<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna University Harsh Raj Murder:</strong> पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की सोमवार (27 मई) को पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.<strong> </strong>इस हत्याकांड के में शामिल दो मुख्य<strong> </strong>अभियुक्तों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिसकी गिरफ्तारी की है वह भी छात्र है. हत्या के पीछे का विवाद भी पता चला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि कुछ समय पहले मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ था. उस दौरान हर्ष का कुछ छात्रों से विवाद हुआ. पुलिस की जांच में अब तक यह आया है कि उसी विवाद में यह हत्या की गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna University Harsh Raj Murder:</strong> पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की सोमवार (27 मई) को पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.<strong> </strong>इस हत्याकांड के में शामिल दो मुख्य<strong> </strong>अभियुक्तों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिसकी गिरफ्तारी की है वह भी छात्र है. हत्या के पीछे का विवाद भी पता चला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि कुछ समय पहले मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ था. उस दौरान हर्ष का कुछ छात्रों से विवाद हुआ. पुलिस की जांच में अब तक यह आया है कि उसी विवाद में यह हत्या की गई है.</p> बिहार Ranjit Singh Murder Case: गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत, डेरा मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में HC ने किया बरी
Related Posts
‘हरियाणा के लोग पीएम मोदी से…’, फरीदाबाद में सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला
‘हरियाणा के लोग पीएम मोदी से…’, फरीदाबाद में सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि पीएम मोदी से जनता का हित और उनका काम नहीं देखा गया और उन्होंने हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करा दिया. लेकिन हरियाणा वाले पीएम मोदी के इस अन्याय का बदला लेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसने मोहल्ला क्लिनिक बनाए हों, अस्पताल और स्कूल अच्छे किए हों. ऐसी कोई पार्टी नहीं जिसने लोगों को 24 घंटे मुफ़्त में बिजली दी हो. आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब को बदल दिया है. मोदी जी से जनता का हित और उनका काम देखा नहीं गया और उन्होंने हरियाणा के लाल- अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करा दिया लेकिन हरियाणा वाले मोदी जी के इस अन्याय का बदला लेंगे और केजरीवाल जी के साथ हुए अन्याय का बदला लेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>📍फ़रीदाबाद, हरियाणा <br /><br />देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसने मोहल्ला क्लिनिक बनाये हों, अस्पताल और स्कूल अच्छे किए हों। <br /><br />ऐसी कोई पार्टी नहीं जिसने लोगों को 24 घंटे मुफ़्त में बिजली दी हो। आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब को बदल दिया है। <br /><br />मोदी जी से जनता का हित और उनका काम देखा नहीं… <a href=”https://t.co/5TNa7wj9th”>pic.twitter.com/5TNa7wj9th</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1820041492104450236?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनीता ने कहा कि ”आपके बेटे के सारे काम को रोकने के लिए फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया. मोदी जी कहते हैं कि केजीरवाल चोर हैं. मैं कहती हूं अगर केजरीवाल चोर हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. मोदी जी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला. उन्होंने हरियाणा के बेटे को जेल में डाला है. हरियाणा के लोगों को ललकारा है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाला है. जो कर सकते हो कर लो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा की बहू बताकर पूछे यह सवाल</strong><br />सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, ”मैं हरियाणा की बहू हूं ये सब पूछती हूं कि क्या आप यह सब चुपचाप देखते रहेंगे. आपका बेटा केजरीवाल शेर है. वो मोदी जी के सामने झुकने वाला नहीं है. हरियाणा किसी के सामने नहीं झुकता. क्या आप चुपचाप यह बर्दास्त करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप की पांच गारंटी की घोषणा की</strong><br />वही, सुनीता केजरीवाल ने आप की पांच गारंटियों की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी घरों में 24 घंटे और मुफ़्त बिजली दी जाएगी. सभी गांवों में मोहल्ला क्लिनिक बना कर लोगों का मुफ़्त इलाज किया जाएगा. हरियाणा के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा, जहां बेहतरीन शिक्षा मिलेगी. हरियाणा की माताओं-बहनों को मुफ़्त बस सफ़र की सुविधा दी जाएगी . हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Delhi News: पार्षदों की LG द्वारा नियुक्ति सही या गलत? कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/supreme-court-to-give-verdict-on-delhi-government-plea-against-lg-vinai-kumar-saxena-decision-to-appoint-alderman-in-mcd-2753252″ target=”_self”>Delhi News: पार्षदों की LG द्वारा नियुक्ति सही या गलत? कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट</a></strong></p>
गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव पर ठाकुर जी को 556 भोग अर्पित किए
गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव पर ठाकुर जी को 556 भोग अर्पित किए भास्कर न्यूज | लुधियाना फिरोजपुर रोड, थरीके रोड स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर में प्रकट गुरु हरि आनंद स्वामी महाराज की अध्यक्षता में गोवर्धन पूजा महोत्सव और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ नवग्रह शांति और कष्ट निवारण महा पूजा के साथ किया गया। महोत्सव में निष्काम स्वामी, माधव स्वामी, ज्ञानेश्वर स्वामी, वासुदेव स्वामी, अक्षर स्वामी, विश्व स्वरूप स्वामी आदि ने प्रभु महिमा के भजन गाकर संगत को प्रभु नाम से जोड़ा। महोत्सव में ठाकुर जी को 556 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। महोत्सव में मुख्य तौर पर विधायक अशोक पराशर पप्पी, सतविंदर सिंह, संजय जैन बरनाला, रविंद्र बाबा, पदम औल, नरेश औल, दिनेश देवगन, डॉ अश्विनी सिंगला, जितेंद्र गोयल, सुरेंदर, अनिल बांदा, अनिल चावला, कपिल गोयल, रवि गर्ग, विमल शर्मा, गुरदीप सिंह, सोनू जिंदल, चक्षु चड्ढा, राज बहादुर, जज कुमार बांसल, अरिहंत जिंदल, रोहित थापर, डॉ. जयदीप कुमार, गिरीश गुप्ता, संजीव जैन गणपति, तीर्थ राम गांधी, सुरिंदर अरोड़ा आदि ने भाग लेकर आनंद स्वामी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी नारायण मंदिर थरीके में पिछले 40 वर्षों से यह महोत्सव बहुत ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में सभी हरि भक्त अपने-अपने घरों से सात्विक भोजन बनाकर ठाकुर जी को अर्पित करते हैं। ठाकुर जी के प्रति प्रेमलक्षणा भक्ति का यह महोत्सव है। ठाकुर जी का आश्रय सदैव के लिए है। गोवर्धन लीला में भी गोकुलवासी भगवान के आश्रय को ही अपनाते हैं। महोत्सव के अंत में ठाकुर जी की आरती कर संगत को लंगर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के द्वारा श्री स्वामीनारायण चैरिटेबल डिस्पेंसरी की ओर से फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया। महोत्सव में नित्य स्वरूप स्वामी ने प्रवचन करते हुए कहा कि एक बार देवराज इन्द्र ने कुपित होकर सात दिन की वर्षा की अखंड झड़ी लगा दी, परंतु श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर बृजवासियों की रक्षा की और इंद्र को क्षमा कर उनको पुनः भक्ति का आशीर्वाद दिया। भगवान श्रीकृष्ण ने सदियों पहले ही समझा दिया था कि इंसान तभी सुखी रह सकता है जब वह प्रकृति को प्रसन्न रखें। महाराज ने बताया कि प्रभु की कृपा से ही ब्रह्मांड में सभी को बल ऐश्वर्य प्राप्त होता है।
हाथरस हादसा: बाबा की तलाश में मैनपुरी के आश्रम पहुंची पुलिस, DSP और SOG की टीम मौजूद
हाथरस हादसा: बाबा की तलाश में मैनपुरी के आश्रम पहुंची पुलिस, DSP और SOG की टीम मौजूद <p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>Hathras Latest Update:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद बाबा नारायण साकार हरि फरार है. दावा किया जा रहा है कि वह मैनपुरी स्थित अपने आश्रम में छिपा है. इस बीच खबर है कि पुलिस, बाबा के मैनपुरी स्थित आश्रम पहुंच गई है. करीब 20 पुलिसकर्मी आश्रम में मौजूद हैं.</p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>समाचार लिखे जाने तक एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार करीब 9.30 बजे एसपी सिटी राहुल मिठास मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कुछ निर्देश दिए और वह वापस चले गए. आधे घंटे बाद मय एसपी सिटी एसओजी टीम आई और आश्रम के भीतर गए.</p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>आश्रम के भीतर एसओजी की टीम अपनी तफ्तीश कर रही है. इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रात में यह कार्रवाई क्यों करनी पड़ी.</p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>बता दें एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर ही मंगलवार को मैनपुरी में बाबा के आश्रम के सेवादारों ने दावा किया था कि बाबा अंदर हैं लेकिन बाद में सबने नकार दिया. बुधवार दिन में करहल के सीओ संतोष कुमार ने आश्रम में बाबा की मौजूदगी के सवाल के जवाब में कहा कि इस बात की सूचना हमें नहीं हैं. हम तो बाबा की आश्रम की सुरक्षा में यहां हैं. कोई पत्थरबाजी न करे. इसलिए हम यहां हैं. </p>
<p class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><em><strong>यहां जानें- अब तक के बड़े अपडेट्स</strong></em></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr”><span class=”selectable-text copyable-text”>मैनपुरी के एसपी राहुल मिठास बाबा के आश्रम के भीतर फ़ोर्स के साथ पहुँचे हैं साथ में कई सीओ भी हैं</span></li>
<li class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr”>डीएसपी चंद्रकेश साथ में मौजूद हैं.</li>
<li class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr”>एसओजी की टीम बाबा के आश्रम में पहुँची है</li>
<li class=”selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6″ dir=”ltr”>कुल क़रीब 20 पुलिसकर्मी भीतर हैं</li>
</ul>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BREAKING</a> | बाबा की तलाश में आश्रम पहुंची पुलिस<br /><br />- मैनपुरी में बाबा के आश्रम पहुंची पुलिस<a href=”https://twitter.com/viveksemiliye?ref_src=twsrc%5Etfw”>@viveksemiliye</a> | <a href=”https://twitter.com/ravikantabp?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ravikantabp</a> <a href=”https://t.co/smwhXURgtc”>https://t.co/smwhXURgtc</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/Mainpuri?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Mainpuri</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Police?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Police</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/UttarPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#UttarPradesh</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HathrasStampede?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HathrasStampede</a> <a href=”https://t.co/eYrzEykPcN”>pic.twitter.com/eYrzEykPcN</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1808567148534456486?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-news-uttar-pradesh-governor-constitutes-a-three-member-judicial-inquiry-narayan-hari-sakar-2729389″><strong>हाथरस मामले में हाईकोर्ट के इस रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनी कमेटी, 2 पूर्व IAS भी शामिल</strong></a></p>