पंजाब-हरियाणा में STF की 13 जगह छापेमारी:ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के ठिकानों पर रेड; जेल में बंद तस्करों से संबंध, FIR दर्ज

पंजाब-हरियाणा में STF की 13 जगह छापेमारी:ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के ठिकानों पर रेड; जेल में बंद तस्करों से संबंध, FIR दर्ज

फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल व उनके परिवारिक लोगों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस की नशा विरोधी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगह पर दबिश दी है। एसटीएफ की टीमों ने इस दौरान बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर ओर फतेहबाद में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान एसटीएफ द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। वहीं, अभी तक मामले की जांच चल रही है। इस दौरान पुलिस ने कई जगह पड़े। जेल में बंद तस्करों से संबंध, 13 जगह सर्च एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जेल में बंद बड़े नशा तस्करों के साथ आरोपी के संबंध है। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपी पर NDPS समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। फिर एसटीएफ ने आज वीरवार को सर्च की है। कुछ जगह पर सर्च पूरी हो गई है। जबकि कुछ जगह पर सर्च चल रही है। सर्च में विजिलेंस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। विजिलेंस अधिकारियों का मानना है कि ड्रग तस्करों को सिंथेटिक ड्रग आदि मुहैया करवाता था। वहीं, सर्च पूरी होने के बाद सारी जानकारी शेयर की जाएगी। फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल व उनके परिवारिक लोगों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस की नशा विरोधी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगह पर दबिश दी है। एसटीएफ की टीमों ने इस दौरान बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर ओर फतेहबाद में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान एसटीएफ द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। वहीं, अभी तक मामले की जांच चल रही है। इस दौरान पुलिस ने कई जगह पड़े। जेल में बंद तस्करों से संबंध, 13 जगह सर्च एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जेल में बंद बड़े नशा तस्करों के साथ आरोपी के संबंध है। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपी पर NDPS समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। फिर एसटीएफ ने आज वीरवार को सर्च की है। कुछ जगह पर सर्च पूरी हो गई है। जबकि कुछ जगह पर सर्च चल रही है। सर्च में विजिलेंस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। विजिलेंस अधिकारियों का मानना है कि ड्रग तस्करों को सिंथेटिक ड्रग आदि मुहैया करवाता था। वहीं, सर्च पूरी होने के बाद सारी जानकारी शेयर की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर