हरियाणा के पलवल जिले में सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान के खिलाफ पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। नगर परिषद के क्लर्क जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सार्वजनिक स्थानों पर फेंके अवशेष शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आमजन की शिकायत पर टीम सोहना रोड स्थित अवैध मीट की दुकान पर पहुंची। यहां तीन युवक बिना किसी लाइसेंस के मुर्गों को काट रहे थे और उनके अवशेषों को सार्वजनिक स्थानों पर फेंक रहे थे। इससे न केवल बदबू फैल रही थी, बल्कि महामारी फैलने का भी खतरा था। मांगने पर नहीं मिले दस्तावेज जब टीम ने दुकान पर मौजूद युवकों से लाइसेंस मांगा, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों की पहचान सैयदवाड़ा मोहल्ले के गुड्डू, अकरम और इकलाक के रूप में हुई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अकरम और इकलाक मीट और औजारों को लेकर फरार हो गए, जबकि गुड्डू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। विभिन्न धाराओं के तहत केस पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से जानवरों को काटने, सार्वजनिक स्थान पर बदबू फैलाने, जनस्वास्थ्य को खतरे में डालने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के पलवल जिले में सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान के खिलाफ पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। नगर परिषद के क्लर्क जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सार्वजनिक स्थानों पर फेंके अवशेष शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आमजन की शिकायत पर टीम सोहना रोड स्थित अवैध मीट की दुकान पर पहुंची। यहां तीन युवक बिना किसी लाइसेंस के मुर्गों को काट रहे थे और उनके अवशेषों को सार्वजनिक स्थानों पर फेंक रहे थे। इससे न केवल बदबू फैल रही थी, बल्कि महामारी फैलने का भी खतरा था। मांगने पर नहीं मिले दस्तावेज जब टीम ने दुकान पर मौजूद युवकों से लाइसेंस मांगा, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों की पहचान सैयदवाड़ा मोहल्ले के गुड्डू, अकरम और इकलाक के रूप में हुई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अकरम और इकलाक मीट और औजारों को लेकर फरार हो गए, जबकि गुड्डू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। विभिन्न धाराओं के तहत केस पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से जानवरों को काटने, सार्वजनिक स्थान पर बदबू फैलाने, जनस्वास्थ्य को खतरे में डालने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
