पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों के लिए शुरू होगी ये खास योजना, जानें कैसे होगा फायदा?

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों के लिए शुरू होगी ये खास योजना, जानें कैसे होगा फायदा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana:</strong> पंजाब की <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> सरकार जल्द ही बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएगी. गुरुवार (3 अप्रैल) को प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसकी जानकारी दी. इसके लिए इसी महीने से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “आज कैबिनेट ने तय किया है कि पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेंगे. रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने ये योजन बनाई है. 50 साल से ऊपर की उम्र के लोग इसमें जा सकेंगे. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. रजिस्ट्रेशन इसके लिए अप्रैल में होगा और मई में ये यात्रा शुरू होगी. एयर कंडीशंड गाड़ियों में लेकर जाएंगे. इसके लिए जो जो साइट्स हैं वो बताई जाएंगी जल्द ही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम होगा शुरू</strong><br />प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री चीमा ने कहा, स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. तमाम आईएएस और आईपीएस अधिकारी स्कूल एडॉप्ट करेंगे और बच्चों के मार्गदर्शक बनेंगे. स्कूल ऑफ एमिनेंस से ये शुरू करेंगे, जिसमें से 80 स्कूलों को अधिकारी एडॉप्ट करेंगे. अधिकारी पांच सालों के लिए स्कूल को एडॉप्ट करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिनरल्स पॉलिसी में बदलाव</strong><br />उन्होंने बताया कि नई माइनिंग एंड क्रशर पॉलिसी बनाई है. पंजाब मिनरल्स पॉलिसी में बदलाव किया गया है. सप्लाई बढ़ाने के लिए और अवैध माइनिंग रोकने, कीमतें कम करने के लिए ये बदलाव किए गए हैं. अब सरकार को रॉयल्टी 3.20 रुपये पर क्यूबिक फीट बजरी पर दी जाएगी और 1.75 पर क्यूबिक फीट रेत पर होगी. पहले ये दोनों पर 73 पैसे पर क्यूबिक फीट थी. इससे सरकार की इनकम बढ़ेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”वक्फ बिल पर अकाली दल का क्या है स्टैंड? लोकसभा में हरसिमरत कौर बोलीं- ‘मुसलमानों की याद…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/shiromani-akali-dal-leader-harsimrat-kaur-badal-on-waqf-amendment-bill-2917827″ target=”_blank” rel=”noopener”>वक्फ बिल पर अकाली दल का क्या है स्टैंड? लोकसभा में हरसिमरत कौर बोलीं- ‘मुसलमानों की याद…'</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana:</strong> पंजाब की <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> सरकार जल्द ही बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएगी. गुरुवार (3 अप्रैल) को प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसकी जानकारी दी. इसके लिए इसी महीने से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “आज कैबिनेट ने तय किया है कि पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेंगे. रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने ये योजन बनाई है. 50 साल से ऊपर की उम्र के लोग इसमें जा सकेंगे. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. रजिस्ट्रेशन इसके लिए अप्रैल में होगा और मई में ये यात्रा शुरू होगी. एयर कंडीशंड गाड़ियों में लेकर जाएंगे. इसके लिए जो जो साइट्स हैं वो बताई जाएंगी जल्द ही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम होगा शुरू</strong><br />प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री चीमा ने कहा, स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. तमाम आईएएस और आईपीएस अधिकारी स्कूल एडॉप्ट करेंगे और बच्चों के मार्गदर्शक बनेंगे. स्कूल ऑफ एमिनेंस से ये शुरू करेंगे, जिसमें से 80 स्कूलों को अधिकारी एडॉप्ट करेंगे. अधिकारी पांच सालों के लिए स्कूल को एडॉप्ट करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिनरल्स पॉलिसी में बदलाव</strong><br />उन्होंने बताया कि नई माइनिंग एंड क्रशर पॉलिसी बनाई है. पंजाब मिनरल्स पॉलिसी में बदलाव किया गया है. सप्लाई बढ़ाने के लिए और अवैध माइनिंग रोकने, कीमतें कम करने के लिए ये बदलाव किए गए हैं. अब सरकार को रॉयल्टी 3.20 रुपये पर क्यूबिक फीट बजरी पर दी जाएगी और 1.75 पर क्यूबिक फीट रेत पर होगी. पहले ये दोनों पर 73 पैसे पर क्यूबिक फीट थी. इससे सरकार की इनकम बढ़ेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”वक्फ बिल पर अकाली दल का क्या है स्टैंड? लोकसभा में हरसिमरत कौर बोलीं- ‘मुसलमानों की याद…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/shiromani-akali-dal-leader-harsimrat-kaur-badal-on-waqf-amendment-bill-2917827″ target=”_blank” rel=”noopener”>वक्फ बिल पर अकाली दल का क्या है स्टैंड? लोकसभा में हरसिमरत कौर बोलीं- ‘मुसलमानों की याद…'</a></p>  पंजाब उत्तराखंड में बिना मान्यता के नहीं चलेंगे मदरसे: नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश