पानीपत में प्रेमी के साथ घर में घुसी भाभी:देवर ने विरोध किया तो चाकू घोंपा, परिवार पर भी हमला; पति की हो चुकी मौत

पानीपत में प्रेमी के साथ घर में घुसी भाभी:देवर ने विरोध किया तो चाकू घोंपा, परिवार पर भी हमला; पति की हो चुकी मौत

हरियाणा के पानीपत जिले के राणा माजरा गांव में भाभी के अवैध संबंधों का विरोध करना महंगा पड़ गया। भाभी अपने प्रेमी के साथ घर में घुस गई। इन दोनों के साथ कुछ और साथी भी थे। सभी ने परिवार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर देवर के सीने में चाकू घोंप दिया। कई लोगों को घायल करने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में सभी को सिविल अस्पताल लाया गया। यहां देवर की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बार-बार परिवार वाले करते थे विरोध सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवेज ने बताया कि वह गांव राणा माजरा का रहने वाला है। उसके चाचा तासीम की मौत 2018 में हो गई थी। जिनकी पत्नी आसमा(35) है, जोकि चार बच्चों की मां है। आसमा व दूसरे चाचा चाचा बिलाल और परिवार के अन्य सदस्य घर की एक ही चार दीवारी में रहते हैं। चाचा की मौत के बाद चाची आसमा के अवैध संबंध इस्तीकार के साथ हैं। परिवार वालों ने आसमा को इस्तीकार से दूर रहने के बारे में बार-बार समझाया था। इसी बात को लेकर चाची, बिलाल समेत सभी से रंजिश रखती थी। इसी के चलते 18 जनवरी की रात करीब 8 बजे चाची आसमा घर में आई और चाचा बिलाल व अन्य परिवार वालों के साथ कहासुनी करने लगी थी। आसमा ने षडयंत्र के तहत इस्तीकार, इतजार, शाकिर, शाबिर, मसिउला व समयदीन को घर में लेकर घुसी थी। इसके बाद समयदीन ने ललकार कर कहा आज बिलाल व उसके परिवार को जान से मार दो। छाती में दिल के पास मारा चाकू इतना कहते ही समयदीन ने चाचा बिलाल को अपनी बाहों में जकड़ लिया और इस्तकार ने मेरे चाचा बिलाल की छाती में दिल के पास अपने दाहिने हाथ में लिए हुए चाकू से मार कर दिया। इसके बाद इंतजार ने अपने हाथ में लिए हुए भाला से उसके चाचा के बाए हाथ पर वार किया और तुरंत बाद शाकिर ने बिलाल के बाए हाथ पर भाले से वार किया। हथियारों से हमला करने के अलावा आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हरियाणा के पानीपत जिले के राणा माजरा गांव में भाभी के अवैध संबंधों का विरोध करना महंगा पड़ गया। भाभी अपने प्रेमी के साथ घर में घुस गई। इन दोनों के साथ कुछ और साथी भी थे। सभी ने परिवार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर देवर के सीने में चाकू घोंप दिया। कई लोगों को घायल करने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में सभी को सिविल अस्पताल लाया गया। यहां देवर की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बार-बार परिवार वाले करते थे विरोध सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवेज ने बताया कि वह गांव राणा माजरा का रहने वाला है। उसके चाचा तासीम की मौत 2018 में हो गई थी। जिनकी पत्नी आसमा(35) है, जोकि चार बच्चों की मां है। आसमा व दूसरे चाचा चाचा बिलाल और परिवार के अन्य सदस्य घर की एक ही चार दीवारी में रहते हैं। चाचा की मौत के बाद चाची आसमा के अवैध संबंध इस्तीकार के साथ हैं। परिवार वालों ने आसमा को इस्तीकार से दूर रहने के बारे में बार-बार समझाया था। इसी बात को लेकर चाची, बिलाल समेत सभी से रंजिश रखती थी। इसी के चलते 18 जनवरी की रात करीब 8 बजे चाची आसमा घर में आई और चाचा बिलाल व अन्य परिवार वालों के साथ कहासुनी करने लगी थी। आसमा ने षडयंत्र के तहत इस्तीकार, इतजार, शाकिर, शाबिर, मसिउला व समयदीन को घर में लेकर घुसी थी। इसके बाद समयदीन ने ललकार कर कहा आज बिलाल व उसके परिवार को जान से मार दो। छाती में दिल के पास मारा चाकू इतना कहते ही समयदीन ने चाचा बिलाल को अपनी बाहों में जकड़ लिया और इस्तकार ने मेरे चाचा बिलाल की छाती में दिल के पास अपने दाहिने हाथ में लिए हुए चाकू से मार कर दिया। इसके बाद इंतजार ने अपने हाथ में लिए हुए भाला से उसके चाचा के बाए हाथ पर वार किया और तुरंत बाद शाकिर ने बिलाल के बाए हाथ पर भाले से वार किया। हथियारों से हमला करने के अलावा आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर