पंजाब पुलिस में बडे़ स्तर पर फेरबदल हुआ है। 21 के करीब पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें नौ जिलों के एसएसपी शामिल है। यह सारे अधिकारी आईपीएस है। अब गुरमीत सिंह चौहान को SSP फिरोजपुर, अखिल चौधरी SSP मुक्तसर साहिब, संदीप कुमार मलिक SSP होशियारपुर, अंकुर गुप्ता SSP लुधियाना, शुभम अग्रवाल SSP फतेहगढ़ साहिब, मनिंदर सिंह SSP रूरल अमृतसर, मोहम्मद सरफाज SSP बरनाला, ज्योति यादव SSP खन्ना बनाया गया है। आदेश की कॉपी पंजाब पुलिस में बडे़ स्तर पर फेरबदल हुआ है। 21 के करीब पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें नौ जिलों के एसएसपी शामिल है। यह सारे अधिकारी आईपीएस है। अब गुरमीत सिंह चौहान को SSP फिरोजपुर, अखिल चौधरी SSP मुक्तसर साहिब, संदीप कुमार मलिक SSP होशियारपुर, अंकुर गुप्ता SSP लुधियाना, शुभम अग्रवाल SSP फतेहगढ़ साहिब, मनिंदर सिंह SSP रूरल अमृतसर, मोहम्मद सरफाज SSP बरनाला, ज्योति यादव SSP खन्ना बनाया गया है। आदेश की कॉपी पंजाब | दैनिक भास्कर
