पंजाब के शाही शहर पटियाला स्थित ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थापित होटल रनबास द पैलेस आज (सोमवार) को लोहड़ी के मौके पंजाब सरकार द्वारा लोगों को समर्पित किया जाएगा। सीएम भगवंत मान इसका शुभारंभ करेंगे। सरकार का दावा है कि यह पूरी दुनिया में एकमात्र सिख पैलेस में होटल स्थापित किया गया है। वहीं, अब राजस्थान की तर्ज पर यहां पर होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बल मिलेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पटियाला के संस्थापक के किले में है होटल सरकार कई सालों से प्रोजेक्ट पर काम रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी। किला मुबारक स्थित रनवास का एरिया, गिलाऊखाना और लस्सी खाना को हेरिटेज होटल में बदला गया है। इस इमारत की मरम्मत का कार्य पुरातत्व विभाग खुद दिल्ली की संस्था से करवा रहा है। सरकार ने शुरूआती चरण में छह करोड़ का फंड जारी किया था। पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर यानी किला मुबारक के भीतर यह होटल तैयार किया गया है। होटल की छत लकड़ी की बनी है। किले के अंदर प्रवेश करते ही बाएं हाथ रनवास बिल्डिंग है। इमारत में पटियाला रियासत की रानियां रहा करती थीं, इनको इमारत से बाहर निकलने की बहुत कम इजाजत थी। इस तरह की होटल में है सुविधाएं दो मंजिला इस इमारत के ऊपरी हिस्से में 3 बेहतरीन पेंटिंग चैंबर हैं, इनमें बेशकीमती पेंटिंग्स थीं। इसमें एक स्थान लस्सीखाना है। जहां पर भीतर रहने वाली सेवादार महिलाओं के लिए खाना तैयार होता था और उनको बांटा जाता था। दोमंजिला इमारत के निचले हिस्से में आमने सामने हॉल हैं, इनको पार्टीशन के जरिए कमरों का रूप दिया गया। पंजाब के शाही शहर पटियाला स्थित ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थापित होटल रनबास द पैलेस आज (सोमवार) को लोहड़ी के मौके पंजाब सरकार द्वारा लोगों को समर्पित किया जाएगा। सीएम भगवंत मान इसका शुभारंभ करेंगे। सरकार का दावा है कि यह पूरी दुनिया में एकमात्र सिख पैलेस में होटल स्थापित किया गया है। वहीं, अब राजस्थान की तर्ज पर यहां पर होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बल मिलेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पटियाला के संस्थापक के किले में है होटल सरकार कई सालों से प्रोजेक्ट पर काम रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी। किला मुबारक स्थित रनवास का एरिया, गिलाऊखाना और लस्सी खाना को हेरिटेज होटल में बदला गया है। इस इमारत की मरम्मत का कार्य पुरातत्व विभाग खुद दिल्ली की संस्था से करवा रहा है। सरकार ने शुरूआती चरण में छह करोड़ का फंड जारी किया था। पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर यानी किला मुबारक के भीतर यह होटल तैयार किया गया है। होटल की छत लकड़ी की बनी है। किले के अंदर प्रवेश करते ही बाएं हाथ रनवास बिल्डिंग है। इमारत में पटियाला रियासत की रानियां रहा करती थीं, इनको इमारत से बाहर निकलने की बहुत कम इजाजत थी। इस तरह की होटल में है सुविधाएं दो मंजिला इस इमारत के ऊपरी हिस्से में 3 बेहतरीन पेंटिंग चैंबर हैं, इनमें बेशकीमती पेंटिंग्स थीं। इसमें एक स्थान लस्सीखाना है। जहां पर भीतर रहने वाली सेवादार महिलाओं के लिए खाना तैयार होता था और उनको बांटा जाता था। दोमंजिला इमारत के निचले हिस्से में आमने सामने हॉल हैं, इनको पार्टीशन के जरिए कमरों का रूप दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में कार ने युवक को 200 मीटर तक घसीटा:मौके पर मौत, पत्नी को देखने जा रहा था अस्पताल, 3 दिन पहले हुई बेटी
