पंजाब में NRI पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तारियां:होशियारपुर में धर्मशाला में छिपे हुए थे; अमृतसर पुलिस रेड कर किए अरेस्ट

पंजाब में NRI पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तारियां:होशियारपुर में धर्मशाला में छिपे हुए थे; अमृतसर पुलिस रेड कर किए अरेस्ट

पंजाब के अमृतसर में शनिवार सुबह घर में घुस NRI सुखचैन सिंह पर फायरिंग करने के मामले में तीन और आरोपियों को होशियारपुर से पकड़ लिया गया है। वे होशियारपुर की पुरानी धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद में छिपे हुए थे। सूचना के बाद अमृतसर व होशियारपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर यहां से तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनमें शूटर हैं या नहीं, इसके बारे में अभी पुलिस चुप्पी साधे हुए है। होशियारपुर के बेहद भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। गौशाला बाजार में स्थित धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद में अमृतसर के तीन गैंगस्टर छिपे हुए थे। जिन्हें पकड़ा गया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने धर्मशाला के अंदर ही लंबा समय आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों को गाड़ियों में बैठा अमृतसर के लिए रवाना हो गई है। धर्मशाला में कमरा लेकर छिपे थे होशियारपुर के एसपी सर्वजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में गैंगस्टर ठहरे हुए थे। उन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड भी जमा कराया था। आज सुबह अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों को काबू किया गया है। अमृतसर वाले केस में ही तीनों आरोपी हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। ससुर सहित पांच आरोपी हिरासत में NRI पर हमला करने वालों की पहचान गुरिंदर सिंह सुक्खा गरनेड निवासी कपूरथला और जालंधर निवासी गुरकीरत सिंह गुरी के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस इस मामले में इन तीन आरोपियों के अलावा 5 और को अरेस्ट कर चुकी है। पुलिस ने तरनतारन निवासी जगजीत सिंह और चमकौर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हमलावरों की घटना से पहले व बाद में मदद की थी। वहीं एक होटल का मालिक जगदंबर अतरी और अभिलाष भास्कर को भी अरेस्ट किया है। इन्होंने हमलावरों को बिना आईडी के अपने होटल में पनाह दी थी। इसके अलावा घायल एनआरआई की मृतक पत्नी के पिता सरवन सिंह को भी पुलिस ने होशियारपुर के टांडा से अरेस्ट किया था। अमेरिका में बैठ हुई थी हमले की प्लानिंग NRI पर हमला कराने की प्लानिंग अमेरिका में हुई थी। प्लानिंग करने वाले NRI सुखचैन सिंह की पहली पत्नी के मायके वाले ही हैं, जो अमेरिका में ही रह रहे हैं। अमृतसर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये एक पारिवारिक मामला था। पुलिस जांच में ये भी स्पष्ट हमलावरों को पैसे मृतक पत्नी के भाई ने ट्रांसफर किए थे। विदेश में बैठ मृतक पत्नी के परिवार वालों ने पूरी प्लानिंग की थी। 2022 में की थी आत्महत्या परिवार के सदस्य परमजीत सिंह ने बताया कि सुखचैन का अपनी पहली पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। उसकी पहली पत्नी ने 2022 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतक पत्नी के मायके पक्ष की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसमें सुखचैन सिंह, उनके भाई और मां के खिलाफ एफआईआर हुई थी। लेकिन सुखचैन सिंह और भाई विदेश में थे। जांच के बाद सिर्फ मां के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। 1 साल पहले लौट आया था सुखचैन परमजीत ने बताया कि सुखचैन अमेरिका में रहता था। अमेरिका में उसका एक भाई है। लेकिन पत्नी की आत्महत्या के बाद वह बच्चों की देखभाल के चलते करीब 1 साल से भारत में रह रहा था। बीच में वह काम के सिलसिले में कई बार अमेरिका गया। तकरीबन एक महीने पहले उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद सुखचैन एक महीने से अमृतसर के दबुर्जी में ही रुका हुआ था। 5 महीने पहले दी थी धमकी सुखचैन के परिवार ने बताया कि मृतक पत्नी के मायके वाले लगातार धमकियां दे रहे थे। 5 महीने पहले भी उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर धमकाया था। लेकिन सुखचैन इसे अनदेखा करता रहा। फिलहाल घायल NRI का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक गोली उनके जबड़े व दूसरी बाजू में लगी है। हमलावरों ने 3 गोलियां चलाई थी, जिनमें से 2 सुखचैन को लगी। 3 गोलियां चलने के बाद हमलावरों की पिस्टल अटक गई। जिसके चलते वे और गोलियां नहीं चला सके और उन्हें वहां से जाना पड़ा। पंजाब के अमृतसर में शनिवार सुबह घर में घुस NRI सुखचैन सिंह पर फायरिंग करने के मामले में तीन और आरोपियों को होशियारपुर से पकड़ लिया गया है। वे होशियारपुर की पुरानी धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद में छिपे हुए थे। सूचना के बाद अमृतसर व होशियारपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर यहां से तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनमें शूटर हैं या नहीं, इसके बारे में अभी पुलिस चुप्पी साधे हुए है। होशियारपुर के बेहद भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। गौशाला बाजार में स्थित धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद में अमृतसर के तीन गैंगस्टर छिपे हुए थे। जिन्हें पकड़ा गया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने धर्मशाला के अंदर ही लंबा समय आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों को गाड़ियों में बैठा अमृतसर के लिए रवाना हो गई है। धर्मशाला में कमरा लेकर छिपे थे होशियारपुर के एसपी सर्वजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में गैंगस्टर ठहरे हुए थे। उन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड भी जमा कराया था। आज सुबह अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों को काबू किया गया है। अमृतसर वाले केस में ही तीनों आरोपी हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। ससुर सहित पांच आरोपी हिरासत में NRI पर हमला करने वालों की पहचान गुरिंदर सिंह सुक्खा गरनेड निवासी कपूरथला और जालंधर निवासी गुरकीरत सिंह गुरी के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस इस मामले में इन तीन आरोपियों के अलावा 5 और को अरेस्ट कर चुकी है। पुलिस ने तरनतारन निवासी जगजीत सिंह और चमकौर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हमलावरों की घटना से पहले व बाद में मदद की थी। वहीं एक होटल का मालिक जगदंबर अतरी और अभिलाष भास्कर को भी अरेस्ट किया है। इन्होंने हमलावरों को बिना आईडी के अपने होटल में पनाह दी थी। इसके अलावा घायल एनआरआई की मृतक पत्नी के पिता सरवन सिंह को भी पुलिस ने होशियारपुर के टांडा से अरेस्ट किया था। अमेरिका में बैठ हुई थी हमले की प्लानिंग NRI पर हमला कराने की प्लानिंग अमेरिका में हुई थी। प्लानिंग करने वाले NRI सुखचैन सिंह की पहली पत्नी के मायके वाले ही हैं, जो अमेरिका में ही रह रहे हैं। अमृतसर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये एक पारिवारिक मामला था। पुलिस जांच में ये भी स्पष्ट हमलावरों को पैसे मृतक पत्नी के भाई ने ट्रांसफर किए थे। विदेश में बैठ मृतक पत्नी के परिवार वालों ने पूरी प्लानिंग की थी। 2022 में की थी आत्महत्या परिवार के सदस्य परमजीत सिंह ने बताया कि सुखचैन का अपनी पहली पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। उसकी पहली पत्नी ने 2022 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतक पत्नी के मायके पक्ष की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसमें सुखचैन सिंह, उनके भाई और मां के खिलाफ एफआईआर हुई थी। लेकिन सुखचैन सिंह और भाई विदेश में थे। जांच के बाद सिर्फ मां के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। 1 साल पहले लौट आया था सुखचैन परमजीत ने बताया कि सुखचैन अमेरिका में रहता था। अमेरिका में उसका एक भाई है। लेकिन पत्नी की आत्महत्या के बाद वह बच्चों की देखभाल के चलते करीब 1 साल से भारत में रह रहा था। बीच में वह काम के सिलसिले में कई बार अमेरिका गया। तकरीबन एक महीने पहले उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद सुखचैन एक महीने से अमृतसर के दबुर्जी में ही रुका हुआ था। 5 महीने पहले दी थी धमकी सुखचैन के परिवार ने बताया कि मृतक पत्नी के मायके वाले लगातार धमकियां दे रहे थे। 5 महीने पहले भी उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर धमकाया था। लेकिन सुखचैन इसे अनदेखा करता रहा। फिलहाल घायल NRI का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक गोली उनके जबड़े व दूसरी बाजू में लगी है। हमलावरों ने 3 गोलियां चलाई थी, जिनमें से 2 सुखचैन को लगी। 3 गोलियां चलने के बाद हमलावरों की पिस्टल अटक गई। जिसके चलते वे और गोलियां नहीं चला सके और उन्हें वहां से जाना पड़ा।   पंजाब | दैनिक भास्कर