पंजाब के मोहाली में 2 साल का बच्चा भागता हुआ कार के नीचे आ गया। कार महिला चला रही थी। कार के आगे और पीछे वाले टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गए। तभी पास से जा रहीं महिलाएं दौड़ती हुई आईं और बच्चे को संभाला। बच्चा बिल्कुल ठीक था। कार निकलने के बाद वह खुद ही खड़ा हो गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि बच्चे को चोट नहीं आई है। घटना 21 जनवरी को नयागांव इलाके की है। घटना का अब 15 सेकेंड का CCTV वीडियो सामने आया है। गली में खेल रहा था, परिवार पास में ही था
परिवार ने बताया कि 2 साल का अयान मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था। परिवार के लोग भी गली में ही बैठे हुए थे। गली से एक महिला कार में जा रही थी। अचानक अयान दौड़ता हुआ कार के सामने आ गया। कार का अगला और पिछला टायर अयान के ऊपर से गुजर गया। उस दौरान कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी। छोटी हाइट होने की वजह से कार चला रही महिला बच्चे को सामने से आते हुए देख नहीं पाई। पास से 2 महिलाएं भी गुजर रहीं थी। वह तुरंत अयान के पास पहुंचीं। अयान के परिवार के सदस्य भी मौके पर आ गए। उन्होंने अयान को उठाया तो वह ठीक था। इसके बाद महिला कार ड्राइवर आगे जाकर रुक गई। वह तुरंत मौके पर आई और अयान और उसके परिवार के सदस्यों को अपनी कार से चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-16 अस्पताल लेकर पहुंची। परिवार बोला- महिला ने जानबूझकर नहीं चढ़ाई
अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि अयान बिल्कुल ठीक है। उसे चोट नहीं आई है। परिवार और पड़ोसियों ने बताया कि महिला ड्राइवर ने जानबूझकर बच्चे पर गाड़ी नहीं चढ़ाई। वह खुद ही दौड़ा हुआ अचानक कार के सामने आ गया। महिला ड्राइवर को घटना का पता ही नहीं चला। ******************** ये खबर भी पढ़ें :- पंजाब में बच्ची की मौत का लाइव VIDEO:चर्च की पार्किंग में मां के पीछे दौड़ रही थी, प्राइवेट स्कूल की स्कॉर्पियो कुचलकर निकली पंजाब के बरनाला में एक स्कॉर्पियो ने करीब ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो के आगे और पीछे के टायर बच्ची के ऊपर से निकल गए। यह स्कॉर्पियो एक प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट की है। पढ़ें पूरी खबर पंजाब के मोहाली में 2 साल का बच्चा भागता हुआ कार के नीचे आ गया। कार महिला चला रही थी। कार के आगे और पीछे वाले टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गए। तभी पास से जा रहीं महिलाएं दौड़ती हुई आईं और बच्चे को संभाला। बच्चा बिल्कुल ठीक था। कार निकलने के बाद वह खुद ही खड़ा हो गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि बच्चे को चोट नहीं आई है। घटना 21 जनवरी को नयागांव इलाके की है। घटना का अब 15 सेकेंड का CCTV वीडियो सामने आया है। गली में खेल रहा था, परिवार पास में ही था
परिवार ने बताया कि 2 साल का अयान मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था। परिवार के लोग भी गली में ही बैठे हुए थे। गली से एक महिला कार में जा रही थी। अचानक अयान दौड़ता हुआ कार के सामने आ गया। कार का अगला और पिछला टायर अयान के ऊपर से गुजर गया। उस दौरान कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी। छोटी हाइट होने की वजह से कार चला रही महिला बच्चे को सामने से आते हुए देख नहीं पाई। पास से 2 महिलाएं भी गुजर रहीं थी। वह तुरंत अयान के पास पहुंचीं। अयान के परिवार के सदस्य भी मौके पर आ गए। उन्होंने अयान को उठाया तो वह ठीक था। इसके बाद महिला कार ड्राइवर आगे जाकर रुक गई। वह तुरंत मौके पर आई और अयान और उसके परिवार के सदस्यों को अपनी कार से चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-16 अस्पताल लेकर पहुंची। परिवार बोला- महिला ने जानबूझकर नहीं चढ़ाई
अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि अयान बिल्कुल ठीक है। उसे चोट नहीं आई है। परिवार और पड़ोसियों ने बताया कि महिला ड्राइवर ने जानबूझकर बच्चे पर गाड़ी नहीं चढ़ाई। वह खुद ही दौड़ा हुआ अचानक कार के सामने आ गया। महिला ड्राइवर को घटना का पता ही नहीं चला। ******************** ये खबर भी पढ़ें :- पंजाब में बच्ची की मौत का लाइव VIDEO:चर्च की पार्किंग में मां के पीछे दौड़ रही थी, प्राइवेट स्कूल की स्कॉर्पियो कुचलकर निकली पंजाब के बरनाला में एक स्कॉर्पियो ने करीब ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो के आगे और पीछे के टायर बच्ची के ऊपर से निकल गए। यह स्कॉर्पियो एक प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट की है। पढ़ें पूरी खबर पंजाब | दैनिक भास्कर