<p style=”text-align: justify;”><strong>Mukhtar Ansari Death Anniversary:</strong> मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पिछले साल (28 मार्च 2024) को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल के अंदर हार्ट अटैक आने के कारण हुई थी, वहीं उनकी मौत के बाद पहली बरसी रमजान महीने में शुक्रवार को मनाई गई. इसको लेकर आज मोहम्मदाबाद की मस्जिदों में सुबह से ही कुरान खानी का सिलसिला चला. वहीं मुख्तार अंसारी की पहली बरसी को लेकर उनके पैतृक आवास फाटक पर उनके चाहने वाले अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी की तरफ से शुक्रवार 28 मार्च शाम को सामूहिक इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, विधायक सोहेब और मन्नू अंसारी के साथ ही अन्य कई लोग शामिल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/28/e36714a041f329c06fc47cd4668c8c4f1743181911731898_original.jpg” alt=”अफजाल अंसारी ने दी इफ्तार पार्टी” />
<figcaption>अफजाल अंसारी ने दी इफ्तार पार्टी</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ी फातिहा</strong><br />इफ्तार पार्टी के बाद मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोएब अंसारी मंसूर अंसारी ने यूसुफपुर काली बाग कब्रिस्तान पहुंचकर मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ा और कब्र पर फूलों की माला भी चढ़ाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन</strong><br />आपको बता दें कि पिछले साल 28 मार्च को बांदा जेल में ही मुख्तार अंसारी की मृत्यु हुई थी. मुख्तार अंसारी ही उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट पांच बार विधायक चुने गए थे. मुख्तार अंसारी ने साल 1996 में बहुजन समाज पार्टी की टिकत से पहला चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2002, 2007, 2012 और 2017 में लगातार मऊ सीट विधायक चुने गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्तार अंसारी की मौत को 1 साल पूरा होने पर उनके बरसी के अवसर पर पूरा प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड में रहा. मोहम्मदाबाद में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ ,कोतवाल सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी काली बाग कब्रिस्तान सांसद आवास और यूसुफपुर बाजार में पूरे दिन गस्त करती रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-residential-properties-prices-increased-in-yamuna-authority-area-before-noida-airport-ann-2914280″><strong>यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आशियना बनाना हुआ मंहगा, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के 25% तक बढ़े दाम</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mukhtar Ansari Death Anniversary:</strong> मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पिछले साल (28 मार्च 2024) को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल के अंदर हार्ट अटैक आने के कारण हुई थी, वहीं उनकी मौत के बाद पहली बरसी रमजान महीने में शुक्रवार को मनाई गई. इसको लेकर आज मोहम्मदाबाद की मस्जिदों में सुबह से ही कुरान खानी का सिलसिला चला. वहीं मुख्तार अंसारी की पहली बरसी को लेकर उनके पैतृक आवास फाटक पर उनके चाहने वाले अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी की तरफ से शुक्रवार 28 मार्च शाम को सामूहिक इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, विधायक सोहेब और मन्नू अंसारी के साथ ही अन्य कई लोग शामिल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/28/e36714a041f329c06fc47cd4668c8c4f1743181911731898_original.jpg” alt=”अफजाल अंसारी ने दी इफ्तार पार्टी” />
<figcaption>अफजाल अंसारी ने दी इफ्तार पार्टी</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ी फातिहा</strong><br />इफ्तार पार्टी के बाद मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोएब अंसारी मंसूर अंसारी ने यूसुफपुर काली बाग कब्रिस्तान पहुंचकर मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ा और कब्र पर फूलों की माला भी चढ़ाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन</strong><br />आपको बता दें कि पिछले साल 28 मार्च को बांदा जेल में ही मुख्तार अंसारी की मृत्यु हुई थी. मुख्तार अंसारी ही उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट पांच बार विधायक चुने गए थे. मुख्तार अंसारी ने साल 1996 में बहुजन समाज पार्टी की टिकत से पहला चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2002, 2007, 2012 और 2017 में लगातार मऊ सीट विधायक चुने गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्तार अंसारी की मौत को 1 साल पूरा होने पर उनके बरसी के अवसर पर पूरा प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड में रहा. मोहम्मदाबाद में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ ,कोतवाल सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी काली बाग कब्रिस्तान सांसद आवास और यूसुफपुर बाजार में पूरे दिन गस्त करती रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-residential-properties-prices-increased-in-yamuna-authority-area-before-noida-airport-ann-2914280″><strong>यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आशियना बनाना हुआ मंहगा, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के 25% तक बढ़े दाम</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Maharashtra: दिवंगत बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजीन सिद्दीकी पहुंचीं कोर्ट, ‘शहर के सबसे…’
पहली बरसी पर मुख्तार की कब्र पर पढ़ी गई फातिहा, गाजीपुर में अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन
