पंजाब में SGPC अध्यक्ष को धार्मिक सजा:इंटरव्यू में बीबी जागीर कौर को अपशब्द कहे; जोड़ा घर और लंगर हॉल में काटी सजा

पंजाब में SGPC अध्यक्ष को धार्मिक सजा:इंटरव्यू में बीबी जागीर कौर को अपशब्द कहे; जोड़ा घर और लंगर हॉल में काटी सजा

अकाली दल नेता बाबी जागीर कौर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सजा सुनाई है। उक्त सजा पूरी करने के लिए हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर को जोड़ा घर में जूते साफ किए और श्री गुरु रामदास जी लंगर हॉल में बर्तन धोए। बुधवार को पंज प्यारों के आगे पेश हुए धामी मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब में पंज प्यारों के समक्ष पेश हुए। इस बीच पंज प्यारोंको ने एडवोकेट धामी को एक घंटा लंगर हाल में बर्तन धोने, एक घंटा जोड़ा घर में सेवा करने और पांच जपजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपये की देग बनाकर अरदास करने का आदेश दिया है। एडवोकेट धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी कर ली है। ये है पूरा मामला…. दरअसल SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा। अकाली दल नेता बाबी जागीर कौर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सजा सुनाई है। उक्त सजा पूरी करने के लिए हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर को जोड़ा घर में जूते साफ किए और श्री गुरु रामदास जी लंगर हॉल में बर्तन धोए। बुधवार को पंज प्यारों के आगे पेश हुए धामी मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब में पंज प्यारों के समक्ष पेश हुए। इस बीच पंज प्यारोंको ने एडवोकेट धामी को एक घंटा लंगर हाल में बर्तन धोने, एक घंटा जोड़ा घर में सेवा करने और पांच जपजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपये की देग बनाकर अरदास करने का आदेश दिया है। एडवोकेट धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी कर ली है। ये है पूरा मामला…. दरअसल SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर