<p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak: </strong>नीट पेपर लीक मामले में पटना से एक और आरोपित सुरेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 4 दिनों के लिए सुरेंद्र कुमार को रिमांड पर लिया है. पटना एम्स से 4 स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र कुमार का नाम आया. इसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak: </strong>नीट पेपर लीक मामले में पटना से एक और आरोपित सुरेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 4 दिनों के लिए सुरेंद्र कुमार को रिमांड पर लिया है. पटना एम्स से 4 स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र कुमार का नाम आया. इसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई.</p> बिहार Sanchi Milk Price Hike: महंगाई की मार! सांची दूध ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम, जानें एमपी में कितनी हुई कीमत
Related Posts
अंबाला में युवक पर जानलेवा हमला:दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला, मुंह में पिस्टल घुसाई, मरा हुआ समझ छोड़कर भागे
अंबाला में युवक पर जानलेवा हमला:दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला, मुंह में पिस्टल घुसाई, मरा हुआ समझ छोड़कर भागे हरियाणा के अंबाला शहर में रंजिशन एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों के पास देसी कट्टा, गंडासी, लोहे की रॉड व चाकू थे। हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक के बयान के बाद पुलिस ने अब 7 आरोपियों के नामजद करते हुए आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोस्त के साथ जा रहा थी पीड़ित अंबाला सिटी के पटेल रोड काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी निखिल छाबड़ा ने बताया कि वह 13 जुलाई की शाम को अपने दोस्त लक्ष्य के साथ एक्टिवा पर दुकान से सामान लेने जा रहा था। इस बीच लेफ्टी और उसके दोस्त खड़े मिले और कहने लगे कि निखिल छाबड़ा जा रहा है। उसे पकड़ कर मार दो। उसे आवाज सुनाई दी तो उसने एक्टिवा दौड़ा ली। युवक ने बताया कि लेफ्टी और उसके दोस्त 2 अलग-अलग बाइक पर उसके पीछा करने लगे। जैसे ही वह गोशाला के पास घास मंडी रोड पर पहुंचा तो उनकी एक्टिवा को गिरा दिया। मकान से घसीटकर किया हमला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका दोस्त लक्ष्य दुकान में घुस गया और वह गली में दौड़ गया। वह अपनी जान बचाने के लिए एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया और वहां के दरवाजे बंद कर लिए। आरोपी लेफ्टी और उसके साथी उसी मकान में घुस गए और जिस कमरे में वह छुपा हुआ था। उसके दरवाजे तोड़कर उसे बाहर निकाल कर ले आए। यहां से हमलावर उसे टांगों व हाथों से घसीटकर उसी मकान के मेन गेट पर ले गए। यहां प्रदीप उर्फ लेफ्टी के हाथ में गंडासी थी और डब में देसी कट्टा लगा हुआ था। अभिषेक उर्फ कालिया के हाथ में देसी कट्टा, सागर मैहरा व मोनू चौहान के हाथ में गरारी वाली गंडासी, अंकुश व अभय सौदा के हाथ में लोहे की रॉड, रोहित के हाथ में चाकू था। यहां बदमाशों ने उसे हथियारों से मारना शुरू कर दिया। मरा समझकर आरोपी हुए फरार पीड़ित ने बताया कि अभिषेक उर्फ कालिया ने अपने हाथ में लिए देसी कट्टा को मारने के लिए उसके मुंह में घुसाया। यहां काफी देर तक मारने के बाद मरा हुआ समझ कर अपनी-अपनी बाइक पर फारर गए। अंबाला सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ लेफ्टी, अभिषेक उर्फ कालिया, सागर मैहरा, मोनू चौहान, अंकुश, रोहित व अभय सौदा के खिलाफ धारा 191(3), 190,115(2), 118(1), 109 व 351(3) BNS व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
22 कैरेट 64,650
22 कैरेट 64,650 (रेट प्रति ग्राम में, जीएसटी एक्स्ट्रा) पूर्वानुमान : बादल छाए रहने और बारिश की संभावना । दिन 33.50 अधिकतम रात 27.50 न्यूनतम {एनएचएम कर्मचारी प्रदर्शन कहां : सिविल सर्जन कार्यालय समय : सुबह : 10 बजे { समाधान शिविर कहां : लघु सचिवालय में समय : सुबह : 9 बजे
‘सुक्खू सरकार अपने आप…’, हिमाचल उपचुनाव से पहले BJP नेता श्रीकांत शर्मा का बड़ा दावा
‘सुक्खू सरकार अपने आप…’, हिमाचल उपचुनाव से पहले BJP नेता श्रीकांत शर्मा का बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal By-Election 2024: </strong>भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने हमीरपुर के दौरे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और यह अपने आप गिर जाएगी. यूपी के बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने हमीरपुर में बुधवार को बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य के लोग सीएम सुक्खू सरकार से तंग आ चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार की नीतियों और कार्यों से निराश है. बीजेपी राज्य में मजबूत है और उसका उम्मीदवार हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेगा.” राज्य की तीन विधानसभा सीट देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गईं थी. इन निर्दलीय विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में पार्टी में शामिल हो गए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज्य में 10 जुलाई को होने हैं उपचुनाव</strong><br />श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता का विश्वास और समर्थन हमेशा बीजेपी के साथ रहा है और इस बार भी जनता आशीष शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए तैयार है. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, ”मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और यह खुद ही गिर जाएगी.” राज्य में उपचुनाव 10 जुलाई को होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में मुख्य मुकाबला</strong><br /> देहरा कांगड़ा जिले के अंतर्गत है जहां से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. यहां कांग्रेस के कमलेश और बीजेपी के होशियार सिंह मैदान में हैं. इसके अलावा तीन अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं. हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस पुष्पिंदर वर्मा के बीच मुकाबला है. इनके अलावा नंद लाल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने हरदीप सिंह बावा और बीजेपी ने के एल ठाकुर को टिकट दिया है. जबकि स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा प्रत्याशी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Himachal Weather: हिमाचल में 28 जून से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, किस जिले में कितना है तापमान?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-weather-forecast-orange-alert-of-heavy-rain-in-himachal-from-june-28-ann-2723940″ target=”_self”>Himachal Weather: हिमाचल में 28 जून से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, किस जिले में कितना है तापमान?</a></strong></p>