पंजाब विधानसभा की 15 कमेटियां गठित:AAP विधायक बनाए गए सभी के चेयरमैन, अन्य दलों के नौ एमएलए मेंबर नियुक्त

पंजाब विधानसभा की 15 कमेटियां गठित:AAP विधायक बनाए गए सभी के चेयरमैन, अन्य दलों के नौ एमएलए मेंबर नियुक्त

पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की ओर से वर्ष 2025-26 के 15 कमेटियों के मेंबरों और चेयरपर्सन की नियुक्ति की गई है। सभी कमेटियों का चेयरमैन आम आदमी पार्टी के विधायकों और पूर्व मंत्रियों को बनाया गया है। इन कमेटियों में कांग्रेस के विधायक तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, संदीप जाखड़, सुखविंदर सिंह कोटली, अरूणा चौधरी व परगट सिंह को मेंबर बनाया गया है, जबकि बीजेपी के जंगी लाल महाजन, अश्वनी शर्मा और शिरोमणि अकाली दल की गनीव कौर मजीठिया को भी मेंबर बनाया गया है। किस कमेटी में कौन चेयरमैन डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर – पब्लिक अकाउंट्स कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जगरूप सिंह गिल -पब्लिक अंडरटेकिंग्स की समिति का नेतृत्व सौंपा गया है। मनजीत सिंह बिलासपुर – एस्टिमेट्स समिति सरवजीत कौर माणुके – अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति जय कृष्ण सिंह- (उपाध्यक्ष, एक्स-ऑफिसियो) – हाउस कमेटी कुलवंत सिंह – स्थानीय निकाय समिति बुध राम – पंचायती राज समिति गुरप्रीत सिंह बनावाली – कृषि एवं संबंधित गतिविधियों की समिति सरवन सिंह धुन – सहकारिता एवं संबंधित गतिविधियों की समिति कुलवंत सिंह पंडोरी – विशेषाधिकार समिति दविंदरजीत सिंह लाडी धोस – सरकारी आश्वासन समिति कुलवंत सिंह सिद्धू – अधीनस्थ विधान समिति ब्रह्म शंकर जिम्पा – याचिका समिति डॉ. मोहम्मद जामिल उर रहमान – कागजात प्रस्तुत करने/रखने की समिति इंदरजीत कौर – सदन की तालिका व पुस्तकालय समिति तथा प्रश्न एवं संदर्भ समिति किस कमेटी में कौन-कौन से विधायक बने मेंबर, देखें पूरी सूची पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की ओर से वर्ष 2025-26 के 15 कमेटियों के मेंबरों और चेयरपर्सन की नियुक्ति की गई है। सभी कमेटियों का चेयरमैन आम आदमी पार्टी के विधायकों और पूर्व मंत्रियों को बनाया गया है। इन कमेटियों में कांग्रेस के विधायक तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, संदीप जाखड़, सुखविंदर सिंह कोटली, अरूणा चौधरी व परगट सिंह को मेंबर बनाया गया है, जबकि बीजेपी के जंगी लाल महाजन, अश्वनी शर्मा और शिरोमणि अकाली दल की गनीव कौर मजीठिया को भी मेंबर बनाया गया है। किस कमेटी में कौन चेयरमैन डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर – पब्लिक अकाउंट्स कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जगरूप सिंह गिल -पब्लिक अंडरटेकिंग्स की समिति का नेतृत्व सौंपा गया है। मनजीत सिंह बिलासपुर – एस्टिमेट्स समिति सरवजीत कौर माणुके – अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति जय कृष्ण सिंह- (उपाध्यक्ष, एक्स-ऑफिसियो) – हाउस कमेटी कुलवंत सिंह – स्थानीय निकाय समिति बुध राम – पंचायती राज समिति गुरप्रीत सिंह बनावाली – कृषि एवं संबंधित गतिविधियों की समिति सरवन सिंह धुन – सहकारिता एवं संबंधित गतिविधियों की समिति कुलवंत सिंह पंडोरी – विशेषाधिकार समिति दविंदरजीत सिंह लाडी धोस – सरकारी आश्वासन समिति कुलवंत सिंह सिद्धू – अधीनस्थ विधान समिति ब्रह्म शंकर जिम्पा – याचिका समिति डॉ. मोहम्मद जामिल उर रहमान – कागजात प्रस्तुत करने/रखने की समिति इंदरजीत कौर – सदन की तालिका व पुस्तकालय समिति तथा प्रश्न एवं संदर्भ समिति किस कमेटी में कौन-कौन से विधायक बने मेंबर, देखें पूरी सूची   पंजाब | दैनिक भास्कर