पानीपत शहर में जीटी रोड नेशनल हाईवे 44 पर पीवीआर मॉल के पास एक जिम ट्रेनर से चार बदमाशों ने दिनदहाड़े 20 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया था, उसने राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। जिसके बाद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत घटना के एक दिन बाद पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक ने लूटा कैश, तीन बैकअप में खड़े थे बदमाश सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह जसबीर कॉलोनी नूरवाला का रहने वाला है। वह पेशे से जिम ट्रेनर है। वह अपनी बाइक लेने के लिए साहिब मोटर्स पर जा रहा था। 1 फरवरी की शाम करीब 4:17 बजे की बात है। जब वह पीवीआर मॉल के सामने लोहे की ग्रिल क्रॉस कर रहा था तो वह उसकी एक युवक ने जेब काट ली। जिसका उसे पता लग गया। वह उसका पीछा करने ही लगा था, इसी दौरान वहां तीन युवक आ गए। जिन्होंने बात पूछने के बहाने उसे रोक लिया। उसका हाथ पकड़ लिया। वह उनसे छुट कर फिर उक्त युवक की ओर भागा। वह एक ऑटो में सवार हो चुका था। उसे ऑटो में जाकर पकड़ा। उसने आस-पास लोगों ने मदद मांगी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद वे तीन युवक फिर वहां आए और उन्होंने युवक को छुड़वाया और चारों वहां से फरार हो गए। बदमाश उसकी जेब से 20 हजार रुपए कैश ले गए। पानीपत शहर में जीटी रोड नेशनल हाईवे 44 पर पीवीआर मॉल के पास एक जिम ट्रेनर से चार बदमाशों ने दिनदहाड़े 20 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया था, उसने राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। जिसके बाद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत घटना के एक दिन बाद पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक ने लूटा कैश, तीन बैकअप में खड़े थे बदमाश सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह जसबीर कॉलोनी नूरवाला का रहने वाला है। वह पेशे से जिम ट्रेनर है। वह अपनी बाइक लेने के लिए साहिब मोटर्स पर जा रहा था। 1 फरवरी की शाम करीब 4:17 बजे की बात है। जब वह पीवीआर मॉल के सामने लोहे की ग्रिल क्रॉस कर रहा था तो वह उसकी एक युवक ने जेब काट ली। जिसका उसे पता लग गया। वह उसका पीछा करने ही लगा था, इसी दौरान वहां तीन युवक आ गए। जिन्होंने बात पूछने के बहाने उसे रोक लिया। उसका हाथ पकड़ लिया। वह उनसे छुट कर फिर उक्त युवक की ओर भागा। वह एक ऑटो में सवार हो चुका था। उसे ऑटो में जाकर पकड़ा। उसने आस-पास लोगों ने मदद मांगी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद वे तीन युवक फिर वहां आए और उन्होंने युवक को छुड़वाया और चारों वहां से फरार हो गए। बदमाश उसकी जेब से 20 हजार रुपए कैश ले गए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में प्रॉपर्टी हथियाने के लिए कत्ल:पत्नी-बेटी ने रची साजिश, फौजी बेटे के दोस्तों की मदद ली, लोहे के पाइप-रॉड से सिर कुचला
हरियाणा में प्रॉपर्टी हथियाने के लिए कत्ल:पत्नी-बेटी ने रची साजिश, फौजी बेटे के दोस्तों की मदद ली, लोहे के पाइप-रॉड से सिर कुचला हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेश, सुरेश और सुनील तीनों निवासी बीरण भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को बापोड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी और बेटी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि संपत्ति के लालच में बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई है। खेत में जानवरों को रोटी खिलाने गया था
CIA-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि बीरण गांव निवासी एक वृद्ध महिला सुरता देवी ने तोशाम पुलिस को शिकायत दी थी कि 4 जून को उनका बेटा महेंद्र कुमार खेत में जानवरों को दाना और रोटी खिलाने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि कुछ देर में उन्हें महेंद्र के ताऊ के लड़के रामकुमार ने बताया कि महेंद्र की हत्या हो गई है। खेत में भीड़ जमा थी। वहां पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महेंद्र की हत्या लोहे के पाइप और रॉड से मारकर की गई है। बुरी तरह कुचला महेंद्र का सिर
महेंद्र के सिर फट गया था। आरोपियों ने उसके सिर को बुरी तरह कुचल दिया था। उसकी हत्या के शक में पुलिस ने महेंद्र की पत्नी रानी देवी और छोटी बेटी मनीषा को हिसार के आजाद नगर से हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की वजह बताई। रानी देवी ने बताया कि उसके पति से उसकी बनती नहीं थी, इसलिए वह उसे छोड़ कर बेरी गांव में अपनी बेटी मनीषा के साथ रहती थी। वह चाहती थी कि उसका पति महेंद्र अपनी जायदाद उसके नाम पर कर दे, लेकिन महेंद्र ऐसा करने को तैयार नहीं था। पत्नी और बेटी ने बनाई हत्या की योजना
इसके बाद मनीषा ने अपने भाई सुमित के जानने वाले तीनों आरोपी नरेश, सुरेश और सुनील को स्थिति के बारे में बताया और मां रानी देवी के साथ पिता महेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जब महेंद्र खेत में गया, तब उसे अकेला पाकर आरोपियों ने उसके सिर पर वार कर उसे मार डाला। तीनों आरोपियों ने भी पुलिस पूछताछ में मान लिया है कि उन्होंने रानी और मनीषा के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए 2 पाइप और 2 मोबाइल फोन आरोपियों के बरामद किए हैं। सुरता देवी के मुताबिक, महेंद्र के 3 बच्चे हैं। बड़ी बेटी सविता की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी मनीषा अपनी मां के साथ रहती थी। वहीं, उसका इकलौता बेटा सुमित हाल ही में आर्मी में भर्ती हुआ है। आरोपी सुमित के दोस्त हैं, लेकिन अब तक इस मामले में सुमित का कोई रोल सामने नहीं आया है।
भिवानी में 3 गेस्ट हाउस में वेश्यावृति का भंडाफोड़:5 युवतियां-5 युवक संदिग्ध हालत में मिले; पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेज किया सौदा
भिवानी में 3 गेस्ट हाउस में वेश्यावृति का भंडाफोड़:5 युवतियां-5 युवक संदिग्ध हालत में मिले; पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेज किया सौदा हरियाणा के भिवानी में नागरिक अस्पताल के सामने पुलिस ने गुरुवार को 3 गेस्ट हाउसों पर रेड की। इनमें वेश्यावृत्ति के अड्डे चलाए जा रहे थे। गेस्ट हाउस में तलाशी के दौरान 5 युवती और 5 युवकों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने जून महीने में भी शहर के 8 गेस्ट हाउस पर रेड की गई थी। जानकारी के अनुसार भिवानी के नागरिक अस्पताल के सामने लाटरी मार्केट स्थित तीन गेस्ट हाउस पर शाम को पांच बजे भारी पुलिस बल व महिला पुलिस टीम ने छापेमारी की। डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में की गई रेड के दौरान 5 युवक व 5 युवती आपत्तिजनक हालत में मिली है। पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हुई हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि भिवानी नागरिक अस्पताल के सामने लाटरी मार्केट स्थित गेस्ट हाउसों पर वेश्यावृत्ति का अनैतिक कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस पर भेजे। इस दौरान जैसे ही काउंटर पर बैठे गेस्ट हाउस स्टाफ से लड़कियों के बारे में सौदा तय हुआ और उसने निशान लगे नोट उन्हें थमाए तो पुलिस टीम ने तीनों गेस्ट हाउस में रेड की। वहां 5 युवती व युवक-युवती के जोड़े मिले। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अभी की जा रही है।
सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं
सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं हरियाणा के सोनीपत में एक चिनाई मिस्त्री की पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई की। गाली गलौज देने से टोकने पर उस पर लाठी से वार किए ही गए, साथ में सिर व पेट में चाकू भी घोंप दिया। उसके गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है। गांव निजामपुर के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। शाम को साढ़े 8 बजे अपने ताऊ ओमप्रकास के लड़के अनिल के पास उसके घऱ पर गया हुआ था। अनिल का पडोसी गली में अपने मकान के सामने खड़ा होकर शराब के नशे में हमारे परिवार को गालियां दे रहा था। बाद में जब वह अनिल के घर से अपने घर जा रहा था ओर कुलदीप के मकान के सामने पहुंचा तो कुलदीप ने उसे गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। एक ने घोंपा चाकू,दूसरे ने डंडे से पीटा संदीप ने बताया कि जब उसने कुलदीप से गालियां देने का कारण पूछा तो उसने अपने परिवार को आवाज लगाई कि आज संदीप व उसके परिवार को मजा चखाते हैं। इतने में रवीन्द्र (बीन्द्र) अपने हाथ में लाठी लेकर, पवन व अमन वहां पर आ गए। इन सभी ने उसका रास्ता रोक कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुलदीप ने उस पर चाकु से वार किया। चाकू उसके सिर व पेट में घोंप दिया। रविन्द्र (बीन्द्र) ने लाठी से चोटें मारी। पवन व अमन ने उसे लात और मुक्के मारे। परिवार के लोगों को देख हुए फरार उसने बताया कि उसने बचाव बचाव की आवाज लगाई तो भाई अनिल व हमारे परिवार के लोग वहां आने लगे। इसके कुलदीप व उसके परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर हथियारों समेत वहां से चले गए। इसके बाद उसे परिजनों ने गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टर ने उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस थाना बरौदा के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात को सवा 10 बजे अस्पताल से सूचना मिली थी कि संदीप निवासी निजामपुर लड़ाई झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। गैर समय होने के कारण वह रात को मौके पर नहीं जा सके। इसके बाद सुबह अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि संदीप को BPS खानपुर कलां रेफर किया गया है। पुलिस ने वहां संदीप के बयान दर्ज किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),126(2),118(1),351(2),110,3(5) में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।