<p>पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने प्लॉट की रजिस्ट्री के समय NOC की शर्त खत्म कर दी है. <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने एक्स पर लिखा, ”अवैध कॉलोनी काटने वाले माफियाओं के खिलाफ जुर्माने और सजा को और सख्त कर दिया गया है. लोग अपनी जीवन भर की कमाई से घर बनाते हैं लेकिन कुछ लोग गरीबों की मेहनत की कमाई लूट लेते हैं जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.”</p> <p>पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने प्लॉट की रजिस्ट्री के समय NOC की शर्त खत्म कर दी है. <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने एक्स पर लिखा, ”अवैध कॉलोनी काटने वाले माफियाओं के खिलाफ जुर्माने और सजा को और सख्त कर दिया गया है. लोग अपनी जीवन भर की कमाई से घर बनाते हैं लेकिन कुछ लोग गरीबों की मेहनत की कमाई लूट लेते हैं जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.”</p> पंजाब Lucknow: नगर निगम की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां, खुले तार से स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरा करंट
Related Posts
हिमाचल में कार पर पहाड़ गिरा:4 लोगों ने भागकर बचाई जान; सैंज-छैला सड़क दल-दल में तब्दील, रोजाना ट्रैफिक जाम, 115 सड़कें बंद
हिमाचल में कार पर पहाड़ गिरा:4 लोगों ने भागकर बचाई जान; सैंज-छैला सड़क दल-दल में तब्दील, रोजाना ट्रैफिक जाम, 115 सड़कें बंद हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला को जोड़ने वाले हाईवे पर बीती शाम को बड़ा हादसा होने से टल गया। नेशनल हाईवे-5 पर किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ कार पर गिर गया। गाड़ी में सवार 4 लोग पहाड़ी से लैंडस्लाइड होते देख पहले ही बाहर निकलने और भागने में कामयाब हुए। इससे कार सवारों की जान तो बच गई। मगर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लैंडस्लाइड के बाद NH-5 लगभग 17 घंटे बाद आज सुबह 9.45 बजे बहाल कर दिया गया। मगर निगुलसरी में बार-बार पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो रहा है। इससे बीते 8 दिनों के दौरान मुश्किल से 20 से 25 घंटे तक सड़क बहाल रही है। सड़कें बंद होने से सेब बागवान परेशान वहीं प्रदेश में 115 सड़कें बीते एक सप्ताह से बंद पड़ी है। इससे आम लोगों सहित सेब बागवानों को ज्यादा कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। सेब बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश, लैंडस्लाइड के कारण सड़कों की हालत खस्ता हो रही है। ऐसी सड़कों पर सफर जोखिमभरा बना हुआ है। सैंज-छैला सड़क की सुध नहीं ले रही सरकार सेब बेल्ट और पराला फल मंडी को जोड़ने वाली छैला-सैंज सड़क भी दलदल में तब्दील हो गई है। यहां पर रोजाना कीचड़ में गाड़ियां फंस रही है। प्रदेश सरकार ने पराला में बड़ी फल मंडी तो 7 साल पहले बना दी है। मगर सड़क को चौड़ा करना सरकार भूल गई है। पूर्व की सरकार ने भी पांच साल इस ओर ध्यान नहीं दिया। मौजूदा सरकार भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही। पराला में होता है सेब का अरबो रुपए का कारोबार पराला फल मंडी में अरबों रुपए का सेब कारोबार होता है और छैला-सैंज सड़क से ही सारा सेब देश की मंडियों को भेजा जाता है। फिर भी इस सड़क की दुर्दशा को नहीं सुधारा गया है। इससे छैला से सैंज के बीच सेब सीजन शुरू होने के बाद से रोजाना ट्रैफिक जाम सेब ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टरों के साथ स्थानीय लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। रोजाना लग रहा ट्रैफिक जाम:आशीष ठियोग निवासी आशीष खाची ने बताया कि बारिश होती है यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इससे यहां हर वक्त ट्रैफिक जाम लगा रहता है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सैंज निवासी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि पराला में रोजाना ट्रैफिक जाम लोगों को परेशान कर रहा है। इससे स्कूली बच्चे और कामकाजी लोग समय पर स्कूल व दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे। 7 साल से क्षेत्र की जनता परेशान: नरेंद्र सेब ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टर भी परेशान है। मगर सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। उन्होंने बताया कि 7 साल से हर साल सेब सीजन के दौरान लोगों को यहां परेशानियां झेलनी पड़ रही है। सरकार को यहां मंडी शुरू करने से पहले सड़क चौड़ी करनी चाहिए थी और इसे पक्का करना जरूरी था, ताकि बारिश में कीचड़ लोगों को परेशान न करता।
MP में इस तकनीक से नीलगाय और ब्लैक बक की होगी धरपकड़, मदद के लिए पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीका से टीम
MP में इस तकनीक से नीलगाय और ब्लैक बक की होगी धरपकड़, मदद के लिए पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीका से टीम <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News:</strong> नील गाय और ब्लैक बक की धमाचौकड़ी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के 35 जिलों के किसानों को राहत देने के लिए वन विभाग ने प्लान बना लिया है. शाजपुर, आगर मालवा सहित 35 जिलों में बड़ी संख्या में मौजूद नील गाय और ब्लैक बक को पकडने के लिए वन विभाग दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट और हेलिकॉप्टर की मदद लेने जा रहा है. हेलिकॉप्टर की मदद से इन्हें खदेडकर बोमा में केप्चर किया जाएगा और बाद में इन्हें जंगलों में छोड़ा जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नील गाय और ब्लैक बक की धरपकड़ के लिए वन विभाग हेलिकॉप्टर रॉबिन्सन-44 किराए पर लेने जा रहा है, इसके लिए वन विहार नेशनल पार्क को नोडल बनाया गया है. हेलिकॉप्टर के लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं. बता दें मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बहुत मात्रा में नील गाय और ब्लैक बक है. ये फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लान बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट कर चुके सर्वे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वन विभाग नीलगाय और ब्लैक बक को खदेड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट की मदद ले रहा है. दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट शाजापुर सहित आसपास के क्षेत्रों का सर्वे कर चुके हैं. बारिश के बाद ये टीम दोबारा आएगी और दोनों वन्य प्राणियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेलिकॉप्टर के लिए टेंडर जारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वन विहार भोपाल के सहायक संचालक एस.के सिन्हा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से नील गाय और ब्लैक बक को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा. प्रदेश में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है. हेलिकॉप्टर रॉबिन्सन-44 के लिए टेंडर जारी किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, ये हेलिकॉप्टर आकार में छोटा होता है और बहुत नीचे आकर तेजी से मुड़ जाता है. इसकी आवाज से नील गाय और ब्लैक बक को बोमा में ले जाया जाएगा. दो से तीन घंटे में उनकी शिफ्टिंग कर दी जाएगी. इस काम के लिए दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूनिसेफ ने CM मोहन यादव की इस पहल को सराहा, जमकर की तारीफ, जानें क्या है ये खास योजना?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/unicef-praised-mp-cm-mohan-yadav-for-sanitation-and-hygiene-scheme-madhya-pradesh-ann-2763625″ target=”_self”>यूनिसेफ ने CM मोहन यादव की इस पहल को सराहा, जमकर की तारीफ, जानें क्या है ये खास योजना?</a></strong></p>
भिवानी में दिल्ली -हिसार रूट की ट्रेनें रद्द:यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी; रेलवे ट्रैक पर चल रहा मरम्मत कार्य
भिवानी में दिल्ली -हिसार रूट की ट्रेनें रद्द:यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी; रेलवे ट्रैक पर चल रहा मरम्मत कार्य हरियाणा में भिवानी से हिसार व दिल्ली रूट पर चलने वाली आधा दर्जन सवारी गाड़ियां शनिवार सुबह रद्द रही। भिवानी-हिसार रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलने के कारण यह ट्रेन रद्द करनी पड़ी है। इससे विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन व किसान एक्सप्रेस ट्रेन सहित 6 ट्रेन रद्द रही तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेल सेवाएं की रद्द की गई है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर हिसार-बठिंडा रेल खण्ड के मध्य स्थित हिसार स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दिनभर आज यात्री पूछताछ खिड़की पर ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। ट्रेन रद्द होने के कारण बस से सफर तय करना पड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने पहले ही ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दे दी थी। ट्रेनें कल 25 अगस्त को भी रद रहेंगी। ये ट्रेनें की गई रद 1. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से 25 तक रद्द 2. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन 22 से 25 तक रद्द 3. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल 23 से 25 तक रद्द 4. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल ट्रेन 23 से 25.तक रद्द 5. गाड़ी संख्या 04575, हिसार- लुधियाना ट्रेन 23 अगस्त से 25 तक रद्द 6. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना – हिसार स्पेशल ट्रेन 23 से 25 अगस्त तक रद्द 7. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना- चूरू स्पेशल ट्रेन 23 से 25 अगस्त तक रद्द 8. गाड़ी संख्या 04745, चूरू- लुधियाना ट्रेन 24 से 26 अगस्त तक तक रद्द इन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट 1. गाड़ी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा 24 को गोरखपुर से रोहतक- झाखल-बठिण्डा होकर चलेगी 2.गाड़ी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली 24 अगस्त को बठिण्डा से बठिण्डा- झाखल-रोहतक होकर चलेगी 4. गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली- बठिण्डा 24 व 25 अगस्त को दिल्ली से रोहतक- झाखल – बठिण्डा होकर संचालित होगी