भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में पंजाब बॉर्डर पर इंडियन आर्मी का पराक्रम दिखा। पाकिस्तान ने 10 घंटे तक पंजाब में हमले किए। पठानकोट, जालंधर के आदमपुर में एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की। ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, लेकिन भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें हवा में ही उड़ा दिया। शुक्रवार रात अंधेरे में भारतीय सेना से मिली शिकस्त के बाद शनिवार सुबह फिर पाकिस्तान ने फिर अमृतसर और पठानकोट में हमले किए। मगर, सेना ने इसे भी नाकाम कर दिया। सुबह उजाला होते ही पंजाब के बॉर्डर इलाके के गांवों में गिरे पाकिस्तानी मिसाइल और रॉकेट के टुकड़े पाकिस्तान की नापाक हरकत की गवाही देते हुए नजर आए। पठानकोट में 3 बार अटैक, एयरबेस और सैन्य ठिकाने टारगेट किए
पाकिस्तान ने पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की 2 बार कोशिश की। पहली बार शुक्रवार रात को मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए। मगर, भारत के एंटी मिसाइल और ड्रोन सिस्टम ने उन्हें मार गिराया। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने देर रात सरहदी गांव बमियाल में अटैक करने करने की कोशिश की। इसके बाद शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे फिर पाकिस्तान ने एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे। इस दौरान एयरबेस और सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया। हालांकि सेना अलर्ट मोड पर है, जिस वजह से पाकिस्तान के सारे अटैक नाकाम कर दिए गए। आर्मी की टीम यहां सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तानी मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन के टुकड़े इकट्ठा कर रही है। अमृतसर में 3 बार अटैक की कोशिश, सुबह 6 बजे धमाके बंद हुए
अमृतसर में शुक्रवार रात 8 बजे ही पाकिस्तान ने हमले शुरू कर दिए गए। सबसे पहले रात 8 बजकर 19 मिनट पर सायरन बजे। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद खासा इलाके में ड्रोन देखे गए। इन्हें देखते ही सेना के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन गिराने शुरू कर दिए। करीब आधे घंटे तक पाकिस्तान कोशिश करता रहा लेकिन सेना के आगे उसकी हर कोशिश नाकाम होती रही। इसके बाद पाकिस्तान ने अमृतसर के ब्यास इलाके को टारगेट किया लेकिन वहां भी नाकाम रहा। शनिवार सुबह 5 बजे फिर पाकिस्तान ने अमृतसर में 24 से अधिक ड्रोन से अटैक किया। ये भी खासा इलाके में डिटेक्ट कर लिए गए। जिसके बाद भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने फिर इन्हें मार गिराया। करीब एक घंटे बाद 6 बजे धमाके बंद हो गए। शनिवार सुबह फिर आर्मी ने अमृतसर के राजासांसी के गांव मगुलानी कोट, रइया के आसपास के गांवों में ड्रोन व रॉकेट के टुकड़े जब्त किए। जालंधर में रात अटैक, सुबह जांच के दौरान फिर पाकिस्तानी हमले
जालंधर में पाकिस्तान ने रात डेढ़ से 2 बजे के बीच अटैक की कोशिश की। ये धमाके जालंधर कैंट और आदमपुर एयरबेस को टारगेट कर किए गए। मगर, भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलें आसमान में ही उड़ा दीं। जिनके पुर्जे जालंधर के गांव कंगनीवाल में गिरे। यहां झारखंड के पलामू का सिकंदर नाम का मजदूर घायल हुआ। 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं। इसकी अभी जांच की ही जा रही थी कि पाकिस्तान ने सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर फिर हमला कर दिया। इस बार जालंधर के करतारपुर को टारगेट किया। यहां 5 धमाके हुए, जिसके तुरंत बाद पूरा शहर ब्लैकआउट कर दिया गया। आर्मी ने पाकिस्तानी मिसाइलें आसमान में ही मार गिराईं। सुबह यहां मिसाइलों के टुकड़े मिले। गुरदासपुर में 5 बार अटैक, सुबह साढ़े 4 बजे बम गिरा
गुरदासपुर में शुक्रवार सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से हमले शुरू किए गए। सुबह बटाला के गांव शहाबपुर में बम का शेल गिरा। इसके बाद रात 9 बजे पाकिस्तान ने हमले शुरू कर किए। सबसे पहले रात 9 बजे के करीब ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद तिबड़ी कैंट एरिया में पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक ड्रोन हमले किए गए। इनको सेना के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। डिफेंस सिस्टम ने 3 ड्रोन गिरा दिए। रात 11 बजे के करीब पाकिस्तान ने डेरा बाबा नानक के करतारपुर कॉरिडोर के 20 किलोमीटर एरिया में ड्रोन अटैक किया। इन ड्रोन को सेना ने हवा में ही मार गिराया। इस दौरान 10 ड्रोन गिराए गए। इसी बीच दीनानगर के गांव में रॉकेट लांचर दागा गया जिसके टुकड़े गांव में गिरे मिले। रात 12 बजे से हमले थम गए, लेकिन शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे फिर पाकिस्तान ने बम गिराए। एक बम गुरदासपुर के सीमा पर बसे गांव भैणी मियां खां में गिरा जिससे जमीन में गहरा गड्ढा हो गया। बाद में प्रशासन ने सुबह 10 बजे सायरन बजाकर हमले की चेतावनी जारी की और गुरदासपुर के बाजार बंद करवा दिए गए। फिरोजपुर- फाजिल्का में सेना ने सीमा में दाखिल होते उड़ाई मिसाइलें
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे फिरोजपुर और फाजिल्का को निशाना बनाया। यहां मिसाइलें दागी गईं और ड्रोन भेजे गए। इसका अलर्ट मिलते ही सेना के डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान एक ड्रोन गांव खाई सेमे के में गिर गया। जहां एक परिवार के 3 सदस्य झुलस गए। उस वक्त परिवार घर के आंगन में बैठा था। इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया। वह रात में रुक-रुक कर हमले की कोशिश करता रहा लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। शनिवार सुबह 4:48 बजे फिर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले करने शुरू कर दिए। हालांकि भारतीय सेना ने सीमा में दाखिल होते ही उन्हें आसमान में उड़ा दिया। बठिंडा में अटैक करने में नाकाम रहा पाकिस्तान
बठिंडा में शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे से ही पाकिस्तान ने अटैक की कोशिश की। बठिंडा के रेलवे स्टेशन में लगातार सायरन बजते रहे। बाजार बंद कर दिए गए। पूरा शहर ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान यहां ड्रोन या मिसाइल हमला नहीं कर पाया। इसके बाद सुबह 8 बजे फिर बठिंडा में सायरन बजाए गए। सुबह 7 बजे भिसियाना और किल्ली निहाल सिंह वाला गांव में धमाके की आवाज आई। जिसके बाद बठिंडा को रेड अलर्ट पर रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में पंजाब बॉर्डर पर इंडियन आर्मी का पराक्रम दिखा। पाकिस्तान ने 10 घंटे तक पंजाब में हमले किए। पठानकोट, जालंधर के आदमपुर में एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की। ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, लेकिन भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें हवा में ही उड़ा दिया। शुक्रवार रात अंधेरे में भारतीय सेना से मिली शिकस्त के बाद शनिवार सुबह फिर पाकिस्तान ने फिर अमृतसर और पठानकोट में हमले किए। मगर, सेना ने इसे भी नाकाम कर दिया। सुबह उजाला होते ही पंजाब के बॉर्डर इलाके के गांवों में गिरे पाकिस्तानी मिसाइल और रॉकेट के टुकड़े पाकिस्तान की नापाक हरकत की गवाही देते हुए नजर आए। पठानकोट में 3 बार अटैक, एयरबेस और सैन्य ठिकाने टारगेट किए
पाकिस्तान ने पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की 2 बार कोशिश की। पहली बार शुक्रवार रात को मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए। मगर, भारत के एंटी मिसाइल और ड्रोन सिस्टम ने उन्हें मार गिराया। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने देर रात सरहदी गांव बमियाल में अटैक करने करने की कोशिश की। इसके बाद शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे फिर पाकिस्तान ने एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे। इस दौरान एयरबेस और सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया। हालांकि सेना अलर्ट मोड पर है, जिस वजह से पाकिस्तान के सारे अटैक नाकाम कर दिए गए। आर्मी की टीम यहां सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तानी मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन के टुकड़े इकट्ठा कर रही है। अमृतसर में 3 बार अटैक की कोशिश, सुबह 6 बजे धमाके बंद हुए
अमृतसर में शुक्रवार रात 8 बजे ही पाकिस्तान ने हमले शुरू कर दिए गए। सबसे पहले रात 8 बजकर 19 मिनट पर सायरन बजे। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद खासा इलाके में ड्रोन देखे गए। इन्हें देखते ही सेना के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन गिराने शुरू कर दिए। करीब आधे घंटे तक पाकिस्तान कोशिश करता रहा लेकिन सेना के आगे उसकी हर कोशिश नाकाम होती रही। इसके बाद पाकिस्तान ने अमृतसर के ब्यास इलाके को टारगेट किया लेकिन वहां भी नाकाम रहा। शनिवार सुबह 5 बजे फिर पाकिस्तान ने अमृतसर में 24 से अधिक ड्रोन से अटैक किया। ये भी खासा इलाके में डिटेक्ट कर लिए गए। जिसके बाद भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने फिर इन्हें मार गिराया। करीब एक घंटे बाद 6 बजे धमाके बंद हो गए। शनिवार सुबह फिर आर्मी ने अमृतसर के राजासांसी के गांव मगुलानी कोट, रइया के आसपास के गांवों में ड्रोन व रॉकेट के टुकड़े जब्त किए। जालंधर में रात अटैक, सुबह जांच के दौरान फिर पाकिस्तानी हमले
जालंधर में पाकिस्तान ने रात डेढ़ से 2 बजे के बीच अटैक की कोशिश की। ये धमाके जालंधर कैंट और आदमपुर एयरबेस को टारगेट कर किए गए। मगर, भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलें आसमान में ही उड़ा दीं। जिनके पुर्जे जालंधर के गांव कंगनीवाल में गिरे। यहां झारखंड के पलामू का सिकंदर नाम का मजदूर घायल हुआ। 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं। इसकी अभी जांच की ही जा रही थी कि पाकिस्तान ने सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर फिर हमला कर दिया। इस बार जालंधर के करतारपुर को टारगेट किया। यहां 5 धमाके हुए, जिसके तुरंत बाद पूरा शहर ब्लैकआउट कर दिया गया। आर्मी ने पाकिस्तानी मिसाइलें आसमान में ही मार गिराईं। सुबह यहां मिसाइलों के टुकड़े मिले। गुरदासपुर में 5 बार अटैक, सुबह साढ़े 4 बजे बम गिरा
गुरदासपुर में शुक्रवार सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से हमले शुरू किए गए। सुबह बटाला के गांव शहाबपुर में बम का शेल गिरा। इसके बाद रात 9 बजे पाकिस्तान ने हमले शुरू कर किए। सबसे पहले रात 9 बजे के करीब ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद तिबड़ी कैंट एरिया में पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक ड्रोन हमले किए गए। इनको सेना के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। डिफेंस सिस्टम ने 3 ड्रोन गिरा दिए। रात 11 बजे के करीब पाकिस्तान ने डेरा बाबा नानक के करतारपुर कॉरिडोर के 20 किलोमीटर एरिया में ड्रोन अटैक किया। इन ड्रोन को सेना ने हवा में ही मार गिराया। इस दौरान 10 ड्रोन गिराए गए। इसी बीच दीनानगर के गांव में रॉकेट लांचर दागा गया जिसके टुकड़े गांव में गिरे मिले। रात 12 बजे से हमले थम गए, लेकिन शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे फिर पाकिस्तान ने बम गिराए। एक बम गुरदासपुर के सीमा पर बसे गांव भैणी मियां खां में गिरा जिससे जमीन में गहरा गड्ढा हो गया। बाद में प्रशासन ने सुबह 10 बजे सायरन बजाकर हमले की चेतावनी जारी की और गुरदासपुर के बाजार बंद करवा दिए गए। फिरोजपुर- फाजिल्का में सेना ने सीमा में दाखिल होते उड़ाई मिसाइलें
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे फिरोजपुर और फाजिल्का को निशाना बनाया। यहां मिसाइलें दागी गईं और ड्रोन भेजे गए। इसका अलर्ट मिलते ही सेना के डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान एक ड्रोन गांव खाई सेमे के में गिर गया। जहां एक परिवार के 3 सदस्य झुलस गए। उस वक्त परिवार घर के आंगन में बैठा था। इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया। वह रात में रुक-रुक कर हमले की कोशिश करता रहा लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। शनिवार सुबह 4:48 बजे फिर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले करने शुरू कर दिए। हालांकि भारतीय सेना ने सीमा में दाखिल होते ही उन्हें आसमान में उड़ा दिया। बठिंडा में अटैक करने में नाकाम रहा पाकिस्तान
बठिंडा में शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे से ही पाकिस्तान ने अटैक की कोशिश की। बठिंडा के रेलवे स्टेशन में लगातार सायरन बजते रहे। बाजार बंद कर दिए गए। पूरा शहर ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान यहां ड्रोन या मिसाइल हमला नहीं कर पाया। इसके बाद सुबह 8 बजे फिर बठिंडा में सायरन बजाए गए। सुबह 7 बजे भिसियाना और किल्ली निहाल सिंह वाला गांव में धमाके की आवाज आई। जिसके बाद बठिंडा को रेड अलर्ट पर रखा गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
