<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति जारी है. वहीं जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों से पाकिस्तानी हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं. पंजाब सरकार ने कहा है कि उन लोगों को पंजाब सरकार की ओर से अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका पूरी तरह से मुफ्त इलाज किया जा रहा है. पंजाब सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि घायलों की देखभाल में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और उनका समुचित इलाज सरकार की ओर से नि:शुल्क किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से बताया कि अमृतसर के सरकारी अस्पताल में इलाजरत सभी घायल नागरिकों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी हमले में घायल हुए हर इंसान का पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद पंजाब सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का फैसला लिया. अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें समय पर जरूरी इलाज मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घरों में ही रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें- धालीवाल</strong><br />इससे पहले भी आम आदमी पार्टी पंजाब ने पोस्ट कर जानकारी दी कि सीमा क्षेत्र के अमृतसर साहिब में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार लोगों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर प्रयासरत है. इस दौरान उन्होंने पूंछ हमले में घायल लोगों की स्थिति की जानकारी ली और लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी और हमलों में कई नागरिक घायल हुए थे. इनमें से कई को पंजाब के अमृतसर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति जारी है. वहीं जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों से पाकिस्तानी हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं. पंजाब सरकार ने कहा है कि उन लोगों को पंजाब सरकार की ओर से अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका पूरी तरह से मुफ्त इलाज किया जा रहा है. पंजाब सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि घायलों की देखभाल में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और उनका समुचित इलाज सरकार की ओर से नि:शुल्क किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से बताया कि अमृतसर के सरकारी अस्पताल में इलाजरत सभी घायल नागरिकों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी हमले में घायल हुए हर इंसान का पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद पंजाब सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का फैसला लिया. अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें समय पर जरूरी इलाज मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घरों में ही रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें- धालीवाल</strong><br />इससे पहले भी आम आदमी पार्टी पंजाब ने पोस्ट कर जानकारी दी कि सीमा क्षेत्र के अमृतसर साहिब में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार लोगों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर प्रयासरत है. इस दौरान उन्होंने पूंछ हमले में घायल लोगों की स्थिति की जानकारी ली और लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी और हमलों में कई नागरिक घायल हुए थे. इनमें से कई को पंजाब के अमृतसर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.</p> पंजाब ‘विकसित भारत की बुनियाद एजुकेशन से बनेगी’, CM योगी ने शिक्षा पर रखे अपने विचार
पाक हमले के घायलों के लिए आगे आई पंजाब सरकार, मंत्री कुलदीप धालीवाल ने किया ये ऐलान
