पानीपत में घर में जमकर चले गंडासी तलवार:2 युवकों ने मकान मालिक पर किया हमला, शोर मचाने पर फरार

पानीपत में घर में जमकर चले गंडासी तलवार:2 युवकों ने मकान मालिक पर किया हमला, शोर मचाने पर फरार

हरियाणा के पानीपत जिले के थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर में कुछ युवक एक मकान में तलवार व गंडासी लेकर घुसे। मकान मालिक के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे़ हुए। थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। देर रात में पीटा घर का दरवाजा गांव डाहर निवासी रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को 2:18 पर में घर में सोया हुआ था। मेरे फोन पर रविंद्र पुत्र रोहताश ने कई बार फोन किया, परंतु मैंने उसका फोन नहीं उठाया, तो वह बार-बार फोन करता रहा। थक कर मैंने उसका फोन उठा लिया। उसने कड़क लहजे में पूछा कहां है तू, मैंने कहा मैं अपने घर पर हूं। इसके 5 मिनट बाद वे हमारा दरवाजा पीटने लगे। हादसे में कटी दो उंगलियां मैंने दरवाजा खोला तो सामने रमन के साथ पंडित का लड़का निक्का तीन अन्य गंडासी व तलवार लिए हुए खड़े थे। मैंने डर के मारे दरवाजा बंद करना चाहा, तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। मैंने हाथ आगे कर दिया और शोर मचाया, तो परिवार के सदस्य उठ गए। परिवार के सदस्यों को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से भाग गए। हादसे में मेरी दो उंगलियां कट गई। मैंने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर के थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोषियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा के पानीपत जिले के थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर में कुछ युवक एक मकान में तलवार व गंडासी लेकर घुसे। मकान मालिक के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे़ हुए। थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। देर रात में पीटा घर का दरवाजा गांव डाहर निवासी रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को 2:18 पर में घर में सोया हुआ था। मेरे फोन पर रविंद्र पुत्र रोहताश ने कई बार फोन किया, परंतु मैंने उसका फोन नहीं उठाया, तो वह बार-बार फोन करता रहा। थक कर मैंने उसका फोन उठा लिया। उसने कड़क लहजे में पूछा कहां है तू, मैंने कहा मैं अपने घर पर हूं। इसके 5 मिनट बाद वे हमारा दरवाजा पीटने लगे। हादसे में कटी दो उंगलियां मैंने दरवाजा खोला तो सामने रमन के साथ पंडित का लड़का निक्का तीन अन्य गंडासी व तलवार लिए हुए खड़े थे। मैंने डर के मारे दरवाजा बंद करना चाहा, तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। मैंने हाथ आगे कर दिया और शोर मचाया, तो परिवार के सदस्य उठ गए। परिवार के सदस्यों को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से भाग गए। हादसे में मेरी दो उंगलियां कट गई। मैंने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर के थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोषियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर