पंजाब पुलिस की कॉन्स्टेबल 15 दिन की हिरासत में:पूर्व CM बादल के गांव की रहने वाली इंस्टा क्वीन, हेरोइन सहित पकड़ी गई थी

पंजाब पुलिस की कॉन्स्टेबल 15 दिन की हिरासत में:पूर्व CM बादल के गांव की रहने वाली इंस्टा क्वीन, हेरोइन सहित पकड़ी गई थी

पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इंस्टाक्वीन के नाम से मशहूर अमनदीप कौर को 2 अप्रैल को बठिंडा का लाड़ली धी चौक से 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार (8 अप्रैल) को 5 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे बठिंडा जिला कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान टाइट सिक्योरिटी में अमनदीप को कोर्ट में लाया गया। जज ने सुनवाई के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। अब 14 दिन बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमनदीप कौर गांव चक्क फ्तेह सिंह वाला से है। इसी गांव में दिवंगत CM परकाश सिंह बादल की शादी हुई थी। इस तरह से ये सुखबीर बाद नानका गांव है। अकाली सरकार में ही अमनदीप कौर को पुलिस में नौकरी मिली थी। 5 दिन के रिमांड में पुलिस को अमनदीप के बारे में कई इंपोर्टेंट फैक्ट हाथ लगे हैं। पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड हासिल करने के बाद बताया कि अब तक की जांच में जो भी फैक्ट सामाने आए हैं वो आगे की जांच और केस से जुड़े अन्य आरोपियों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उनको चालान पेश करने से पहले डिसक्लोज नहीं किया जा सकता। पुलिस ने इतना जरूर माना कि अमनदीप के साथ बलविंदर उर्फ सोनू को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जल्द ही कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा। इंस्टाक्वीन पर 6 दिन में सैकड़ों मीम बन गए
बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर की गिरफ्तारी हुए 6 दिन हो चुके हैं। इस बीच उस पर पंजाब में सैकड़ों मीम बन चुके हैं। इसमें एक मीन जो ज्यादा चर्चा में है, उसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि चल ढाह के वखा मैडम दी कोठी यानी चलो पुलिस वाली मैडम की कोठी गिराकर बताओ। इसके अलावा कई लोगों ने अपनी राडो और रोलेक्स की घड़ियों के साथ मीम बनाकर कहा है कि महंगी घड़ियां किसी का वक्त नहीं बदल सकतीं। पंजाबी सिंगर चीमा वाई के गानों के साथ हो रहीं ट्रोल
पंजाब में पुलिस की इंस्टाक्वीन के नाम से चर्चित हो चुकी अमनदीप कौर को लोग तरह-तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि पंजाबी सिंगर चीमा वाई के गीतों पर जिसने भी रील बनाई वह फंसा ही फंसा है। सिंगर चीमा वाई ने कुछ समय पहले ट्रंप गीत गाया था जिसमें कहा गया था कि पंजाबी मेक्सिको की ऊंची-ऊंची दीवारें फांदकर अमेरिका में पहुंच जाते हैं। इनको तो ट्रंप भी नहीं रोक पाया। इस गीत पर जैसे ही रील बनने लगीं तो इत्फाकन ट्रंप ने गैर कानूनी ढंग से अमेरिका में आने वाले पंजाब-हरियाणा के कई युवकों बाहर कर दिया। इसके बाद गीत आया कि बताओ कौन सा सुनियारा यानी ज्वेलर लूटना है तो पंजाब सहित बिहार में बड़ी ज्वेलरी लूट हो गईं। फिर एक गीत आया एक बैंक लूटना है जिसका नाम स्कोशिया है। गीत रिलीज के बाद उस बैंक में रॉबरी हो गई। अमनदीप कौर ने जब इंस्टा पर चीमा के गीत पर लास्ट रील डाली, जिसमें गीत के बोल थे कि पुट्‌ठे कम्मां च तां मेरे नाल पुलिस रलिए यानी हर गलत काम में तो मेरे साथ पुलिस मिली हुई है, तो इसके बाद अमनदीप ट्रैप में फंस गई। अमनदीप पर पंजाबी बोलियां बनने लगीं
बहुत सी सोशल साइट पर एक गीत बहुत तेजी से शेयर हो रहा है। इसमें गिद्दा-जागो ग्रुप का एक व्यक्ति अमनदीप पर बोलियां गाता नजर आता है। बोलियों के बोल हैं कि मानसा शहर विच घुमती वई थार सी, थार विच घुमती पुलस वाली नार सी, हो गेया मशूहर जिदा किस्सा मितरो, काली थार विच रखदी सी चिट्टा मितरो। इसका मतलब है कि पंजाब के शहर मानसा में कई दिनों से एक काली थार घूमती देखी गई। इसमें एक पुलिस वाली महिला सवार होती थी। अब इसका किस्सा चर्चित हो गया है कि काली थार में वह चिट्‌टा यानी हेरोइन बेचती थी। इसी तरह से लोगों ने अलग-अलग तरह से पुलिस और पंजाब में नशे को लेकर अपना गुस्सा जताया है। परेंट्स और भाई में से कोई सामने नहीं आया
अमनदीप कौर मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखती है। गांव चक्क फतेह सिंह वाला में उसका जन्म हुआ है। पेरेंट्स और भाई यहीं रहते हैं। हालांकि अमनदीप कौर की गिरफ्तारी से लेकर अब तक परिवार का कोई भी मैंबर सामने नहीं आया है। पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इंस्टाक्वीन के नाम से मशहूर अमनदीप कौर को 2 अप्रैल को बठिंडा का लाड़ली धी चौक से 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार (8 अप्रैल) को 5 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे बठिंडा जिला कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान टाइट सिक्योरिटी में अमनदीप को कोर्ट में लाया गया। जज ने सुनवाई के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। अब 14 दिन बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमनदीप कौर गांव चक्क फ्तेह सिंह वाला से है। इसी गांव में दिवंगत CM परकाश सिंह बादल की शादी हुई थी। इस तरह से ये सुखबीर बाद नानका गांव है। अकाली सरकार में ही अमनदीप कौर को पुलिस में नौकरी मिली थी। 5 दिन के रिमांड में पुलिस को अमनदीप के बारे में कई इंपोर्टेंट फैक्ट हाथ लगे हैं। पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड हासिल करने के बाद बताया कि अब तक की जांच में जो भी फैक्ट सामाने आए हैं वो आगे की जांच और केस से जुड़े अन्य आरोपियों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उनको चालान पेश करने से पहले डिसक्लोज नहीं किया जा सकता। पुलिस ने इतना जरूर माना कि अमनदीप के साथ बलविंदर उर्फ सोनू को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जल्द ही कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा। इंस्टाक्वीन पर 6 दिन में सैकड़ों मीम बन गए
बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर की गिरफ्तारी हुए 6 दिन हो चुके हैं। इस बीच उस पर पंजाब में सैकड़ों मीम बन चुके हैं। इसमें एक मीन जो ज्यादा चर्चा में है, उसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि चल ढाह के वखा मैडम दी कोठी यानी चलो पुलिस वाली मैडम की कोठी गिराकर बताओ। इसके अलावा कई लोगों ने अपनी राडो और रोलेक्स की घड़ियों के साथ मीम बनाकर कहा है कि महंगी घड़ियां किसी का वक्त नहीं बदल सकतीं। पंजाबी सिंगर चीमा वाई के गानों के साथ हो रहीं ट्रोल
पंजाब में पुलिस की इंस्टाक्वीन के नाम से चर्चित हो चुकी अमनदीप कौर को लोग तरह-तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि पंजाबी सिंगर चीमा वाई के गीतों पर जिसने भी रील बनाई वह फंसा ही फंसा है। सिंगर चीमा वाई ने कुछ समय पहले ट्रंप गीत गाया था जिसमें कहा गया था कि पंजाबी मेक्सिको की ऊंची-ऊंची दीवारें फांदकर अमेरिका में पहुंच जाते हैं। इनको तो ट्रंप भी नहीं रोक पाया। इस गीत पर जैसे ही रील बनने लगीं तो इत्फाकन ट्रंप ने गैर कानूनी ढंग से अमेरिका में आने वाले पंजाब-हरियाणा के कई युवकों बाहर कर दिया। इसके बाद गीत आया कि बताओ कौन सा सुनियारा यानी ज्वेलर लूटना है तो पंजाब सहित बिहार में बड़ी ज्वेलरी लूट हो गईं। फिर एक गीत आया एक बैंक लूटना है जिसका नाम स्कोशिया है। गीत रिलीज के बाद उस बैंक में रॉबरी हो गई। अमनदीप कौर ने जब इंस्टा पर चीमा के गीत पर लास्ट रील डाली, जिसमें गीत के बोल थे कि पुट्‌ठे कम्मां च तां मेरे नाल पुलिस रलिए यानी हर गलत काम में तो मेरे साथ पुलिस मिली हुई है, तो इसके बाद अमनदीप ट्रैप में फंस गई। अमनदीप पर पंजाबी बोलियां बनने लगीं
बहुत सी सोशल साइट पर एक गीत बहुत तेजी से शेयर हो रहा है। इसमें गिद्दा-जागो ग्रुप का एक व्यक्ति अमनदीप पर बोलियां गाता नजर आता है। बोलियों के बोल हैं कि मानसा शहर विच घुमती वई थार सी, थार विच घुमती पुलस वाली नार सी, हो गेया मशूहर जिदा किस्सा मितरो, काली थार विच रखदी सी चिट्टा मितरो। इसका मतलब है कि पंजाब के शहर मानसा में कई दिनों से एक काली थार घूमती देखी गई। इसमें एक पुलिस वाली महिला सवार होती थी। अब इसका किस्सा चर्चित हो गया है कि काली थार में वह चिट्‌टा यानी हेरोइन बेचती थी। इसी तरह से लोगों ने अलग-अलग तरह से पुलिस और पंजाब में नशे को लेकर अपना गुस्सा जताया है। परेंट्स और भाई में से कोई सामने नहीं आया
अमनदीप कौर मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखती है। गांव चक्क फतेह सिंह वाला में उसका जन्म हुआ है। पेरेंट्स और भाई यहीं रहते हैं। हालांकि अमनदीप कौर की गिरफ्तारी से लेकर अब तक परिवार का कोई भी मैंबर सामने नहीं आया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर