पंजाब में किसान संगठनों ने अब राज्य सरकार के खिलाफ आरपार का संघर्ष शुरू करने की तैयारियां कर ली है। फरीदकोट में शनिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पैतृक गांव में चल रहे मोर्चे के दौरान भाकियू एकता सिद्धूपुर द्वारा प्रांतीय स्तर की बैठक के बाद अगले माह 6, 7 व 8 अप्रैल को क्रमवार सरहिंद, धनौला और श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव दोदा में किसान महापंचायतें करने की घोषणा की गई। आप नेताओं का होगा विरोध वहीं 10 अप्रैल को अमृतसर में श्री दरबार साहिब में नमन करने के बाद वहां पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गांवों में आम आदमी पार्टी के नेताओं, विधायकों, मंत्रियों के विरोध का फैसला किया गया जिसके लिए महापंचायत के बाद सभी संगठनों के साथ बैठक करके रूपरेखा की घोषणा की जाएगी। गांव डल्लेवाल में किसान मोर्चा जारी भाकियू सिद्धूपुर के प्रदेश महासचिव काका सिंह कोटड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि गांव डल्लेवाल में चल रहे किसान मोर्चा जारी रखा जाएगा। तीनों महापंचायतों में आसपास के जिलों से किसान भाग लेंगे और उसके बाद हर जिले व ब्लॉक स्तर पर पंचायत की जाएगी। इस मौके पर भाकियू सिद्धूपुर ने गांवों के सरपंचों से भी किसान संगठनों के संघर्ष में साथ देने की अपील की गई। सरकार से लेंगे अत्याचार का बदला किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि आप सरकार ने किसानों पर बहुत अत्याचार किया है, जिसका अब किसानों द्वारा बदला लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कहते है कि हमारे पास 92 विधायक हैं, लेकिन किसान उनके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे कि उनके पास 92 लोग भी नहीं बचेंगे। पंजाब में किसान संगठनों ने अब राज्य सरकार के खिलाफ आरपार का संघर्ष शुरू करने की तैयारियां कर ली है। फरीदकोट में शनिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पैतृक गांव में चल रहे मोर्चे के दौरान भाकियू एकता सिद्धूपुर द्वारा प्रांतीय स्तर की बैठक के बाद अगले माह 6, 7 व 8 अप्रैल को क्रमवार सरहिंद, धनौला और श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव दोदा में किसान महापंचायतें करने की घोषणा की गई। आप नेताओं का होगा विरोध वहीं 10 अप्रैल को अमृतसर में श्री दरबार साहिब में नमन करने के बाद वहां पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गांवों में आम आदमी पार्टी के नेताओं, विधायकों, मंत्रियों के विरोध का फैसला किया गया जिसके लिए महापंचायत के बाद सभी संगठनों के साथ बैठक करके रूपरेखा की घोषणा की जाएगी। गांव डल्लेवाल में किसान मोर्चा जारी भाकियू सिद्धूपुर के प्रदेश महासचिव काका सिंह कोटड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि गांव डल्लेवाल में चल रहे किसान मोर्चा जारी रखा जाएगा। तीनों महापंचायतों में आसपास के जिलों से किसान भाग लेंगे और उसके बाद हर जिले व ब्लॉक स्तर पर पंचायत की जाएगी। इस मौके पर भाकियू सिद्धूपुर ने गांवों के सरपंचों से भी किसान संगठनों के संघर्ष में साथ देने की अपील की गई। सरकार से लेंगे अत्याचार का बदला किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि आप सरकार ने किसानों पर बहुत अत्याचार किया है, जिसका अब किसानों द्वारा बदला लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कहते है कि हमारे पास 92 विधायक हैं, लेकिन किसान उनके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे कि उनके पास 92 लोग भी नहीं बचेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
