पंजाब के मशहूर टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता व ट्राइडेंट समूह को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन के दिसंबर 2024 (पर्सन ऑफ द ईयर) संस्करण में शामिल किया गया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर 2024 डोनाल्ड ट्रम्प हैं। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के अनुसार, ट्रम्प को “विशाल पैमाने पर वापसी करने” और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक माहौल बदलने के लिए स्वीकार किया गया। डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है ट्राइडेंट समूह ट्राइडेंट ग्रुप एक डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है, जिसकी टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) पेपर (गेहूं के भूसे पर आधारित) और कैमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ट्राइडेंट समूह एक वैश्विक टेक्सटाइल पावर हाउस के रूप में उभरा है, आज जिनका 61% उत्पादन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेताओं को निर्यात किया जाता है। कंपनी ने न केवल खुद को दुनिया की सबसे बड़ी टेरी टॉवल निर्माता के रूप में स्थापित किया बल्कि सस्टेनेबल और सामाजिक रूप से जागरूक औद्योगीकरण का एक मॉडल भी बन गई है। हाल ही में, राजिंदर गुप्ता ने सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश की भी घोषणा की हैं। 122 देश में ट्राईडेंट का है बोलबाला ट्राईडेंट कंपनी का 122 देशों में बोलबाला है। पंजाब के लुधियाना, बरनाला, धौला के अलावा मध्य प्रदेश के बुदनी में कंपनी के प्लाट हैं, जहां हजारों लोग काम कर रहे हैं। पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में भी जा रहे हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की यूनिट लुधियाना, बरनाला, धौला में स्थित हैं। लुधियाना में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है, जबकि बरनाला, धौला और मध्य प्रदेश के बुदनी, भोपाल में कंपनी द्वारा उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी के चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत विदेश में शाखाएं हैं। 5 हजार करोड़ रुपए का है टर्नओवर ट्राइडेंट कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए से भी ऊपर का है। राजिंदर गुप्ता को पंजाब का धीरूभाई अंबानी भी कहा जाता है। कंपनी टॉवेल, बेडशीट और कॉटन पेपर बनाती है। ट्राइडेंट में तैयार हो रहे उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। हाल ही में USA में भी कंपनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी, जहां विदेशी ग्राहकों ने उत्पादों की सराहना की। उद्योगपति के साथ समाजसेवी हैं राजिंदर गुप्ता राजिंदर गुप्ता मशहूर उद्योगपति तो हैं ही, उसके साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह कई धार्मिक व समाजसेवी संगठनों को दान देते हैं। कोरोना काल में भी ट्राइडेंट की तरफ से देश में लाखों PPT किटें और मास्क तैयार कर मुफ्त बांटे गए थे। पंजाब के मशहूर टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता व ट्राइडेंट समूह को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन के दिसंबर 2024 (पर्सन ऑफ द ईयर) संस्करण में शामिल किया गया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर 2024 डोनाल्ड ट्रम्प हैं। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के अनुसार, ट्रम्प को “विशाल पैमाने पर वापसी करने” और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक माहौल बदलने के लिए स्वीकार किया गया। डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है ट्राइडेंट समूह ट्राइडेंट ग्रुप एक डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है, जिसकी टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) पेपर (गेहूं के भूसे पर आधारित) और कैमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ट्राइडेंट समूह एक वैश्विक टेक्सटाइल पावर हाउस के रूप में उभरा है, आज जिनका 61% उत्पादन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेताओं को निर्यात किया जाता है। कंपनी ने न केवल खुद को दुनिया की सबसे बड़ी टेरी टॉवल निर्माता के रूप में स्थापित किया बल्कि सस्टेनेबल और सामाजिक रूप से जागरूक औद्योगीकरण का एक मॉडल भी बन गई है। हाल ही में, राजिंदर गुप्ता ने सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश की भी घोषणा की हैं। 122 देश में ट्राईडेंट का है बोलबाला ट्राईडेंट कंपनी का 122 देशों में बोलबाला है। पंजाब के लुधियाना, बरनाला, धौला के अलावा मध्य प्रदेश के बुदनी में कंपनी के प्लाट हैं, जहां हजारों लोग काम कर रहे हैं। पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में भी जा रहे हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की यूनिट लुधियाना, बरनाला, धौला में स्थित हैं। लुधियाना में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है, जबकि बरनाला, धौला और मध्य प्रदेश के बुदनी, भोपाल में कंपनी द्वारा उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी के चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत विदेश में शाखाएं हैं। 5 हजार करोड़ रुपए का है टर्नओवर ट्राइडेंट कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए से भी ऊपर का है। राजिंदर गुप्ता को पंजाब का धीरूभाई अंबानी भी कहा जाता है। कंपनी टॉवेल, बेडशीट और कॉटन पेपर बनाती है। ट्राइडेंट में तैयार हो रहे उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। हाल ही में USA में भी कंपनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी, जहां विदेशी ग्राहकों ने उत्पादों की सराहना की। उद्योगपति के साथ समाजसेवी हैं राजिंदर गुप्ता राजिंदर गुप्ता मशहूर उद्योगपति तो हैं ही, उसके साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह कई धार्मिक व समाजसेवी संगठनों को दान देते हैं। कोरोना काल में भी ट्राइडेंट की तरफ से देश में लाखों PPT किटें और मास्क तैयार कर मुफ्त बांटे गए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में शादी का वादा कर लड़की से रेप:स्टडी के दौरान हुई दोस्ती, कई महीनों तक बनाए संबंध, आरोपी गिरफ्तार
पटियाला में शादी का वादा कर लड़की से रेप:स्टडी के दौरान हुई दोस्ती, कई महीनों तक बनाए संबंध, आरोपी गिरफ्तार पंजाब के पटियाला में स्टडी के दौरान जान पहचान के बाद दोस्ती हुई और बाद में शादी के वादे कर लिए। शादी का वादा कर महीनों तक लड़की के साथ रिलेशन में रहा और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 25 वर्षीय लड़की के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने एक दिन गुपचुप तरीके से किसी और जगह पर मंगनी कर ली। जिसके बारे में लड़की को पता चलने पर उसने तुरंत आरोपी युवक से बात की तो वह साफ मुकर गया। मामला पुलिस थाने पहुंचा और लड़की की स्टेटमेंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी अक्षय के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया। धुरी संगरूर के रहने वाले तीस साल के अक्षय नामक इस आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शादी के नाम पर टालमटोल कर रहा था आरोपी पीड़ित के अनुसार दोस्ती के नाम पर आरोपी ने पहले उसके साथ नजदीकी बनाई और शादी का वादा करना शुरू कर दिया। शादी के नाम पर आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। हर बार शादी के लिए हामी भर उसके साथ रेप किया, लेकिन पिछले कुछ समय से आरोपी का बर्ताव बदल गया था। शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा था, जिसके बाद उसे पता चला कि इसकी मंगनी कहीं अन्य लड़की से हो चुकी है। यह पता चलने पर उसने लड़के से बात करनी चाही तो उसने धमकियां दी, जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट की थी। आरोपी अरेस्ट कर चुके हैं- इन्वेस्टीगेशन अफसर मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रहे अफसर इंदरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है, इसे रविवार को जज के सामने पेश करेंगे।
अबोहर में जमीनी विवाद में चली गोलियां:पिता-पुत्र समेत 3 लोग घायल, खेत में गए थे पानी देने, चचेरे भाईयों ने की फायरिंग
अबोहर में जमीनी विवाद में चली गोलियां:पिता-पुत्र समेत 3 लोग घायल, खेत में गए थे पानी देने, चचेरे भाईयों ने की फायरिंग अबोहर के गांव बहादुरखेड़ा में जमीनी विवाद के चलते आज एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां चला दी। जिससे पिता-पुत्र सहित 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए। यह लोग गिदडबाहा से बहादुरखेडा में अपनी जमीन में पानी देने आए थे। घायलों को सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन गांव गिदडबाहा निवासी सतिंद्र पुत्र जसविंदर, उसके चाचा बलदेव सिंह पुत्र रणजीत सिंह और उसके बेटे गुरजंट ने बताया कि उनकी जमीन बहादुरखेड़ा में है। उनका अपने चचेरे भाईयों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत भी उन्होने पुलिस को दे रखी है। चचेरे भाईयों ने की फायरिंग आज सुबह जब वह अपने खेत में पानी लगाने आए तो उनके चचेरे भाईयों ने उन पर करीब 8 फायर किए। जिससे वह घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना सदर के एएसआई कुलदीप सिंह तुरंत पुलिस टीम लेकर अस्पताल पहुचें और घायलों के बयान कलमबद्ध किए। एसएसपी ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है और जमीनी विवाद के चलते यह वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरोना के बाद जिम व फिटनेस सेंटरों की संख्या हुई दोगुनी, भंगड़ा के साथ अब तबाटा, योगा व जुंबा वर्कआउट करा रहे
कोरोना के बाद जिम व फिटनेस सेंटरों की संख्या हुई दोगुनी, भंगड़ा के साथ अब तबाटा, योगा व जुंबा वर्कआउट करा रहे कोरोना महामारी के बाद लोगों का स्वास्थ्य के प्रति रुझान काफी बढ़ा है। इस वजह से स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला है और ये बात साबित हुई है कि बॉडी फिट तो माइंड हिट है। शहर के लोग पहले जहां स्वास्थ्य पर ध्यान देने में थोड़ी ढील बरत लेते थे, वहीं अब वे इसे अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना रहे हैं। इस वजह से जिम के साथ-साथ फिटनेस सेंटरों की संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। शहर के फिटनेस एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना से पहले शहर में 400 से 500 जिम व फिटनेस सेंटर थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 1000 हो गई है। इतना ही नहीं पहले लगभग 2 लाख लोग फिटनेस ट्रेनिंग लेते थे, लेकिन अब ये आंकड़ा 5 लाख तक पहुंच गया है।