<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Traffic News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में BAUMA CONEXPO INDIA 2024 आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए 10 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक कुल 14 रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार इमरजेंसी वाहनों को डायवर्जन के दौरान ही पास किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां पढ़ें नोएडा पुलिस ने किन 14 रूट्स को डायवर्ट किया है- </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक बीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की और जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>2- डीएनडी – एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक एम०पी०-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>3- कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महामाया प्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक एम०पी०-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की और जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>4- सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की और जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक उबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>5- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की और उतरकर साबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>6- परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>7- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8- एलजी गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक एलजी गोलचक्कर से यू-टर्न लेकर सूरजपुर, कुलेसरा, फेस-2 एनएसईजेड होकर अपने गनाव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>9- पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर /ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पी-3 गोलमक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक 130 मीटर रोड से होकर अपने गमाव्य की और जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>10- आगरा से नोएडा की ओर से जाने वाला पातायात हिन्डन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>11- ग्रेटर नोएडा से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर 1924 की और डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>12- जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला ट्रैफिक फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hardoi-up-hardoi-young-man-killed-snake-female-snake-bit-him-four-times-ann-2839723″><strong>नाग की मौत का बदला लेना युवक को पड़ा भारी, नागिन ने 4 बार डसा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>13- रजनीगंधा की ओर से डीएनसी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से आगे जा राकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>14- गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि आमतौर पर ट्रैफिक का संचालन सामान्य रहेगा. आकस्मिक स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा के आस-पास मार्गो पर कुछ समय के लिए आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा. ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Traffic News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में BAUMA CONEXPO INDIA 2024 आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए 10 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक कुल 14 रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार इमरजेंसी वाहनों को डायवर्जन के दौरान ही पास किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां पढ़ें नोएडा पुलिस ने किन 14 रूट्स को डायवर्ट किया है- </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक बीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की और जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>2- डीएनडी – एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक एम०पी०-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>3- कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महामाया प्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक एम०पी०-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की और जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>4- सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की और जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक उबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>5- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की और उतरकर साबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>6- परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>7- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8- एलजी गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक एलजी गोलचक्कर से यू-टर्न लेकर सूरजपुर, कुलेसरा, फेस-2 एनएसईजेड होकर अपने गनाव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>9- पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर /ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पी-3 गोलमक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक 130 मीटर रोड से होकर अपने गमाव्य की और जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>10- आगरा से नोएडा की ओर से जाने वाला पातायात हिन्डन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>11- ग्रेटर नोएडा से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर 1924 की और डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>12- जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला ट्रैफिक फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hardoi-up-hardoi-young-man-killed-snake-female-snake-bit-him-four-times-ann-2839723″><strong>नाग की मौत का बदला लेना युवक को पड़ा भारी, नागिन ने 4 बार डसा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>13- रजनीगंधा की ओर से डीएनसी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से आगे जा राकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>14- गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि आमतौर पर ट्रैफिक का संचालन सामान्य रहेगा. आकस्मिक स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा के आस-पास मार्गो पर कुछ समय के लिए आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा. ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अरविंद केजरीवाल को सरकारी बंगला अब तक नहीं मिलने पर मनोहर लाल खट्टर की सफाई, क्या कुछ कहा?