पानीपत में फाइनेंस पार्टनर के पिता का गनपॉइंट पर किडनैप:खेत में लेजाकर डंडों से पीटा, हाथ-पैर तोड़े; बेहोश हुआ तो मरा समझकर छोड़ गए

पानीपत में फाइनेंस पार्टनर के पिता का गनपॉइंट पर किडनैप:खेत में लेजाकर डंडों से पीटा, हाथ-पैर तोड़े; बेहोश हुआ तो मरा समझकर छोड़ गए

हरियाणा के पानीपत में फाइनेंस का कारोबार करने वाले दो पार्टनरों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 6 लाख रुपए के लेन-देन पर एक ने दूसरे के पिता का गन पॉइंट पर किडनैप कर लिया और डंडों से पिटाई कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। पार्टनर के पिता को मरा हुआ समझकर आरोपी उसके हाथ से सोने की अंगूठी और जेब से कैश निकालकर फरार हो गया। हालांकि, एक दिन के उपचार के बाद अस्पताल में होश आने पर पिता ने पूरी कहानी बता दी। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस को शिकायत में बताईं ये प्रमुख बातें… गांव के युवक के साथ काम शुरू किया, 6 महीने में बंद
यह मामला पानीपत के इसराना उपमंडल का है। इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया है कि वह बांध गांव का रहने वाला है। उसका मुख्य काम खेती है। अमित ने पुलिस को बताया है कि करीब 3-4 साल पहले उसने गांव के ही रहने वाले विकास उर्फ भिक्कू के भाई अमित के साथ मिलकर फाइनेंस का काम शुरू किया था। कारोबार पानीपत में डाला था, जोकि करीब 6 माह ही ठीक चला। इसके बाद उन्होंने काम बंद कर दिया था। जब काम बंद किया था, तब पार्टनर अमित (विकास का भाई) की तरफ 6 लाख रुपए बकाया थे। ये पैसे उसने नहीं लौटाए। पिता ने पैसे मांगे तो चिढ़ा आरोपी
शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसने अमित से कई बार पैसे मांगे, लेकिन वह हमेशा टालता रहा। इसके बाद पिता सतीश ने भी अमित से रुपए मांगने शुरू किए। इससे अमित चिढ़ गया और उसने रुपए लौटाने से साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, उसने धमकी भी दी कि वह देख लेगा। 8 फरवरी की दोपहर करीब ढाई बजे पिता सतीश गांव चिड़ाना से लाखु बुआना में ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए थे। इसी दौरान विकास अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर पहुंच गया। ट्रैक्टर के आगे अड़ाई बाइक, किया अपहरण
शिकायतकर्ता अमित ने बताया है कि विकास ने पिता के ट्रैक्टर के आगे बाइक अड़ा दी, जिससे ट्रैक्टर रोकना पड़ गया। इसी दौरान विकास और उसके साथी ने पिता ने ट्रैक्टर से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कनपटी पर बंदूक लगाकर उनका अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने ट्रैक्टर वहीं खेत के पास छोड़ दिया। इसके बाद वे पिता को बाइक पर बैठाकर अपने खेत में ले गए। वहां उन्होंने लाठी-डंडों से पिता को खूब पीटा। पीट-पीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए, जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। आरोपियों ने उन्हें मरा हुआ समझकर हाथ से सोने की अंगूठी और 6 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। पिता के हाथ और पैर में कई फ्रैक्चर
अमित के अनुसार, मौके पर कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने पिता सतीश को उठाकर अस्पताल भिजवाया। वहां उनका इलाज चला। इसके एक दिन बाद पिता को होश आया तो उन्होंने अपने साथ घटी घटना की पूरी जानकारी दी। सतीश के हाथ और पैर में कई जगहों पर फ्रैक्चर हैं। अमित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के पानीपत में फाइनेंस का कारोबार करने वाले दो पार्टनरों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 6 लाख रुपए के लेन-देन पर एक ने दूसरे के पिता का गन पॉइंट पर किडनैप कर लिया और डंडों से पिटाई कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। पार्टनर के पिता को मरा हुआ समझकर आरोपी उसके हाथ से सोने की अंगूठी और जेब से कैश निकालकर फरार हो गया। हालांकि, एक दिन के उपचार के बाद अस्पताल में होश आने पर पिता ने पूरी कहानी बता दी। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस को शिकायत में बताईं ये प्रमुख बातें… गांव के युवक के साथ काम शुरू किया, 6 महीने में बंद
यह मामला पानीपत के इसराना उपमंडल का है। इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया है कि वह बांध गांव का रहने वाला है। उसका मुख्य काम खेती है। अमित ने पुलिस को बताया है कि करीब 3-4 साल पहले उसने गांव के ही रहने वाले विकास उर्फ भिक्कू के भाई अमित के साथ मिलकर फाइनेंस का काम शुरू किया था। कारोबार पानीपत में डाला था, जोकि करीब 6 माह ही ठीक चला। इसके बाद उन्होंने काम बंद कर दिया था। जब काम बंद किया था, तब पार्टनर अमित (विकास का भाई) की तरफ 6 लाख रुपए बकाया थे। ये पैसे उसने नहीं लौटाए। पिता ने पैसे मांगे तो चिढ़ा आरोपी
शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसने अमित से कई बार पैसे मांगे, लेकिन वह हमेशा टालता रहा। इसके बाद पिता सतीश ने भी अमित से रुपए मांगने शुरू किए। इससे अमित चिढ़ गया और उसने रुपए लौटाने से साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, उसने धमकी भी दी कि वह देख लेगा। 8 फरवरी की दोपहर करीब ढाई बजे पिता सतीश गांव चिड़ाना से लाखु बुआना में ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए थे। इसी दौरान विकास अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर पहुंच गया। ट्रैक्टर के आगे अड़ाई बाइक, किया अपहरण
शिकायतकर्ता अमित ने बताया है कि विकास ने पिता के ट्रैक्टर के आगे बाइक अड़ा दी, जिससे ट्रैक्टर रोकना पड़ गया। इसी दौरान विकास और उसके साथी ने पिता ने ट्रैक्टर से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कनपटी पर बंदूक लगाकर उनका अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने ट्रैक्टर वहीं खेत के पास छोड़ दिया। इसके बाद वे पिता को बाइक पर बैठाकर अपने खेत में ले गए। वहां उन्होंने लाठी-डंडों से पिता को खूब पीटा। पीट-पीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए, जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। आरोपियों ने उन्हें मरा हुआ समझकर हाथ से सोने की अंगूठी और 6 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। पिता के हाथ और पैर में कई फ्रैक्चर
अमित के अनुसार, मौके पर कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने पिता सतीश को उठाकर अस्पताल भिजवाया। वहां उनका इलाज चला। इसके एक दिन बाद पिता को होश आया तो उन्होंने अपने साथ घटी घटना की पूरी जानकारी दी। सतीश के हाथ और पैर में कई जगहों पर फ्रैक्चर हैं। अमित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर