पहलगाम में कानपुर के शुभम को मारी थी पहली गोली:पत्नी बोलीं- मुझे भी मार देते, याद में 48 घंटे पहने रही पति की शर्ट; VIDEO

पहलगाम में कानपुर के शुभम को मारी थी पहली गोली:पत्नी बोलीं- मुझे भी मार देते, याद में 48 घंटे पहने रही पति की शर्ट; VIDEO

पहलगाम आतंकी हमले में पहली गोली कानपुर के शुभम द्विवेदी को मारी गई थी। शुभम की 68 दिन पहले शादी हुई थी। पत्नी की आंखों के सामने उनका सिंदूर उजड़ गया। हत्या के 48 घंटे बाद कानपुर में शुभम का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले शव दरवाजे पर रखा गया तो पत्नी चीख पड़ीं। पत्नी 2 दिन पति की शर्ट पहने रही। वह शर्ट उतारी ही नहीं। शव यात्रा उठी तो उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। कहती रही, मुझे गोली क्यों नहीं मारी। अब मैं किसके लिए जिंदा रहूं। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO में देखिए ऐशन्या का दर्द… पहलगाम आतंकी हमले में पहली गोली कानपुर के शुभम द्विवेदी को मारी गई थी। शुभम की 68 दिन पहले शादी हुई थी। पत्नी की आंखों के सामने उनका सिंदूर उजड़ गया। हत्या के 48 घंटे बाद कानपुर में शुभम का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले शव दरवाजे पर रखा गया तो पत्नी चीख पड़ीं। पत्नी 2 दिन पति की शर्ट पहने रही। वह शर्ट उतारी ही नहीं। शव यात्रा उठी तो उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। कहती रही, मुझे गोली क्यों नहीं मारी। अब मैं किसके लिए जिंदा रहूं। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO में देखिए ऐशन्या का दर्द…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर