<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया पंचायत के नयागांव में मिड डे मील खाने से शुक्रवार (28 मार्च) को बच्चों में डायरिया फैल गया, जिससे लगभग 20 से ज्यादा बच्चे बिमार हो गये है. इनमें छह साल की बच्ची की मौत हो गई है. कुछ बच्चों का जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में इलाज जारी है तो कुछ बच्चों को चंपुवा के निजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में बच्चों ने निर्धारित समय पर एक साथ मध्यान भोजन किया. इसके बाद एक एक कर बच्चों को उल्टी और दस्त होना शुरू गया. जिससे करीब सात बच्चों को इलाज के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया. सभी बच्चे नयागांव गोप टोला के बताए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25-30 बच्चे बीमार</strong><br />एक बच्चे को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकी करीब 25-30 बच्चे डायरिया के चपेट आने की खबर है. वहीं छह साल की आयुषी गोप की मौत हो गई है. इधर गांव के मुखिया संजित कुमार तिरिया नें दुरभाष पर बताया की गांव में डायरिया फैल गया था लेकिन सुबह से एक भी मेडिकल टीम नहीं पहूंची थी जिसके कारण ग्रामीण काफी भैयभित है. इतना ही नहीं स्वास्थय विभाग के द्वारा एएनएम को भेजा गया है जो डायरिया के जगह मलेरिया का टेस्ट कर रही थी. ग्रामीण परेशान है बच्चों को लेकर स्वास्थय विभाग सोया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चंपाई सोरेन ने की एफआईआर की मांग</strong><br />पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बच्ची की मौत को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है, आखिर हो क्या रहा है, ना इस सरकार में वृद्ध और विधवा को समय पर पेंशन मिल रही है ना ही व्यापारी सुरक्षित हैं और ना ही जनप्रतिनिधि और अब तो झारखंड की छोटी सी बेटी भी लापरवाही से मौत का शिकार हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा है कि पूरे मामले पर सख्ती से कार्रवाई कर जांच करनी चाहिए और दोषी पर तुरंत एफआईआर करना चाहिए. अभी तक सरकार द्वारा कोई भी बयान न आना काफी निंदनीय है, उन्होंने शेष इलाजरत बच्चियों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा महैइया कराने की अपील राज्य सरकार से की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”झारखंड के CM हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडानी की मुलाकात, करीब 2 घंटे हुई बात” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/gautam-adani-meets-jharkhand-cm-hemant-soren-in-ranchi-2914352″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड के CM हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडानी की मुलाकात, करीब 2 घंटे हुई बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया पंचायत के नयागांव में मिड डे मील खाने से शुक्रवार (28 मार्च) को बच्चों में डायरिया फैल गया, जिससे लगभग 20 से ज्यादा बच्चे बिमार हो गये है. इनमें छह साल की बच्ची की मौत हो गई है. कुछ बच्चों का जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में इलाज जारी है तो कुछ बच्चों को चंपुवा के निजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में बच्चों ने निर्धारित समय पर एक साथ मध्यान भोजन किया. इसके बाद एक एक कर बच्चों को उल्टी और दस्त होना शुरू गया. जिससे करीब सात बच्चों को इलाज के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया. सभी बच्चे नयागांव गोप टोला के बताए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25-30 बच्चे बीमार</strong><br />एक बच्चे को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकी करीब 25-30 बच्चे डायरिया के चपेट आने की खबर है. वहीं छह साल की आयुषी गोप की मौत हो गई है. इधर गांव के मुखिया संजित कुमार तिरिया नें दुरभाष पर बताया की गांव में डायरिया फैल गया था लेकिन सुबह से एक भी मेडिकल टीम नहीं पहूंची थी जिसके कारण ग्रामीण काफी भैयभित है. इतना ही नहीं स्वास्थय विभाग के द्वारा एएनएम को भेजा गया है जो डायरिया के जगह मलेरिया का टेस्ट कर रही थी. ग्रामीण परेशान है बच्चों को लेकर स्वास्थय विभाग सोया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चंपाई सोरेन ने की एफआईआर की मांग</strong><br />पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बच्ची की मौत को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है, आखिर हो क्या रहा है, ना इस सरकार में वृद्ध और विधवा को समय पर पेंशन मिल रही है ना ही व्यापारी सुरक्षित हैं और ना ही जनप्रतिनिधि और अब तो झारखंड की छोटी सी बेटी भी लापरवाही से मौत का शिकार हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा है कि पूरे मामले पर सख्ती से कार्रवाई कर जांच करनी चाहिए और दोषी पर तुरंत एफआईआर करना चाहिए. अभी तक सरकार द्वारा कोई भी बयान न आना काफी निंदनीय है, उन्होंने शेष इलाजरत बच्चियों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा महैइया कराने की अपील राज्य सरकार से की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”झारखंड के CM हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडानी की मुलाकात, करीब 2 घंटे हुई बात” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/gautam-adani-meets-jharkhand-cm-hemant-soren-in-ranchi-2914352″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड के CM हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडानी की मुलाकात, करीब 2 घंटे हुई बात</a></strong></p> झारखंड कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील
पश्चिमी सिंहभूम में मिड डे मील खाने से बच्ची की मौत, कई बीमार, चंपाई सोरेन ने की FIR की मांग
