पंजाब में रेलवे यातायात अवरोध के कारण राज्य में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यह सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। उक्त अवरोध के कारण जालंधर और जालंधर कैंट से चलने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें कई प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं। शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सरबत दा भला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रेनें पिछले मंगलवार से ही प्रभावित हैं। पढ़ें कौन सी ट्रेन कितने समय तक रहेगी प्रभावित 27 अगस्त तक लुधियाना छेहरटा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द रहेगी। वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा। इसी तरह से 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 व 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला व जालंधर सिटी पर स्टापेज नहीं होगा, इस ट्रेन को लोहियां से नकोदर के रास्ते लुधियाना भेजा जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 11057, 14617, 14673, 04679, 22479, 12920, 14650 को अलग-अलग दिन देरी से चलाया जाएगा। पंजाब में रेलवे यातायात अवरोध के कारण राज्य में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यह सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। उक्त अवरोध के कारण जालंधर और जालंधर कैंट से चलने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें कई प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं। शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सरबत दा भला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रेनें पिछले मंगलवार से ही प्रभावित हैं। पढ़ें कौन सी ट्रेन कितने समय तक रहेगी प्रभावित 27 अगस्त तक लुधियाना छेहरटा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द रहेगी। वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा। इसी तरह से 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 व 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला व जालंधर सिटी पर स्टापेज नहीं होगा, इस ट्रेन को लोहियां से नकोदर के रास्ते लुधियाना भेजा जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 11057, 14617, 14673, 04679, 22479, 12920, 14650 को अलग-अलग दिन देरी से चलाया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में घर के अंदर घुसकर पति-पत्नी पर हमला:आरोप-नशे में हमलावरों ने तेजधार हथियार से उंगलियां काटी, कंधा उतारा; बाल-बाल बचा बच्चा
जालंधर में घर के अंदर घुसकर पति-पत्नी पर हमला:आरोप-नशे में हमलावरों ने तेजधार हथियार से उंगलियां काटी, कंधा उतारा; बाल-बाल बचा बच्चा पंजाब के जालंधर में गुरुवार को देर रात मोहल्ला कोट सदीक में घर के अंदर खाना खा रहे पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना के वक्त उनका छोटा बच्चा भी मौके पर मौजूद था, जिसकी जान मां ने किसी तरह बचाई। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त सभी आरोपी घटना के वक्त नशे में थे। जिन्होंने पहले उन्हें घर के अंदर घुसकर पीटा और फिर जब वह अस्पताल लौट रहे थे, तब उन्हें बूटा मंडी के पास बुरी तरह से पीटा गया। देर रात परिवार द्वारा सिविल अस्पताल जालंधर से एमएलआई कटवाई गई थी और मामले की जानकारी सिटी पुलिस को दी गई थी। पीड़िता बोली- पड़ोस में रहते हैं सभी आरोपी कोट सदीक मोहल्ले की रहने वाली पूजा ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने घर पर मौजूद थे। उनके साथ उनका पति और बच्चा भी थे। इस दौरान उन पर हमला हुआ। जब वह इलाज के लिए जा रहे थे तो रास्ते में भी आरोपियों ने हमला किया। पीड़ित महिला ने कोट सदीक के रहने वाले सोनी, शिकारी, रवि और अन्य युवकों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पूजा ने कहा- मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी उनके पड़ोस में ही रहते हैं। पहले कभी भी उनके साथ कोई विवाद नहीं हुआ था। मगर देर रात नशे में धुत होकर आरोपियों ने वारदात कर दी। पीड़िता बोली- मारपीट के दौरान मुझे गलत ढंग से छुआ गया पीड़ित पूजा ने कहा- मारपीट के दौरान एक युवक अपने कान में बालियां पहनी हुई थी, उसने गलत ढंग से छूने की कोशिश की। मगर किसी तरह महिला ने अपनी इज्जत बचाई। पूजा ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपियों ने पति के कंधे और उंगलियों पर कई वार किए गए। पूजा ने कहा- मेरे पति का कंधा उतार दिया गया और उनकी उंगलियां काट दी गई।
हरियाणा के वीरता पुरस्कारों पर पंजाब को एतराज:विधानसभा स्पीकर ने PM को लिखा पत्र, भेजे नामों दोबारा विचार करने का उठाया मुद्दा
हरियाणा के वीरता पुरस्कारों पर पंजाब को एतराज:विधानसभा स्पीकर ने PM को लिखा पत्र, भेजे नामों दोबारा विचार करने का उठाया मुद्दा हरियाणा पुलिस द्वारा वीरता पुरस्कारों के लिए भेजे गए पुलिस अधिकारियों के नामों पर विवाद गहरा गया है। इस मामले में किसान संगठन पहले ही विरोध कर रहे थे। वहीं, अब पंजाब के विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि जो नाम हरियाणा पुलिस ने वीरता पुरस्कारों के लिए भेजे हैं, उन पर पुनर्विचार किया जाए। क्योंकि इन अफसरों ने शंभू बार्डर पर संघर्ष कर रहे किसानों को दिल्ली जाने से रोका था। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोई भी फैसला लेने से पहले पहले शंभू में पंजाब- हरियाणा सरहद पर बने हालातों को ध्यान में रखा जाए। किसानों की मांगों का करते हैं समर्थन संधवां ने पत्र में लिखा है कि, वह किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं। हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस द्वारा हाल ही में शंभू बार्डर पर किसानों के मार्च को रोकने में शामिल छह पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को बहादुरी के पुरस्कार देने की सिफारिश पर गहरी चिंता जताते हुए निंदा की है। वहीं, उन्होंने पत्र में पीएम को नई सरकार बनाने के लिए बधाई दी। साथ ही उनकी तंदुरुस्ती की कामना की है। फरवरी से किसान चल रहे हैं संघर्ष पर दरअसल, फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर किसान 13 फरवरी 2024 से संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले तक भी छोडे़ थे। कई किसान घायल हुए थे, जबकि एक किसान शुभकरन की मौत तक हो गई थी। यह मामला अभी तक गहराया हुआ है। वहीं, किसान अभी भी बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
बठिंडा पिता-बेटे का कत्ल, महिला घायल:पालतू कुत्ते को लेकर हुआ विवाद; गांव के नशेड़ी युवकों ने तेजधार हथियारों से परिवार को काटा
बठिंडा पिता-बेटे का कत्ल, महिला घायल:पालतू कुत्ते को लेकर हुआ विवाद; गांव के नशेड़ी युवकों ने तेजधार हथियारों से परिवार को काटा पंजाब के तलवंडी साबो में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है। तेजधार हथियारों से देर रात आधा दर्जन के करीब नशे के आदी बदमाशों ने बेटे को गेट पर बुला कर काट डाला। बचाव के लिए आए पिता की भी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, घर में मौजूद मां पर भी हमला कर घायल कर दिया। ये पूरा विवाद एक घरेलू कुत्ते को लेकर हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मरने वाले बाप-बेटे की पहचान तलवंडी साबो के गांव जीवन सिंह निवासी मंदर सिंह (55) और अमरीक सिंह (32) के तौर पर हुई है। घटना रात 9.30 बजे घटी। गांव के दो नशेड़ी युवक मंदर सिंह के घर के बाहर पहुंचे और बेटे अमरीक सिंह को बाहर आने के लिए कहा। दोनों आरोपियों के साथ 4 और घात लगाए बैठे थे। तीनों के बीच बहस हुई तो नशेड़ियों के साथ-साथ उनके साथियों ने तेजधार हथियारों के साथ अमरीक सिंह पर हमला कर दिया। ये देख बेटे को बचाने के लिए मंदर सिंह बाहर आया, लेकिन नशेड़ियों ने उन्हें भी काट दिया। घटना को देख मंदर सिंह की पत्नी दर्शन कौर भी बाहर आई, लेकिन आरोपियों ने उसे भी घायल कर दिया। दर्शन कौर को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुत्ते को लेकर हुआ विवाद मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा विवाद पालतू कुत्ते को लेकर हुआ। दरअसल, अमरीक सिंह गांव से एक कुत्ता घर ले आया था। उसे लगा कि कुत्ता आवारा है। लेकिन ये कुत्ता आरोपी युवकों का था। गुस्से में युवक रात को अमरीक सिंह को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गए और तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया। पुलिस ने जांच की शुरू घटना के बाद देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बठिंडा के डीएसपी ईशान सिंगला मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों को आइडेंटिफाई कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।