पति को ड्रम में भरा, मुंह-दिखाई के पैसे से हत्या:लव ट्राएंगल में हो रही हत्याएं; यूपी की 4 बड़ी मर्डर मिस्ट्री

पति को ड्रम में भरा, मुंह-दिखाई के पैसे से हत्या:लव ट्राएंगल में हो रही हत्याएं; यूपी की 4 बड़ी मर्डर मिस्ट्री

पति, पत्नी और वो…ये वही तीन शब्द हैं, जो हाल ही में यूपी में हुए 4 बड़े हत्याकांड की पटकथा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में मेरठ का सौरभ हत्याकांड है। पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति के सीने में चाकू घोंपा। फिर टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से चुनवा दिया। दूसरा सहारनपुर का हत्याकांड, तीसरा अयोध्या हत्याकांड और चौथा औरैया मर्डर केस है। इन चारों हत्याकांड में किरदार अलग-अलग हैं। उनके नाम अलग हैं। जगहें अलग हैं। जेंडर अलग-अलग हैं। लेकिन पुलिस की शुरुआती छानबीन में जो कहानियां सामने आई हैं, वो पति-पत्नी और अवैध संबंध के इर्द-गिर्द हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए, पति-पत्नी एक-दूसरे की जान लेने के लिए क्यों उतारू हैं? लव अफेयर और अवैध संबंधों में हर साल कितनी हत्याएं हो रही हैं? —————— ये खबर भी पढ़ें… नोएडा में पति-पत्नी ने मॉडल्स के न्यूड वीडियो शूट किए, 500 लड़कियां हायर कीं, वेबसाइट पर अपलोड कर 22 करोड़ कमाए नोएडा का एक शानदार बंगला…अंदर स्टूडियो, जहां मॉडल्स का न्यूड वीडियो शूट होता था। ED की टीम ने 28 मार्च को सेक्टर-105 के बंगले में छापा मारा, तो ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का पता चला। पूछताछ में सामने आया कि पति-पत्नी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती करते। फिर उनका लाइव कैम पर अश्लील वीडियो शूट करके विदेशी पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड कर देते थे। पति-पत्नी 500 से ज्यादा मॉडल्स को हायर कर करीब 22 करोड़ कमा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर पति, पत्नी और वो…ये वही तीन शब्द हैं, जो हाल ही में यूपी में हुए 4 बड़े हत्याकांड की पटकथा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में मेरठ का सौरभ हत्याकांड है। पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति के सीने में चाकू घोंपा। फिर टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से चुनवा दिया। दूसरा सहारनपुर का हत्याकांड, तीसरा अयोध्या हत्याकांड और चौथा औरैया मर्डर केस है। इन चारों हत्याकांड में किरदार अलग-अलग हैं। उनके नाम अलग हैं। जगहें अलग हैं। जेंडर अलग-अलग हैं। लेकिन पुलिस की शुरुआती छानबीन में जो कहानियां सामने आई हैं, वो पति-पत्नी और अवैध संबंध के इर्द-गिर्द हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए, पति-पत्नी एक-दूसरे की जान लेने के लिए क्यों उतारू हैं? लव अफेयर और अवैध संबंधों में हर साल कितनी हत्याएं हो रही हैं? —————— ये खबर भी पढ़ें… नोएडा में पति-पत्नी ने मॉडल्स के न्यूड वीडियो शूट किए, 500 लड़कियां हायर कीं, वेबसाइट पर अपलोड कर 22 करोड़ कमाए नोएडा का एक शानदार बंगला…अंदर स्टूडियो, जहां मॉडल्स का न्यूड वीडियो शूट होता था। ED की टीम ने 28 मार्च को सेक्टर-105 के बंगले में छापा मारा, तो ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का पता चला। पूछताछ में सामने आया कि पति-पत्नी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती करते। फिर उनका लाइव कैम पर अश्लील वीडियो शूट करके विदेशी पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड कर देते थे। पति-पत्नी 500 से ज्यादा मॉडल्स को हायर कर करीब 22 करोड़ कमा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर