पंजाब कांग्रेस नेता के बयान पर AAP का दावा:पंजाब प्रधान अरोड़ा बोले-बेंगलुरु में भाजपा नेताओं से मिले प्रताप बाजवा, BJP जॉइन करेंगे

पंजाब कांग्रेस नेता के बयान पर AAP का दावा:पंजाब प्रधान अरोड़ा बोले-बेंगलुरु में भाजपा नेताओं से मिले प्रताप बाजवा, BJP जॉइन करेंगे

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र के शुरू होने से पहले आज पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान ने राजनीति तेज कर दी है। पत्रकारों ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से सवाल किया क्या आम आदमी पार्टी के विधायक आपके सपंर्क में हैं। जिस पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि जैसे दिलजीत के शो की टिकटें एडवांस में बुक होती हैं, ऐसे ही कांग्रेस के पास भी AAP के विधायकों की बुकिंग चल रही है। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और AAP के स्पोक्स पर्सन नील गर्ग ने बाजवा के उक्त बयान का जवाब दिया है। साथ ही पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा- बाजवा का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है। उन्होंने भाजपा में अपनी एडवांस बुकिंग करा ली है। अरोड़ा ने आगे कहा- मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि वह प्रताप बाजवा से पूछें कि कुछ दिन पहले जब वह बेंगलुरु गए थे तो उन्होंने क्या किया और बाजवा ने भाजपा के किन बड़े नेताओं से मुलाकात की। गर्ग बोले- बीजेपी जॉइन करेंगे बाजवा आम आदमी पार्टी के स्पोक्स पर्सन नील गर्ग ने कहा- प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी की ओर से अपनी टिकट पक्की कर ली है। गर्ग ने दावा किया है कि प्रताप सिंह बाजवा को लेकर हमारी पास पक्की खबरें हैं। 12 सीढ़ियां बाजवा चढ़ चुके हैं और सिर्फ अब दरवाजा खोलना बाकी रह गया है। गर्ग ने दावा किया कि प्रताप सिंह बाजवा बीते दिन बेंगलुरु जाकर आए हैं। जहां पर उन्होंने बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी। गर्ग ने कहा कि, प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ सेटिंग करके आए हैं। मैं तो राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं पर नजर रखें। प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी में अपनी बुकिंग करवा चुके हैं। टिकट भी पक्की कर चुके हैं। बस कुछ दिनों की देरी है और हमारी ये खबर बिल्कुल पक्की है। बाजवा बोले थे- आप के कई विधायक कांग्रेस में टिकट बुक करवा रहे बाजवा ने कहा सौ परसेंट उनके संपर्क हैं। जैसे दिलजीत दोसांझ के अगले साल होने वाले शो की एडवांस टिकटें बुक होती हैं। वैसे यह हमारे साथ एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। जितने नंबर बताए हैं, वह हमारे साथ है। मैं नाम नहीं बताऊंंगा। वह यहां पर इशारा करते है हमारा नाम न ले देना। सरकार मेंटल हेल्थ पॉलिसी का सीधा फायदा सरकार की कैबिनेट पर होगा। बाजवा ने कहा कि भाजपा बिट्‌टू के माध्यम से पंजाब सीएम के संपर्क में हैं। बिट्‌टू दिन में चार बार सीएम से बात करते हैं। जब केजरीवाल सीएम को हटाने का काम करेंगे, तो यह अपना सामान उठाकर वहां चले जाएंगे। बिट्‌टू के जो आदमी पकड़े गए हैं, वह भी एक ड्रामा है, उन्हें जेल के अंदर वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र के शुरू होने से पहले आज पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान ने राजनीति तेज कर दी है। पत्रकारों ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से सवाल किया क्या आम आदमी पार्टी के विधायक आपके सपंर्क में हैं। जिस पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि जैसे दिलजीत के शो की टिकटें एडवांस में बुक होती हैं, ऐसे ही कांग्रेस के पास भी AAP के विधायकों की बुकिंग चल रही है। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और AAP के स्पोक्स पर्सन नील गर्ग ने बाजवा के उक्त बयान का जवाब दिया है। साथ ही पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा- बाजवा का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है। उन्होंने भाजपा में अपनी एडवांस बुकिंग करा ली है। अरोड़ा ने आगे कहा- मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि वह प्रताप बाजवा से पूछें कि कुछ दिन पहले जब वह बेंगलुरु गए थे तो उन्होंने क्या किया और बाजवा ने भाजपा के किन बड़े नेताओं से मुलाकात की। गर्ग बोले- बीजेपी जॉइन करेंगे बाजवा आम आदमी पार्टी के स्पोक्स पर्सन नील गर्ग ने कहा- प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी की ओर से अपनी टिकट पक्की कर ली है। गर्ग ने दावा किया है कि प्रताप सिंह बाजवा को लेकर हमारी पास पक्की खबरें हैं। 12 सीढ़ियां बाजवा चढ़ चुके हैं और सिर्फ अब दरवाजा खोलना बाकी रह गया है। गर्ग ने दावा किया कि प्रताप सिंह बाजवा बीते दिन बेंगलुरु जाकर आए हैं। जहां पर उन्होंने बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी। गर्ग ने कहा कि, प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ सेटिंग करके आए हैं। मैं तो राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं पर नजर रखें। प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी में अपनी बुकिंग करवा चुके हैं। टिकट भी पक्की कर चुके हैं। बस कुछ दिनों की देरी है और हमारी ये खबर बिल्कुल पक्की है। बाजवा बोले थे- आप के कई विधायक कांग्रेस में टिकट बुक करवा रहे बाजवा ने कहा सौ परसेंट उनके संपर्क हैं। जैसे दिलजीत दोसांझ के अगले साल होने वाले शो की एडवांस टिकटें बुक होती हैं। वैसे यह हमारे साथ एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। जितने नंबर बताए हैं, वह हमारे साथ है। मैं नाम नहीं बताऊंंगा। वह यहां पर इशारा करते है हमारा नाम न ले देना। सरकार मेंटल हेल्थ पॉलिसी का सीधा फायदा सरकार की कैबिनेट पर होगा। बाजवा ने कहा कि भाजपा बिट्‌टू के माध्यम से पंजाब सीएम के संपर्क में हैं। बिट्‌टू दिन में चार बार सीएम से बात करते हैं। जब केजरीवाल सीएम को हटाने का काम करेंगे, तो यह अपना सामान उठाकर वहां चले जाएंगे। बिट्‌टू के जो आदमी पकड़े गए हैं, वह भी एक ड्रामा है, उन्हें जेल के अंदर वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर