पहलगाम हमले के दौरान जिप लाइन करने वाले शख्स ने बताया, उनकी आंखों के सामने आतंकियों ने कैसे मचाया कत्लेआम?

पहलगाम हमले के दौरान जिप लाइन करने वाले शख्स ने बताया, उनकी आंखों के सामने आतंकियों ने कैसे मचाया कत्लेआम?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kashmir Terror Attack:</strong> पहलगाम के दर्दनाक आतंकी हमले के दौरान जिप लाइनिंग कर रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने जो कहा, महसूस किया, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वायरल वीडियो में देखा गया शख्स गुजरात का अहमदाबाद निवासी पर्यटक ऋषि भट्ट है. हमले के समय ऋषि जिप लाइन पर थे, तभी अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एएनआई को दिए बयान में ऋषि ने बताया, &ldquo;जब मैं जिप लाइन पर था तभी फायरिंग शुरू हो गई. पहले 20 सेकंड तक मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. फिर अचानक देखा कि नीचे लोग मारे जा रहे हैं. मैंने अपनी आंखों के सामने 5-6 लोगों को गोली लगते देखा.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फायरिंग होते ही हम छुप गए- ऋषि</strong><br />उन्होंने आगे कहा, &ldquo;मेरे आगे जिप लाइन पर दो परिवार थे, जिनके पुरुषों से पहले धर्म पूछा गया और फिर उन्हें गोली मार दी गई. ये सब कुछ मेरी पत्नी और बेटे के सामने हुआ. मेरी पत्नी और बेटा चिल्ला रहे थे. मैंने फौरन बेल्ट खोलकर छलांग लगाई, दोनों को पकड़ा और दौड़ पड़ा. थोड़ी दूर पर एक गड्ढेनुमा जगह में लोग छुपे हुए थे, जहां से कोई आसानी से दिखता नहीं था. हम भी वहीं छुप गए.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऋषि ने बताया, ‘फायरिंग करीब 8-10 मिनट रुकी, तभी हम मुख्य गेट की ओर भागे. लेकिन, तभी फायरिंग दोबारा शुरू हो गई और फिर 4-5 लोग मारे गए. हमारे सामने ही 15-16 पर्यटकों को गोली मारी गई. उन्होंने बताया कि जब वे मुख्य गेट पर पहुंचे, तब तक स्थानीय लोग वहां से जा चुके थे. एक टट्टू चालक ने उनकी मदद की और वहां से निकाला. थोड़ी ही देर में भारतीय सेना मौके पर पहुंच गई और सभी पर्यटकों को सुरक्षा कवच दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारतीय सेना ने हमें पूरी सुरक्षा दी- ऋषि</strong><br />ऋषि ने सेना की त्वरित कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा, &ldquo;भारतीय सेना ने 20-25 मिनट में पूरा <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> कवर कर लिया. उन्होंने हमें पूरी सुरक्षा दी. हमें सेना की मौजूदगी से बहुत सुकून मिला. मैं भारतीय सेना का दिल से आभारी हूं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, ऋषि ने जिप लाइन ऑपरेटर को लेकर शक भी जाहिर किया. उन्होंने कहा, &ldquo;मुझसे पहले 9 लोग जिप लाइन कर चुके थे, लेकिन तब उसने कुछ नहीं कहा. जैसे ही मैं स्लाइड कर रहा था, उसने अल्लाहु अकबर तीन बार कहा और फिर फायरिंग शुरू हो गई. इसलिए मुझे उस शख्स पर शक है. वह दिखने में आम कश्मीरी जैसा लग रहा था.&rdquo; ऋषि ने यह भी बताया कि मुख्य जगह पर सेना मौजूद नहीं थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और तीन सुरक्षा गार्ड जरूर थे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kashmir Terror Attack:</strong> पहलगाम के दर्दनाक आतंकी हमले के दौरान जिप लाइनिंग कर रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने जो कहा, महसूस किया, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वायरल वीडियो में देखा गया शख्स गुजरात का अहमदाबाद निवासी पर्यटक ऋषि भट्ट है. हमले के समय ऋषि जिप लाइन पर थे, तभी अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एएनआई को दिए बयान में ऋषि ने बताया, &ldquo;जब मैं जिप लाइन पर था तभी फायरिंग शुरू हो गई. पहले 20 सेकंड तक मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. फिर अचानक देखा कि नीचे लोग मारे जा रहे हैं. मैंने अपनी आंखों के सामने 5-6 लोगों को गोली लगते देखा.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फायरिंग होते ही हम छुप गए- ऋषि</strong><br />उन्होंने आगे कहा, &ldquo;मेरे आगे जिप लाइन पर दो परिवार थे, जिनके पुरुषों से पहले धर्म पूछा गया और फिर उन्हें गोली मार दी गई. ये सब कुछ मेरी पत्नी और बेटे के सामने हुआ. मेरी पत्नी और बेटा चिल्ला रहे थे. मैंने फौरन बेल्ट खोलकर छलांग लगाई, दोनों को पकड़ा और दौड़ पड़ा. थोड़ी दूर पर एक गड्ढेनुमा जगह में लोग छुपे हुए थे, जहां से कोई आसानी से दिखता नहीं था. हम भी वहीं छुप गए.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऋषि ने बताया, ‘फायरिंग करीब 8-10 मिनट रुकी, तभी हम मुख्य गेट की ओर भागे. लेकिन, तभी फायरिंग दोबारा शुरू हो गई और फिर 4-5 लोग मारे गए. हमारे सामने ही 15-16 पर्यटकों को गोली मारी गई. उन्होंने बताया कि जब वे मुख्य गेट पर पहुंचे, तब तक स्थानीय लोग वहां से जा चुके थे. एक टट्टू चालक ने उनकी मदद की और वहां से निकाला. थोड़ी ही देर में भारतीय सेना मौके पर पहुंच गई और सभी पर्यटकों को सुरक्षा कवच दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारतीय सेना ने हमें पूरी सुरक्षा दी- ऋषि</strong><br />ऋषि ने सेना की त्वरित कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा, &ldquo;भारतीय सेना ने 20-25 मिनट में पूरा <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> कवर कर लिया. उन्होंने हमें पूरी सुरक्षा दी. हमें सेना की मौजूदगी से बहुत सुकून मिला. मैं भारतीय सेना का दिल से आभारी हूं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, ऋषि ने जिप लाइन ऑपरेटर को लेकर शक भी जाहिर किया. उन्होंने कहा, &ldquo;मुझसे पहले 9 लोग जिप लाइन कर चुके थे, लेकिन तब उसने कुछ नहीं कहा. जैसे ही मैं स्लाइड कर रहा था, उसने अल्लाहु अकबर तीन बार कहा और फिर फायरिंग शुरू हो गई. इसलिए मुझे उस शख्स पर शक है. वह दिखने में आम कश्मीरी जैसा लग रहा था.&rdquo; ऋषि ने यह भी बताया कि मुख्य जगह पर सेना मौजूद नहीं थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और तीन सुरक्षा गार्ड जरूर थे.</p>  गुजरात रायबरेली-अमेठी को लेकर कांग्रेस ने बदली रणनीति, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, जानें- प्लान