पत्नी बोली- तू जेल जा…गुड लक, पति ने दी जान:बरेली में पुलिस ने पीटा, सुसाइड से पहले मां से बोला-हमेशा के लिए सोने जा रहा

पत्नी बोली- तू जेल जा…गुड लक, पति ने दी जान:बरेली में पुलिस ने पीटा, सुसाइड से पहले मां से बोला-हमेशा के लिए सोने जा रहा

बरेली में बुधवार को पत्नी से परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार को पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक…तू जा अब जेल में। इसके बाद पति राज और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे। सिमरन का भाई उसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा। सुबह राज घर पहुंचकर बोला- मां, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। कुछ ही देर में उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। राज के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर पत्नी, सास, ससुर, साली, साले और साढ़ू के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। घटना इज्जतनगर के मुंशी नगर कॉलोनी की है। 3 तस्वीरें देखिए… अब विस्तार से पढ़िए मामला पत्नी और साले ने की थी पिटाई 24 साल का राज पेटीएम में नौकरी करता था। वह दुकानों में पेटीएम का स्कैनर लगाता था। बहन पूनम ने बताया- राज और सिमरन ने 21 अप्रैल 2024 को लव मैरिज की थी। शादी के एक हफ्ते पहले मैंने सिमरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था, जिसमें वह एक युवक के साथ थी। मैंने दोनों के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि उनका अफेयर चल रहा है। मैंने वह वीडियो भाई राज को भी दिखाया था, मगर उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। उसने घरवालों से कहा- वो उसका पास्ट था। अब ऐसा कुछ नहीं है। अब हम दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। मैं सिमरन से ही शादी करूंगा। राज की बात मानकर घरवालों ने सिमरन से उसकी शादी करवा दी। बहन ने बताया-एक महीने पहले ही दोनों बच्ची के माता-पिता बने थे। सोमवार को सिमरन बच्ची को रस्म अदा करने के लिए अपने मायके शाहजहांपुर के पुत्तूलाल चौराहा स्थित रेवती ले गई थी। बुधवार को राज और सिमरन को किसी कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून जाना था। जिस वजह से सिमरन को मंगलवार को बरेली वापस आना था। सिमरन ने राज को फोन कर कहा- लेने आ जाओ। इसके बाद सिमरन को लेने के लिए राज शाहजहांपुर गया। वहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। सिमरन और उसके भाई ने राज को पीटा। मंगलवार को सिमरन ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद राज अपने मम्मी-पापा के साथ थाने पहुंचा। जहां पर महिला थाने में ही सिमरन के भाई सागर ने राज और उसके पापा को लात-घूसों से पीटा।
पिता बोले- बहू का भाई कॉन्स्टेबल, उसी ने बंद कराया
राज के पिता मनीष बाबू ने बताया- सिमरन का भाई सागर कॉन्स्टेबल है। उसी ने राज को लॉकअप में बंद करवाया। हमारे साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। थाने में पीटा गया। हम हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे। लेकिन, पुलिस वाले पीटते रहे। राज इससे आहत था। झूठे आरोपों और पुलिस के दबाव के चलते मानसिक रूप से टूट चुका था। ये सब बर्दाश्त नहीं कर सका और खुद को खत्म कर लिया। बुधवार शाम को राज के पिता सुरेश कुमार ने इज्जतनगर थाना में आरोपियों पत्नी सिमरन, साले सागर और दीपक, ससुर मुकेश, सास बबिता, साली पूजा और साढ़ू करन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सिमरन आए दिन करती थी झगड़ा
पिता ने बताया- सिमरन आए दिन राज से लड़ाई करती थी। 10 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था तो उसके मायके वाले उसे ले गए। बुधवार को मेरा बेटा लेने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की। उसे तलाक लेने और जेल भेजने की धमकी दी। इससे आहत होकर राज ने आत्महत्या कर ली। इज्जतनगर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ………………………. ये खबर भी पढ़ें- मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव, अब आगे क्या:बच्चा किसका, किसके साथ रहेगा; प्रेग्नेंसी के बाद क्या हैं अधिकार मेरठ में पति सौरभ के टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से जमाने की आरोपी मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव है। कानून के जानकारों का कहना है कि अगर मुस्कान प्रेग्नेंट है, तो उसे प्रेग्नेंट महिला कैदियों को मिलने वाले सारे लाभ मिलेंगे। लेकिन जहां तक जमानत की बात है, उसके लिए आसान नहीं होगी। महिला कैदियों को जमानत देने के नियम क्या हैं? बच्चे का क्या होगा? क्या सौरभ के माता-पिता के पास रहेगा? भास्कर एक्सप्लेनर में पढ़िए- पढ़ें पूरी खबर बरेली में बुधवार को पत्नी से परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार को पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक…तू जा अब जेल में। इसके बाद पति राज और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे। सिमरन का भाई उसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा। सुबह राज घर पहुंचकर बोला- मां, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। कुछ ही देर में उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। राज के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर पत्नी, सास, ससुर, साली, साले और साढ़ू के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। घटना इज्जतनगर के मुंशी नगर कॉलोनी की है। 3 तस्वीरें देखिए… अब विस्तार से पढ़िए मामला पत्नी और साले ने की थी पिटाई 24 साल का राज पेटीएम में नौकरी करता था। वह दुकानों में पेटीएम का स्कैनर लगाता था। बहन पूनम ने बताया- राज और सिमरन ने 21 अप्रैल 2024 को लव मैरिज की थी। शादी के एक हफ्ते पहले मैंने सिमरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था, जिसमें वह एक युवक के साथ थी। मैंने दोनों के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि उनका अफेयर चल रहा है। मैंने वह वीडियो भाई राज को भी दिखाया था, मगर उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। उसने घरवालों से कहा- वो उसका पास्ट था। अब ऐसा कुछ नहीं है। अब हम दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। मैं सिमरन से ही शादी करूंगा। राज की बात मानकर घरवालों ने सिमरन से उसकी शादी करवा दी। बहन ने बताया-एक महीने पहले ही दोनों बच्ची के माता-पिता बने थे। सोमवार को सिमरन बच्ची को रस्म अदा करने के लिए अपने मायके शाहजहांपुर के पुत्तूलाल चौराहा स्थित रेवती ले गई थी। बुधवार को राज और सिमरन को किसी कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून जाना था। जिस वजह से सिमरन को मंगलवार को बरेली वापस आना था। सिमरन ने राज को फोन कर कहा- लेने आ जाओ। इसके बाद सिमरन को लेने के लिए राज शाहजहांपुर गया। वहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। सिमरन और उसके भाई ने राज को पीटा। मंगलवार को सिमरन ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद राज अपने मम्मी-पापा के साथ थाने पहुंचा। जहां पर महिला थाने में ही सिमरन के भाई सागर ने राज और उसके पापा को लात-घूसों से पीटा।
पिता बोले- बहू का भाई कॉन्स्टेबल, उसी ने बंद कराया
राज के पिता मनीष बाबू ने बताया- सिमरन का भाई सागर कॉन्स्टेबल है। उसी ने राज को लॉकअप में बंद करवाया। हमारे साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। थाने में पीटा गया। हम हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे। लेकिन, पुलिस वाले पीटते रहे। राज इससे आहत था। झूठे आरोपों और पुलिस के दबाव के चलते मानसिक रूप से टूट चुका था। ये सब बर्दाश्त नहीं कर सका और खुद को खत्म कर लिया। बुधवार शाम को राज के पिता सुरेश कुमार ने इज्जतनगर थाना में आरोपियों पत्नी सिमरन, साले सागर और दीपक, ससुर मुकेश, सास बबिता, साली पूजा और साढ़ू करन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सिमरन आए दिन करती थी झगड़ा
पिता ने बताया- सिमरन आए दिन राज से लड़ाई करती थी। 10 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था तो उसके मायके वाले उसे ले गए। बुधवार को मेरा बेटा लेने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की। उसे तलाक लेने और जेल भेजने की धमकी दी। इससे आहत होकर राज ने आत्महत्या कर ली। इज्जतनगर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ………………………. ये खबर भी पढ़ें- मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव, अब आगे क्या:बच्चा किसका, किसके साथ रहेगा; प्रेग्नेंसी के बाद क्या हैं अधिकार मेरठ में पति सौरभ के टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से जमाने की आरोपी मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव है। कानून के जानकारों का कहना है कि अगर मुस्कान प्रेग्नेंट है, तो उसे प्रेग्नेंट महिला कैदियों को मिलने वाले सारे लाभ मिलेंगे। लेकिन जहां तक जमानत की बात है, उसके लिए आसान नहीं होगी। महिला कैदियों को जमानत देने के नियम क्या हैं? बच्चे का क्या होगा? क्या सौरभ के माता-पिता के पास रहेगा? भास्कर एक्सप्लेनर में पढ़िए- पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर