<p style=”text-align: justify;”><strong>Resident Doctor Died:</strong> दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) के एमडी के दूसरे ईयर के छात्र का शव हॉस्टल रूम में बरामद किया गया है. इस छात्र की पहचान डॉ. नवदीप सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब (Punjab) के मुक्तसर का रहने वाला है. उसकी मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वह नीट 2017 का टॉपर था. उसका शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया. उसका शव मुक्सर में सोमवार को किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”जब वह कॉल नहीं उठा रहा था तो उसके पिता ने दोस्तों से कहा कि उसका पता लगाए. उसके दोस्त ने पाया कि उसके हॉस्टल रूम का गेट अंदर से बंद है. पहली नजर में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. मामले में जांच जारी है. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीट परीक्षा पास करना ही था उद्देश्य</strong><br />2017 जून में नवदीप ने नीट में ऑल इंडिया रैंक वन लाया था. वह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ना चाहता था क्योंकि उसे यहां का फ्री स्ट्रक्चर पसंद आया था. उसने कहा था कि नीट पास करना उसका मुख्य उद्देश्य है और इसलिए 12वीं में 88 प्रतिशत लाकर भी वह खुश था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नवदीप के पिता गोपाल सिंह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं. उन्होंने बताया, ”मैं फिजिक्स का टीचर हूं. इसलिए मेरे बेटे की विज्ञान के विषय में रुचि जगी और वह डॉक्टर बनना चाहता था.” वहीं, तमतोक गांव के एक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल कपिल शर्मा ने बताया कि जब नवदीप ने नीट में टॉप किया, तो लोगों को मुक्तसर के बारे में पता चला. कई युवाओं को उसने प्रेरित किया और उसके सम्मान में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. हम इस खबर से बेहद हैरान हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि नवदीप ने अपने पिता गोपाल से शनिवार शाम को बात की थी और सबकुछ सामान्य था. उसने यह नहीं दिखाया था कि वह तनाव में है. वह अपने माता-पिता से सबकुछ शेयर करता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”राहुल गांधी को ‘आतंकवादी’ बोलने को लेकर रवनीत बिट्टू पर भड़के राजा वडिंग, ‘कितने एहसान फरामोश…’” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-congress-chief-amrinder-singh-raja-warring-targeted-ravneet-singh-bittu-for-calling-rahul-gandhi-terrorist-2784323″ target=”_self”>राहुल गांधी को ‘आतंकवादी’ बोलने को लेकर रवनीत बिट्टू पर भड़के राजा वडिंग, ‘कितने एहसान फरामोश…’</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Resident Doctor Died:</strong> दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) के एमडी के दूसरे ईयर के छात्र का शव हॉस्टल रूम में बरामद किया गया है. इस छात्र की पहचान डॉ. नवदीप सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब (Punjab) के मुक्तसर का रहने वाला है. उसकी मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वह नीट 2017 का टॉपर था. उसका शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया. उसका शव मुक्सर में सोमवार को किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”जब वह कॉल नहीं उठा रहा था तो उसके पिता ने दोस्तों से कहा कि उसका पता लगाए. उसके दोस्त ने पाया कि उसके हॉस्टल रूम का गेट अंदर से बंद है. पहली नजर में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. मामले में जांच जारी है. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीट परीक्षा पास करना ही था उद्देश्य</strong><br />2017 जून में नवदीप ने नीट में ऑल इंडिया रैंक वन लाया था. वह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ना चाहता था क्योंकि उसे यहां का फ्री स्ट्रक्चर पसंद आया था. उसने कहा था कि नीट पास करना उसका मुख्य उद्देश्य है और इसलिए 12वीं में 88 प्रतिशत लाकर भी वह खुश था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नवदीप के पिता गोपाल सिंह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं. उन्होंने बताया, ”मैं फिजिक्स का टीचर हूं. इसलिए मेरे बेटे की विज्ञान के विषय में रुचि जगी और वह डॉक्टर बनना चाहता था.” वहीं, तमतोक गांव के एक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल कपिल शर्मा ने बताया कि जब नवदीप ने नीट में टॉप किया, तो लोगों को मुक्तसर के बारे में पता चला. कई युवाओं को उसने प्रेरित किया और उसके सम्मान में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. हम इस खबर से बेहद हैरान हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि नवदीप ने अपने पिता गोपाल से शनिवार शाम को बात की थी और सबकुछ सामान्य था. उसने यह नहीं दिखाया था कि वह तनाव में है. वह अपने माता-पिता से सबकुछ शेयर करता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”राहुल गांधी को ‘आतंकवादी’ बोलने को लेकर रवनीत बिट्टू पर भड़के राजा वडिंग, ‘कितने एहसान फरामोश…’” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-congress-chief-amrinder-singh-raja-warring-targeted-ravneet-singh-bittu-for-calling-rahul-gandhi-terrorist-2784323″ target=”_self”>राहुल गांधी को ‘आतंकवादी’ बोलने को लेकर रवनीत बिट्टू पर भड़के राजा वडिंग, ‘कितने एहसान फरामोश…’</a></strong></p> पंजाब दिल्ली के पालम 360 खाप की चेतावनी, सरकार देहात की समस्याओं का 15 दिन में करे समाधान, नहीं तो देंगे धरना