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दस साल में कितने मेडिकल कालेज बनवाए। मिर्चपुर कांड पर कांग्रेस सरकार आज तक चुप है। पीडब्ल्यूडी सर्कल आफिस जींद से कैथल शिफ्ट करवा दिया गया। कांग्रेस के पास इन सवालों का कोई जवाब नही है। विकास कार्यों में वह दीपेंद्र हुड्डा के साथ डिबेट को तैयार हैं।