<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghulam Ahmad Mir On Pahalgam Terror Attack:</strong> कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर लोग बदले की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उस पर एक्शन जरूर होना चाहिए लेकिन उस एक्शन का मकसद देश में अमन ही होना चाहिए. मीर ने ये भी कहा कि हमें आतंकवादियों के जाल में फंसकर देश को नहीं बांटना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर ने कहा, आजतक ऐसा नहीं हुआ, ये असाधारण घटना है, जो पहलगाम में सुरक्षित इलाके में किसी सरकारी तंत्र की मौजूदगी नहीं होना और वहां ये घटना घट गई. <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में रिहायशी इलाका तो है नहीं वहां तो पर्यटक ही जाते हैं. वहां होटल वाले, मजूदर वगैराह ही होते हैं. वहां पूछ कर मार दिया जाना पहली बार देखा है और इसी वजह से पूरा कश्मीर और हिंदुस्तान शांति की अपील कर रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi: Congress MLA Ghulam Ahmad Mir says, “This kind of incident has never happened before which is why it’s being seen as an extraordinary event. The attack took place in Pahalgam, a highly secure area, and notably, there’s no presence of any official government machinery in… <a href=”https://t.co/FVDxBUiEoJ”>pic.twitter.com/FVDxBUiEoJ</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1915357796587233371?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आतंकवादियों के जाल में नहीं फंसना'</strong><br />घटना के पीछे आतंकवादियों की क्या मंशा थी, देश को उस जाल में नहीं फंसना चाहिए, क्योंकि वह हैं तो उग्रवादी और हत्यारे ही. इसके बाद में देश को बांटने का काम करें, मुझे नहीं लगता कि देश को उसमें फंसना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कश्मीर में अमन चैन पैदा हो'</strong><br />कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, “कार्रवाई कोई भी हो उसका अंजाम यही होना चाहिए कि देश में अमन कैसे पैदा हो. जम्मू कश्मीर देश का हिस्सा है वहां अमन चैन कैसे हो, अमन, तरक्की रोजगार पैदा हो यही सभी की इच्छा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चुनाव के लिए नहीं होनी चाहिए कार्रवाई'</strong><br />हम सियासत करें चुनावों को देखते हुए कदम उठाएं और दो-तीन चुनाव फिर चुनाव जीत जाएं, चुनाव तो जीते और हारे जाते ही हैं लेकिन देश में सुरक्षा, अमन और चैन कैसे आए उसके बारे में सोचना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghulam Ahmad Mir On Pahalgam Terror Attack:</strong> कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर लोग बदले की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उस पर एक्शन जरूर होना चाहिए लेकिन उस एक्शन का मकसद देश में अमन ही होना चाहिए. मीर ने ये भी कहा कि हमें आतंकवादियों के जाल में फंसकर देश को नहीं बांटना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर ने कहा, आजतक ऐसा नहीं हुआ, ये असाधारण घटना है, जो पहलगाम में सुरक्षित इलाके में किसी सरकारी तंत्र की मौजूदगी नहीं होना और वहां ये घटना घट गई. <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में रिहायशी इलाका तो है नहीं वहां तो पर्यटक ही जाते हैं. वहां होटल वाले, मजूदर वगैराह ही होते हैं. वहां पूछ कर मार दिया जाना पहली बार देखा है और इसी वजह से पूरा कश्मीर और हिंदुस्तान शांति की अपील कर रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi: Congress MLA Ghulam Ahmad Mir says, “This kind of incident has never happened before which is why it’s being seen as an extraordinary event. The attack took place in Pahalgam, a highly secure area, and notably, there’s no presence of any official government machinery in… <a href=”https://t.co/FVDxBUiEoJ”>pic.twitter.com/FVDxBUiEoJ</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1915357796587233371?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आतंकवादियों के जाल में नहीं फंसना'</strong><br />घटना के पीछे आतंकवादियों की क्या मंशा थी, देश को उस जाल में नहीं फंसना चाहिए, क्योंकि वह हैं तो उग्रवादी और हत्यारे ही. इसके बाद में देश को बांटने का काम करें, मुझे नहीं लगता कि देश को उसमें फंसना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कश्मीर में अमन चैन पैदा हो'</strong><br />कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, “कार्रवाई कोई भी हो उसका अंजाम यही होना चाहिए कि देश में अमन कैसे पैदा हो. जम्मू कश्मीर देश का हिस्सा है वहां अमन चैन कैसे हो, अमन, तरक्की रोजगार पैदा हो यही सभी की इच्छा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चुनाव के लिए नहीं होनी चाहिए कार्रवाई'</strong><br />हम सियासत करें चुनावों को देखते हुए कदम उठाएं और दो-तीन चुनाव फिर चुनाव जीत जाएं, चुनाव तो जीते और हारे जाते ही हैं लेकिन देश में सुरक्षा, अमन और चैन कैसे आए उसके बारे में सोचना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> जम्मू और कश्मीर पहलगाम आंतकी हमला विरोध: वाराणसी में लोगों ने फूंके पूतले, गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान, बोले- ‘आतंकवादियों के जाल में…’
