पटियाला में बच्चों की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़:गैंग में शामिल 4 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार, गरीब परिवारों से खरीदते थे बच्चे

पटियाला में बच्चों की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़:गैंग में शामिल 4 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार, गरीब परिवारों से खरीदते थे बच्चे

पंजाब में नवजात बच्चों को खरीदने व बेचने वाले गैंग का भांडा उस समय फूट गया, जब दस दिन की नवजात बच्ची की डीलिंग के लिए पटियाला में सौदेबाजी चल रही थी। इस डीलिंग को कर रही दो महिलाएं व एक खरीददार को पुलिस ने मौके पर ही अरेस्ट कर लिया। एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि पांच सदस्यीय यह गैंग पंजाब में बच्चों को बेचने का रैकेट चला रहा था। मौके से अरेस्ट तीन लोगों ने रिमांड के दौरान हैरानीजनक खुलासे किए। जिसके बाद एक पांच दिन की बच्ची सहित दो महिलाएं और पकड़ी गई। इन पांचों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर छानबीन शुरू कर दी है कि ताकि अब तक बेचे जा चुके बच्चों व खरीदने वालों के अलावा इनके असल परिवार तक पहुंचा जा सके। यह सभी आरोपी कोतवाली पटियाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरजिंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर ने डीएसपी वैभव चौधरी की सुपरविजन में पकड़े हैं। इन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पहले भी दर्ज है बच्चा चोरी का केस पटियाला पुलिस ने कुलविंदर कौर मोगा, सरबजीत कौर मलेरकोटला निवासी और राजेश कुमार सिरसा हरियाणा को अरेस्ट किया था। कुलविंदर कौर प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। सरबजीत कौर सरकारी अस्पताल में प्राइवेट तौर पर सफाई सेवक का काम करती थी। राजेश कुमार बिजली रिपेयर का प्राइवेट काम करता था। इन तीनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद मानसा निवासी कमलेश कौर और जशनदीप कौर हैप्पी श्रीमुक्तसर साहिब को अरेस्ट किया था। कमलेश कौर के खिलाफ पहले भी बच्चा चोरी का मामला दर्ज होने का रिकार्ड मिला है। हजारों में खरीदने के बाद लाखों में बेचते थे बच्चा एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह गरीब परिवार के बच्चों को दस हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक खरीद लेते थे। इसके बाद इन बच्चों को खरीदने वालों की तलाश करते हए लाखों रूपए में बेच देते थे। खरीददार मिलते ही यह मोलभाव न करते हुए एक जगह चुनने के बाद वहां पर बच्चा बेचते हुए खरीददार को सौंप दिया जाता था। पंजाब में नवजात बच्चों को खरीदने व बेचने वाले गैंग का भांडा उस समय फूट गया, जब दस दिन की नवजात बच्ची की डीलिंग के लिए पटियाला में सौदेबाजी चल रही थी। इस डीलिंग को कर रही दो महिलाएं व एक खरीददार को पुलिस ने मौके पर ही अरेस्ट कर लिया। एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि पांच सदस्यीय यह गैंग पंजाब में बच्चों को बेचने का रैकेट चला रहा था। मौके से अरेस्ट तीन लोगों ने रिमांड के दौरान हैरानीजनक खुलासे किए। जिसके बाद एक पांच दिन की बच्ची सहित दो महिलाएं और पकड़ी गई। इन पांचों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर छानबीन शुरू कर दी है कि ताकि अब तक बेचे जा चुके बच्चों व खरीदने वालों के अलावा इनके असल परिवार तक पहुंचा जा सके। यह सभी आरोपी कोतवाली पटियाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरजिंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर ने डीएसपी वैभव चौधरी की सुपरविजन में पकड़े हैं। इन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पहले भी दर्ज है बच्चा चोरी का केस पटियाला पुलिस ने कुलविंदर कौर मोगा, सरबजीत कौर मलेरकोटला निवासी और राजेश कुमार सिरसा हरियाणा को अरेस्ट किया था। कुलविंदर कौर प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। सरबजीत कौर सरकारी अस्पताल में प्राइवेट तौर पर सफाई सेवक का काम करती थी। राजेश कुमार बिजली रिपेयर का प्राइवेट काम करता था। इन तीनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद मानसा निवासी कमलेश कौर और जशनदीप कौर हैप्पी श्रीमुक्तसर साहिब को अरेस्ट किया था। कमलेश कौर के खिलाफ पहले भी बच्चा चोरी का मामला दर्ज होने का रिकार्ड मिला है। हजारों में खरीदने के बाद लाखों में बेचते थे बच्चा एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह गरीब परिवार के बच्चों को दस हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक खरीद लेते थे। इसके बाद इन बच्चों को खरीदने वालों की तलाश करते हए लाखों रूपए में बेच देते थे। खरीददार मिलते ही यह मोलभाव न करते हुए एक जगह चुनने के बाद वहां पर बच्चा बेचते हुए खरीददार को सौंप दिया जाता था।   पंजाब | दैनिक भास्कर