खन्ना में कार ने युवक को 200 मीटर तक घसीटा:मौके पर मौत, पत्नी को देखने जा रहा था अस्पताल, 3 दिन पहले हुई बेटी पंजाब में खन्ना के समराला रोड पर रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया। यह हादसा शनिवार की रात हुआ। तेज रफ्तार रुबिकॉन गाड़ी ने बाइक सवार की जान ले ली। गाड़ी व्यक्ति को बाइक समेत करीब 200 मीटर तक घसीट ले गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह जग्गी (30) निवासी बगली कलां के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह राजमिस्त्री का काम करता था। उसके पास दो साल की बेटी थी। तीन दिन पहले ही दूसरी बेटी ने जन्म लिया था। गुरप्रीत की पत्नी सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल थी। देर रात वह काम से वापस बाइक पर सवार होकर सिविल अस्पताल में अपनी पत्नी और बेटी के पास जा रहा था। पुलिस ने पकड़ी गाड़ी, केस दर्ज गांव सलौदी के पेट्रोल पंप के पास खन्ना से समराला की तरफ जा रही तेज रफ्तार रूबीकॉन गाड़ी ने टक्कर मार दी। मृतक के भाई लाडी सिंह ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार 100 से 150 थी। ओवरटेक करते समय गाड़ी पहले ट्रक में लगी और फिर उसके भाई को बाइक समेत घसीट ले गई। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए थे। सदर थाना के एसएचओ सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी कब्जे में ले ली। मृतक के परिवार वालों के बयान दर्ज करके गाड़ी चालक खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया गया।
बठिंडा में कार में लगी आग:श्रीगंगानगर से तख्त श्री दमदमा साहिब आ रहे थे कार सवार, तुरंत नीचे उतरकर बचाई जान
बठिंडा में कार में लगी आग:श्रीगंगानगर से तख्त श्री दमदमा साहिब आ रहे थे कार सवार, तुरंत नीचे उतरकर बचाई जान बठिंडा के तलवंडी साबो दशमेश स्कूल के पास दोपहर करीब दो बजे एक ऑल्टो कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोगों ने आग लगने के तुरंत बाद बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कार मालिक अमनदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार लेकर राजस्थान के श्रीगंगानगर से तख्त श्री दमदमा साहिब आ रहा था। जब उनकी कार तलवंडी साबो में दशमेश स्कूल के पास पहुंची तो अचानक से कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार दो महिला और दोनों पुरुषों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कार में सवार थे चार लोग इससे पहले कि कार मालिक कुछ समझ पाते, आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि आग कार के इंजन के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया, जबकि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
जालंधर में मंदिर में चोरी करते पकड़ा युवक:गुल्लक से चोरी करता था चढ़ावा, पुजारी कई दिनों से रख रहे थे नजर
जालंधर में मंदिर में चोरी करते पकड़ा युवक:गुल्लक से चोरी करता था चढ़ावा, पुजारी कई दिनों से रख रहे थे नजर जालंधर के थाना नंबर 8 क्षेत्रांतर्गत धोगड़ी रोड हरगोबिंद नगर में स्थित आशुतोष शिव मंदिर की गुल्लक से पैसे चुराते हुए एक युवक को लोगों नें रंगेहाथ पकड़ा है। मंदिर के पुजारी और लोगों का अरोप है कि, युवक गुल्लक से चढ़ावा चुराते हुए पकड़ा गया है। पकडे़ गए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मंदिर के पंडित तारिकासुर पांडे ने बताया की कई दिनों से उनकी इस युवक पर नजर थी। पंडित का कहना है कि आरोपी मंदिर में उस समय आता था, जब वह भोजन करने अपने घर जाते थे l आज इसे रंगे हाथ एक तीली पर चिंगम लगा गुल्लक से चढ़ावा चुराते काबू कियाl आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 2200 रुपए बरामद हुए हैं l जांच के बाद होगी कार्रवाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई धर्मपाल नें बताया कि, पकड़ा गया युवक अपना नाम शिवा बता रहा हैं। पंडित और लोगों ने आरोप लगाया है कि उसे चोरी करते रंगेहाथ काबू किया है। एएसआई ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।