पंजाब के युवकों ने हिमाचल में होटल मालिक पीटा:खाना नहीं मिलने पर की तोड़फोड़, नशे में थे धुत, मनाली घूमने आए

पंजाब के युवकों ने हिमाचल में होटल मालिक पीटा:खाना नहीं मिलने पर की तोड़फोड़, नशे में थे धुत, मनाली घूमने आए

हिमाचल के कुल्लू में पंजाब से आए नशे में धुत पर्यटकों ने होटल में देर रात हंगामा किया। इसके बाद होटल मालिक को बुरी तरह पीट दिया। घटना पर्यटन स्थल कसोल के होटल कमल पैलेस की है। सूचना के अनुसार, पंजाब के 5 टूरिस्ट रात करीब 11:30 बजे होटल में जबरन घुसे। उन्होंने खाना मांगा। होटल मालिक देव ने बताया कि किचन बंद हो चुका है। मगर नशे में धुत टूरिस्ट नहीं माने। उन्होंने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। होटल मालिक के साथ की मारपीट होटल मालिक ने जब विनम्रता से समझाने की कोशिश की तो युवक उग्र हो गए। उन्होंने मालिक के साथ मारपीट की। नशे में धुत युवकों ने होटल में तोड़फोड़ भी की। इससे होटल की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही डुंखरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। होटल मालिक का मेडिकल कराया जा रहा है। पकड़े गए पर्यटकों का भी मेडिकल होगा। एसपी बोले- 5 टूरिस्ट गिरफ्तार एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए पांच पर्यटक 20 से 22 साल की उम्र के हैं। वे अपनी कार से मनाली घूमने आए थे। कल शाम ही वे कसोल पहुंचे थे। हिमाचल के कुल्लू में पंजाब से आए नशे में धुत पर्यटकों ने होटल में देर रात हंगामा किया। इसके बाद होटल मालिक को बुरी तरह पीट दिया। घटना पर्यटन स्थल कसोल के होटल कमल पैलेस की है। सूचना के अनुसार, पंजाब के 5 टूरिस्ट रात करीब 11:30 बजे होटल में जबरन घुसे। उन्होंने खाना मांगा। होटल मालिक देव ने बताया कि किचन बंद हो चुका है। मगर नशे में धुत टूरिस्ट नहीं माने। उन्होंने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। होटल मालिक के साथ की मारपीट होटल मालिक ने जब विनम्रता से समझाने की कोशिश की तो युवक उग्र हो गए। उन्होंने मालिक के साथ मारपीट की। नशे में धुत युवकों ने होटल में तोड़फोड़ भी की। इससे होटल की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही डुंखरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। होटल मालिक का मेडिकल कराया जा रहा है। पकड़े गए पर्यटकों का भी मेडिकल होगा। एसपी बोले- 5 टूरिस्ट गिरफ्तार एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए पांच पर्यटक 20 से 22 साल की उम्र के हैं। वे अपनी कार से मनाली घूमने आए थे। कल शाम ही वे कसोल पहुंचे थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर