पटियाला में युवक पर जानलेवा हमला:अमरनाथ यात्रा से वापस लौटा, बस का एसी चलाने को लेकर हुई थी बहसबाजी

पटियाला में युवक पर जानलेवा हमला:अमरनाथ यात्रा से वापस लौटा, बस का एसी चलाने को लेकर हुई थी बहसबाजी

पटियाला के सनौरी अड्डा इलाके से अमरनाथ यात्रा के लिए गई बस के वापस लौटते ही एक युवक पर हमला हो गया। ‌हमले में जख्मी युवक को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ‌ जख्मी युवक के भाई दीपक ने बताया कि बस का एसी चलाने को लेकर कुछ बहस बाजी हुई थी, जिसके बाद बस वापस लौटते ही यात्रा के लिए बस लेकर जाने वाले व्यक्ति ने अपने बेटे और 30 साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। ‌हमले के दौरान एक युवक ने हवाई फायर भी किया। ‌ फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2 जून को गए थे यात्रा पर दीपक ने बताया कि 2 जून को एक बस अमरनाथ यात्रा के लिए गई थी लेकिन रास्ते में एसी चलाने को लेकर बस ले जाने वाले व्यक्ति और दीपक के भाई के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान एक लड़की के साथ गाली गलौज भी हुई थी जिसका दीपक के भाई ने विरोध किया था।‌ इस बहसबाजी की रंजिश में ही वापस लौटते ही हमला किया गया। पटियाला के सनौरी अड्डा इलाके से अमरनाथ यात्रा के लिए गई बस के वापस लौटते ही एक युवक पर हमला हो गया। ‌हमले में जख्मी युवक को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ‌ जख्मी युवक के भाई दीपक ने बताया कि बस का एसी चलाने को लेकर कुछ बहस बाजी हुई थी, जिसके बाद बस वापस लौटते ही यात्रा के लिए बस लेकर जाने वाले व्यक्ति ने अपने बेटे और 30 साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। ‌हमले के दौरान एक युवक ने हवाई फायर भी किया। ‌ फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2 जून को गए थे यात्रा पर दीपक ने बताया कि 2 जून को एक बस अमरनाथ यात्रा के लिए गई थी लेकिन रास्ते में एसी चलाने को लेकर बस ले जाने वाले व्यक्ति और दीपक के भाई के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान एक लड़की के साथ गाली गलौज भी हुई थी जिसका दीपक के भाई ने विरोध किया था।‌ इस बहसबाजी की रंजिश में ही वापस लौटते ही हमला किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर