फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल व उनके परिवारिक लोगों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस की नशा विरोधी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगह पर दबिश दी है। एसटीएफ की टीमों ने इस दौरान बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर ओर फतेहबाद में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान एसटीएफ द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। वहीं, अभी तक मामले की जांच चल रही है। इस दौरान पुलिस ने कई जगह पड़े। जेल में बंद तस्करों से संबंध, 13 जगह सर्च एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जेल में बंद बड़े नशा तस्करों के साथ आरोपी के संबंध है। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपी पर NDPS समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। फिर एसटीएफ ने आज वीरवार को सर्च की है। कुछ जगह पर सर्च पूरी हो गई है। जबकि कुछ जगह पर सर्च चल रही है। सर्च में विजिलेंस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। विजिलेंस अधिकारियों का मानना है कि ड्रग तस्करों को सिंथेटिक ड्रग आदि मुहैया करवाता था। वहीं, सर्च पूरी होने के बाद सारी जानकारी शेयर की जाएगी। फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल व उनके परिवारिक लोगों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस की नशा विरोधी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगह पर दबिश दी है। एसटीएफ की टीमों ने इस दौरान बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर ओर फतेहबाद में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान एसटीएफ द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। वहीं, अभी तक मामले की जांच चल रही है। इस दौरान पुलिस ने कई जगह पड़े। जेल में बंद तस्करों से संबंध, 13 जगह सर्च एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जेल में बंद बड़े नशा तस्करों के साथ आरोपी के संबंध है। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपी पर NDPS समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। फिर एसटीएफ ने आज वीरवार को सर्च की है। कुछ जगह पर सर्च पूरी हो गई है। जबकि कुछ जगह पर सर्च चल रही है। सर्च में विजिलेंस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। विजिलेंस अधिकारियों का मानना है कि ड्रग तस्करों को सिंथेटिक ड्रग आदि मुहैया करवाता था। वहीं, सर्च पूरी होने के बाद सारी जानकारी शेयर की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में बारिश से जलभराव, गाड़ियां बंद पड़ीं:चंडीगढ़ में स्कूल बस धंसी; हिमाचल में बादल फटा, मंदिर ढहा, 3 बच्चियों की मौत
हरियाणा में बारिश से जलभराव, गाड़ियां बंद पड़ीं:चंडीगढ़ में स्कूल बस धंसी; हिमाचल में बादल फटा, मंदिर ढहा, 3 बच्चियों की मौत हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश हो रही है। पंजाब के होशियारपुर में रविवार सुबह नदी क्रॉस कर रही हिमाचल के परिवार की इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में 11 लोग सवार थे। 9 लोगों की लाश बरामद हो गई है। 11 साल के बच्चे का रेस्क्यू किया गया है। वहीं, गुरुग्राम में हरियाणा सीएम नायब सैनी के लिए ट्रैफिक रोकने पर लोग भड़क उठे। उन्होंने तेज बारिश के बीच बैरिकेडिंग से गाड़ियां रोके जाने पर तेज हॉर्न बजाने शुरू कर दिए। यहां गुरुग्राम में भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव होने पर सड़कों पर गाड़ियां बंद पड़ गईं। हिसार में बारिश से 2 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। पिछले दिनों बारिश के बाद बिल्डिंग के सामने गड्ढा बना हुआ था। जिस वजह से इसे पहले खाली कराया जा चुका था। यमुनानगर व आसपास क्षेत्र में बारिश के कारण सोम नदी का पानी घरों में घुस गया है। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के नाहन में मारकंडा नदी के किनारे बना मंदिर बह गया। किन्नौर जिले के खाब में बादल फटा, जिससे नदी का पानी सड़क पर आ गया और ट्रैफिक बंद हो गया। भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू हाईवे 9 मील के पास पंडोह के नजदीक बंद हो गया है। वहीं, ऊना के बाथू-बाथरी में 3 बच्चियों की बाढ़ की चपेट में आने से मौत हो गई। आज कहां-कहां बारिश हरियाणा: शनिवार रात से नूंह, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, हिसार, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, करनाल, पंचकूला और अंबाला में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। पंजाब: 6 जिलों में रात से बारिश हो रही है। इनमें लुधियाना अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, मोहाली और रूपनगर शामिल हैं। होशियारपुर में रात से हो रही बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में रात से ही बारिश हो रही है। चंडीगढ़: यहां देर रात से बारिश हो रही है। टेंपरेचर में 1.4 डिग्री की गिरावट आई है।
नवांशहर में जिम संचालक ने किया सुसाइड:5 दिन पहले निकला था घर से, नहर किनारे खड़ी मिली बाइक, शव बरामद
नवांशहर में जिम संचालक ने किया सुसाइड:5 दिन पहले निकला था घर से, नहर किनारे खड़ी मिली बाइक, शव बरामद पंजाब के नवांशहर के थाना काठगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव आंसरों में एक युवक ने नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया। देर शाम युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी आंसरों के इंचार्ज एएसआई सिकंदर पाल ने बताया कि गांव खटकड़ खुर्द निवासी 34 वर्षीय अश्विनी कुमार जिम का चलाता था। वह शादीशुदा था। अश्वनी कुमार 5 दिन पहले, 12 अगस्त को घर से बिना बताए निकल गया और नहर आंसरों नहर में कूद गया। पुलिस ने बताया कि, अश्वनी कुमार का घर में किसी से कोई झगड़ा नहीं था। आंसरो नहर के किनारे युवक की बाइक खड़ी मिली, जिसके बाद उसकी नहर में तलाश शुरू की गई। देर शाम युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयानों पर धारा 193 बीएनएस के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
मीत हेयर बोले- सिमरनजीत ने भगत सिंह को आतंकी कहा:संगरूर में कहा- इनके नाना ने जनरल डायर को सिरोपा पहनाया था
मीत हेयर बोले- सिमरनजीत ने भगत सिंह को आतंकी कहा:संगरूर में कहा- इनके नाना ने जनरल डायर को सिरोपा पहनाया था पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और प्रत्याशियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। पंजाब के संगरूर से चुनाव लड़ रहे पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आप प्रत्याशी मीत हेयर ने संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने का आरोप लगाया है और सांसद मान से इस मामले पर सभी पंजाबियों से माफी मांगने को भी कहा है। मीत हेयर ने कहा कि सांसद मान ने भगत सिंह को आतंकवादी कहकर सभी पंजाबियों की भावनाओं का अपमान किया है। सांसद सिमरनजीत सिंह मान के नाना ने जनरल डायर को सिरोपा पहनाया था मीत हेयर ने सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद मान के नाना ने जलियांवाला बाग जैसा नरसंहार करने वाले जनरल डायर को सिरोपा पहनाया था। उस जनरल डायर ने शहीद भगत सिंह और उधम सिंह जैसे शहीदों का बदला लिया और हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन यह शर्म की बात है कि ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं जो शहीदों को आतंकवादी कह रहे हैं। ऐसे नेताओं का जनता को बहिष्कार करना चाहिए। युवाओं को गुमराह कर रहे हैं सांसद मान मीत हेयर ने कहा कि सांसद मान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। आज युवा भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, शहीद उधम सिंह जैसे शहीदों को अपना हीरो मानते हैं, लेकिन सांसद मान उन्हें आतंकवादी कहकर युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, जिसका जवाब जनता एक जून को सांसद मान को देगी। राष्ट्रपति के लिए सांसद मान ने भाजपा को दिया था वोट मीत हेयर ने आरोप लगाया कि देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सांसद मान ने भाजपा को वोट दिया था, जिससे साबित होता है कि वह भाजपा के साथ मिले हुए हैं, लेकिन बाहर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मीत ने कहा कि सांसद मान ने ढाई साल में लोकसभा में एक भी मुद्दा नहीं उठाया।