पंजाब से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित:रेलवे यातायात बाधित होने से यात्री परेशान, शान-ए-पंजाब समेत कई ट्रेनें रद्द

पंजाब से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित:रेलवे यातायात बाधित होने से यात्री परेशान, शान-ए-पंजाब समेत कई ट्रेनें रद्द

पंजाब में रेलवे यातायात अवरोध के कारण राज्य में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यह सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। उक्त अवरोध के कारण जालंधर और जालंधर कैंट से चलने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें कई प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं। शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सरबत दा भला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रेनें पिछले मंगलवार से ही प्रभावित हैं। पढ़ें कौन सी ट्रेन कितने समय तक रहेगी प्रभावित 27 अगस्त तक लुधियाना छेहरटा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द रहेगी। वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा। इसी तरह से 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 व 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला व जालंधर सिटी पर स्टापेज नहीं होगा, इस ट्रेन को लोहियां से नकोदर के रास्ते लुधियाना भेजा जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 11057, 14617, 14673, 04679, 22479, 12920, 14650 को अलग-अलग दिन देरी से चलाया जाएगा। पंजाब में रेलवे यातायात अवरोध के कारण राज्य में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यह सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। उक्त अवरोध के कारण जालंधर और जालंधर कैंट से चलने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें कई प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं। शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सरबत दा भला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रेनें पिछले मंगलवार से ही प्रभावित हैं। पढ़ें कौन सी ट्रेन कितने समय तक रहेगी प्रभावित 27 अगस्त तक लुधियाना छेहरटा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द रहेगी। वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा। इसी तरह से 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 व 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला व जालंधर सिटी पर स्टापेज नहीं होगा, इस ट्रेन को लोहियां से नकोदर के रास्ते लुधियाना भेजा जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 11057, 14617, 14673, 04679, 22479, 12920, 14650 को अलग-अलग दिन देरी से चलाया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर