पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज मथुरा बंद:विश्व हिंदू परिषद ने किया है आह्वान, व्यापारी संगठनों ने भी किया समर्थन

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज मथुरा बंद:विश्व हिंदू परिषद ने किया है आह्वान, व्यापारी संगठनों ने भी किया समर्थन

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में मथुरा बंद का आव्हान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर व्यापारी संगठन,बार एसोसिएशन,होटल एसोसिएशन आदि ने भी इस बंद का समर्थन किया है। गुरुवार की सुबह से ही मथुरा बंद कराने के लिए विहिप के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में अलग अलग टोली बनाकर मथुरा की सड़कों पर घूमते नजर आए। बाजारों में पसरा सन्नाटा विहिप द्वारा मथुरा बंद के किए गए आव्हान का असर सुबह से ही बाजारों में दिखने लगा। सुबह सुबह नाश्ता की कचौड़ी जलेबी की दुकान बंद दिखीं तो मिठाई की दुकानों पर ही ताले पड़े थे। शहर में बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में मथुरा बंद का आव्हान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर व्यापारी संगठन,बार एसोसिएशन,होटल एसोसिएशन आदि ने भी इस बंद का समर्थन किया है। गुरुवार की सुबह से ही मथुरा बंद कराने के लिए विहिप के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में अलग अलग टोली बनाकर मथुरा की सड़कों पर घूमते नजर आए। बाजारों में पसरा सन्नाटा विहिप द्वारा मथुरा बंद के किए गए आव्हान का असर सुबह से ही बाजारों में दिखने लगा। सुबह सुबह नाश्ता की कचौड़ी जलेबी की दुकान बंद दिखीं तो मिठाई की दुकानों पर ही ताले पड़े थे। शहर में बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर